लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए? | Loan ke liye CIBIL Score kitna hona chahiye?

Loan ke liye CIBIL Score kitna hona chahiye – अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं तो लोन लेने से पहले आपको ये जरूर जान लेना चाहिए के लोन के लिए सिबिल स्कोर कितने होना चाहिए। क्यूंकि कोई भी बैंक खराब सिबिल स्कोर पर लोन नहीं देता। 

ध्यान देने वाली बात ये है के सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर दोनों एक ही चीज हैं. तो आगे पोस्ट में हम इन्ही दोनों को इस्तेमाल करेंगे। तो कृपया कंफ्यूज मत होइएगा।

अगर आप सोच रहे हैं के सिबिल स्कोर इतना महत्वपूर्ण क्यों हैं तो उसका जवाब ये है के जब भी आप कोई इन्शुरन्स, लोन या क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो सबसे पहले आप सिबिल स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री को ही देखा जाता है. सिबिल स्कोर एक बहुत ही बड़ा पैरामीटर है किसी इंसान की क्रेडिट हिस्ट्री को जानने का. सिबिल स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री से ही ये जानने को मिलता है के आपका पुराना वित्तई लें दें कैसा है.

क्रेडिट स्कोर क्या है?

सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर एक 300 से 900 के बीच की संख्या होती है जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाते हैं. इसी से कोई भी बैंक या फाइनेंसियल इंस्टीटूशन ये जान पाता है के अपने जो पहले लोन लिया था उसकी EMI टाइम पर भरी या नहीं, आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर देते हैं या नहीं। 

सभी बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टीटुएशन लोन देने से पहले आपके सिबिल स्कोर को जरूर चेक करते हैं. किसी बैंक या एनबीएफसी से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 होना चाइये। अगर आपका सिबिल 750 है तो आपको आराम से लोन मिल जायगा।

ये सिबिल स्कोर हमेशा बदलता रहता है, ये कभी एक सा नहीं रहता। और ये हर व्यक्ति का भी अलग होता है. ये हर समय घटता और बढ़ता रहता है. जब भी आप कोई फाइनेंस से जुड़ा काम करते हैं ये उसके अनुसार कम या ज्यादा हो जाता है.

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए? – Loan ke liye CIBIL Score kitna hona chahiye?

जैसा की मैंने बताया के सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच तीन अंको की संख्या होती है. जिसमे 300 सबसे कम और 900 सबसे ज्यादा होती है. ये हमेशा 300 से 900 के बीच ही रहती है, ना कभी इससे ज्यादा होती है और ना कभी इससे कम. 

अगर आपका सिबिल स्कोर 300 है तो उसको बहुत खराब सिबिल मन जाता है और आपको किसी भी बैंक से कोई भी लोन और क्रेडिट कार्ड नहीं मिलेगा इतने कम सिबिल स्कोर पर. वहीँ अगर आपका सिबिल 900 है तो वो सबसे अच्छा सिबिल है. वैसे इतना सिबिल बहुत ही कम होता है.

अगर बात करें के लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए तो कम से कम आपका सिबिल स्कोर 750 होना चाइये। तभी आपको लोन और क्रेडिट कार्ड आराम से मिलेगा। इससे कम होने पर आपको मुश्किल होगी लोन लेने के लिए.

लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए? – Loan ke liye Credit Score kitna hona chahiye?

बैंक हमे कई तरह के लोन देता है जैसे – बिज़नेस लोन, पर्सनल लोन, वाहन लोन, गोल्ड लोन, होम लोन. लेकिन जब भी हम बैंक से इनमे से किसी भी तरह का लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक सबसे पहले हमारा क्रेडिट स्कोर चेक करता है. अगर उसको हमरा सिबिल स्कोर सही लगता है तभी हमे लोन दिया जाता है. वहीँ अगर तय सीमा से कम हमारा क्रेडिट स्कोर पाया जाता है तो हमारा लोन लेने का आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है.  

कोई भी लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए। 750 क्रेडिट स्कोर सबसे अच्छा माना जाता है. इससे कम होने पर आपको लोन मिलने में कठिनाई होती है. लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है तो ये आपके लिए बहुत अच्छा है. क्यूंकि 750 से जायदा होने पर आपको लोन आसानी से मिल जाता है.

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं या आपको नहीं पता के क्रेडिट स्कोर खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा, या फिर क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए हमारा कुछ पोस्ट को आप पढ़ सकते हैं. जिनकी सहायता से आपके सारे प्रश्नो के जवाब आपको मिल जायँगे।

Read Also 

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है?

सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा? 

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें?

सिबिल स्कोर कम होने पर क्या करे?

अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो उसमे आपको परेशांन होने की कोई जरूरत नहीं है. अब अपना सिबिल स्कोर आराम से बढ़ा भी सकते हैं. इसके लिए आपको काम करने होंगे। जो की बड़े ही आराम से हो जायँगे। जैसे – अगर अपने कोई लोन ले रखा है तो किश्त सही समय पर भरिये, अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उसका बिल सही समय पर या पहले ही भर दें. बैंक से वित्तीय लें दें जायदा करे. सभी चीजों की ट्रांसक्शन ऑनलाइन करने की कोशिश करें।

कम सिबिल पर लोन कैसे लें?

अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है तो आपको लोन मिलने में कठिनाई होगी। क्यूंकि 750 से कम सिबिल स्कोर पर बैंक आपको लोन नहीं देते है. लेकिन अगर आपको लोन की जरूरत है तो आप NBFC से लोन ले सकते है. ये आपको लोन जल्दी देंगे। 

लेकिन यहाँ से लोन लेने से पहले कुछ बातों का आपको ध्यान रखें होगा। जैसे – यहाँ से लोन आपको कम मिलेगा, लोन वापस करने की अवधि भी थोड़ी कम होती है, और सरकारी बैंक की तुलना में लोन पर ब्याज भी आपको थोड़ा ज्यादा देना होगा।

अगर बैंक लोन नहीं दे रहा तो क्या करें?  

अगर आपका सिबिल स्कोर कम है और आपको बैंक लोन नहीं दे रहा तो आपके पास सबसे अच्छा जरिया है लोन लेने का के आप प्राइवेट बैंक से लोन ले लें. प्राइवेट बैंक से लोन लेने के कई फायदे हैं, पहला के लोन लेने के लिए कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, लोन जल्दी मिल जाता है, आपको जायदा भाग दौड़ करने की भी जरूरत नहीं पड़ती।

सरकारी बैंको के मुकाबले मार्किट में प्राइवेट बैंक और NBFC काफी ज्यादा हैं. तो आपके पास लोन लेने के लिए विकल्प भी काफी ज्यादा हैं.

सिबिल स्कोर को कैसे बढ़ाये?

अगर आपका सिबिल स्कोर किन्ही कारणों से ख़राब हो गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप अपना सिबिल स्कोर खुद ही बढ़ा सकते हो. जो कुछ ही समय में सही भी हो जायगा।

  • लोन की किश्त सही समय पर भरे.
  • क्रेडिट कार्ड का बिल समय से पहले चुकाएँ।
  • कभी भी बहुत सारे लोन एक बार में ना लें.
  • दुसरो के लोन में विटनेस ना बने.
  • ऑनलाइन लेने देंन ज्यादा करें।

निष्कर्ष

दोस्तों आ के पोस्ट में हमने जाना के लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए( Loan ke liye CIBIL Score kitna hona chahiye). और साथ ही सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर से जुडी कुछ अन्य जानकारी भी प्राप्त करि.  

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Leave a Comment