लोन एजेंट के कार्यों को देख कर आपके मन में भी अक्सर सवाल उठता होगा कि loan agent Kaise bane? क्योंकि यह लोग बैंक से लोगों को लोन दिलाते हैं। इसलिए इनको लोन एजेंट बोला जाता है। हालांकि इनको लोन एजेंट के अलावा Direct Selling Agent (DSA) भी बोला जाता है। लेकिन यह लोन एजेंट बैंक में Permanent Employee नहीं होते हैं। बल्कि बैंक के द्वारा ग्राहकों तथा कंपनियों को लोन दिलवाने पर इनको कुछ कमीशन दिया जाता है। इस प्रकार जितना ज्यादा यह लोगों को लोन दिलाएंगे। इतनी ज्यादा इनकी Income हो जाती है।
Loan Agent Banne Ke Benefits क्या है?
लोन एजेंट बनने के अपने आप में बहुत सारे फायदे हैं। आप जितना ज्यादा लोगों को Loan दिलवा देंगे, आपको इतना ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि प्रत्येक लोन दिलाने पर आपका कमीशन तय होता है। इसलिए इसमें आपकी इनकम Unlimited होती है।
यह आप की मेहनत पर निर्भर करता है। आप जितनी मेहनत करोगे आप उतना Money कमा सकते हैं। आप दिन हो या रात कभी भी काम कर सकते हैं। इसमें Office Timing से कोई मतलब नहीं होता है। आप अपने हिसाब से काम कर सकते हैं। इसलिए बैंक Loan Agent बनने के अपने फायदे हैं।
इसको भी पढ़े –
Muthoot Finance Gold Loan
Loan Agent के रूप मे कौन-कौन से काम कर सकते हैं?
- लोन एजेंट बनकर आप बहुत सारे काम कर सकते हैं। जैसे Selling Agent (DSA) बन कर आप लोगों को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि दिलवा सकते हैं।
- लोन के अलावा आप चाहे तो अपने ग्राहकों को Fixed Deposit(FD), Recurring Deposit(RD) इत्यादि भी बेच सकते हैं। इससे इन लोन एजेंट को कमीशन प्राप्त होता है।
- इसके अलावा अगर चाहे तो Loan Agent लोगों को Credit Card भी दिलाकर काफी कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस बेचकर भी लोन एजेंट काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं।
Loan Agent Banker किस तरह काम करता है?
- लोन एजेंट के रूप में सबसे पहले आपको यह पता लगाना होता है कि किस को लोन की आवश्यकता है। जिसको भी लोन लेना होता है, Loan Agent उसको कॉल करते हैं।
- फिर उस व्यक्ति से Loan Application Form भरवाया जाता है। जिसमें उम्मीदवारों से जरूरी डाक्यूमेंट्स भी लिए जाते हैं। जैसे कि KYC details, Income Proof इत्यादि।
- फिर उसके बाद लोन एजेंट आपके सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करते हैं। उम्मीदवार के दिए गए Documents सही है या नहीं।
- डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करने के बाद लोन एजेंट loan application form को सभी डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक में जमा कर देते हैं। उसके बाद बैंक उस एप्लीकेशन फॉर्म को दोबारा वेरीफाई करता है।
- फिर बैंक आपके लोन को Approved कर देता है। जिसके बाद ग्राहक को लोन राशि दे दी जाती है।
- साथ ही Loan Agent को कमीशन दे दिया जाता है। इस प्रकार लोन एजेंट अपना कार्य करता है।
इसको भी पढ़े –
Viklang Loan Yojana
Loan Agent का कितना कमीशन होता है?
- लोन एजेंट को बैंकों के अनुसार दिया जाने वाला कमीशन अलग अलग भी हो सकता है। लेकिन अगर बात करें Home Loan की तो बैंक लोन एजेंट को 0.25% से लेकर 0.40% तक कमीशन दे देते हैं। जबकि प्राइवेट बैंक लोन एजेंट को 0.5% से लेकर 0.70% तक लोन Commission देते हैं। यानी पब्लिक सेक्टर बैंक की अपेक्षा प्राइवेट सेक्टर बैंक ज्यादा कमीशन देते है।
Loan Agent बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?( Loan Agent Qualification?)
Loan Agent बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या Institute से किसी भी विषय से स्नातक पास होना चाहिए। साथ ही स्नातक में आपके कम से कम 50% नंबर जरूर होने चाहिए।
हालांकि यदि आप अपनी ग्रेजुएशन Commerce Subject से करते हैं तो इसमें आपको काफी फायदा हो सकता है। क्योंकि आपको बैंकिंग तथा फाइनेंस से संबंधित जानकारी ज्यादा होगी।
इसके अलावा उम्मीदवारों के द्वारा Banking And Finance Course भी किया होना चाहिए। जो कि किसी भी इंस्टिट्यूट से किया जा सकता है।
Loan Agent Kaise Bane – Registration प्रक्रिया क्या है?
जैसा कि आपको पता है, कि लोन एजेंट दो प्रकार के होते हैं। एक तो Private Sector Loan Agent तथा दूसरा Government Sector Loan Agent. Private Sector Loan Agent प्राइवेट बैंकों के लिए होते हैं। जबकि Government Sector Loan Agent सरकारी बैंकों के लिए होते हैं। चलिए अब जानते हैं, कि आप प्राइवेट कथा सरकारी बैंकों में Loan Agent कैसे बन सकते हैं।
इसको भी पढ़े –
ITI Marksheet Par Kitna Loan Mil Sakta Hai
Private Bank Mein Loan Agent Kaise Bane?
- अगर आप प्राइवेट बैंक जैसे कि HDFC Bank, ICICI Bank इत्यादि में लोन एजेंट बनना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले इन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको Associate With Us Or Affiliated या Earn With Us या Become A Member इत्यादि का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपको Loan Agent Kaise Bane से संबंधित अपनी सभी जानकारियां भरनी होगी। सबसे अच्छी बात यह है कि आप प्राइवेट बैंकों में लोन एजेंट बनने के लिए कभी भी आवेदन कर सकते हैं।
Public Sector Bank Mein Loan Agent Kaise Bane?
- सरकारी बैंकों में लोन एजेंट बनना आसान नहीं होता है। क्योंकि सरकारी बैंकों में लोन एजेंट बनाने के लिए समय-समय पर Notification निकाला जाता है।
- नोटिफिकेशन मे ही आपको पूरी जानकारी दी जाती है कि आप Loan Agent Kaise Bane. उसके बाद आपको आवेदन करना होता है।
- आवेदन करने के बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है। इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों का Document Verification होता है।
- जिसके बाद आपका Cibil Score देखा जाता है। उसके बाद एक कमेटी का गठन किया जाता है।
- जो आपके Loan Agent बनने के आवेदन पर विचार करती है। उसके बाद आपको लोन एजेंट बना दिया जाता है।
Loan Agent का Contact Number Kaise Nikale?
अगर आपको किसी भी बैंक के लोन एजेंट का नंबर चाहिए तो आप चाहे तो उस बैंक में Customer Care Number पर कॉल कर सकते हैं। जो आपको लोन एजेंट का नंबर दे देगा।
इसके अलावा अगर आप चाहे तो Google Search भी कर सकते हैं। जिसमें आपको विभिन्न बैंकों के लोन एजेंट के नंबर मिल जाएंगे। आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। हालांकि कुछ नंबर फ्रॉड भी होते हैं। इसलिए Trusted Website से ही नंबर लेने चाहिए।
इस प्रकार आज की पोस्ट में आपने अच्छी तरह जान लिया होगा कि Loan Agent Kaise Bane. आप हमारी पोस्ट को पढ़कर आसानी से लोन एजेंट बन सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि लोन एजेंट कैसे बने ? लोन एजेंट बनने के क्या फायदे होते है और इनको कितना कमीशन मिलता है। जब भी लोन एजेंट किसी को लोन दिलवाता है तो लोन एजेंट को हर लोन पर कुछ % कमीशन मिलता है। यह कमीशन हर बैंक के हिसाब से और लोन के हिसाब से अलग अलग होता है। उम्मीद करता हूँ जब भी कभी आपको लोन एजेंट बनना होगा तो यह पोस्ट आपकी सहायता जरूर करेगा। इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी जरूर शेयर करे। आपका दिन शुभ हो !
इसको भी पढ़े –
ATM Unblock Application In Hindi
FAQs
Q. लोन एजेंट बनने का क्या फायदा है ?
Ans. जब भी आप किसी को लोन दिलवाते है हर लोन पर आपको कमीशन मिलता है, यही लोन एजेंट बनने का सबसे बड़ा फायदा है।
Q. लोन एजेंट को कितना कमीशन मिलता है ?
Ans. किसी को Home Loan दिलवाने पर बैंक लोन एजेंट को 0.25% – 0.40% तक कमीशन दे देता है। जबकि प्राइवेट बैंक लोन एजेंट को 0.5% – 0.70% तक लोन Commission देते हैं।