(लेजिट जीरो सिबिल स्कोर लोन) Legit Zero CIBIL Score Loan – आज कल हम सब डिजिटल हो चुके है लेकिन जब हम लोन लेने के बारे में सोचते है तो हमें कुछ भी समझ नहीं आ पता और डर भी लगता है। तो इसलिए आज हम अपने इस डर को दूर करेंगे और Legit Zero CIBIL Score Loan के बारे में जानेंगे।
जब हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में सोचते है और उसके बारे में सर्च करते है तो हमें दिखता है Legit Zero CIBIL Score Loan बिना भागदौड़ के, लेकिन हम जब इस लोन को लेते है तो हमसे पहले ही पैसे मांग लिए जाते है और जरुरी नहीं इन पैसो को देने के बाद हमें लोन मिल ही जाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं होती।
Legit Zero CIBIL Score Loan NBFC रजिस्टर और RBI द्वारा एप्रूव्ड होने के कारण बिलकुल सुरक्षित है। यहाँ आपको बिना किसी इनकम प्रूफ के 10000 तक का लोन आराम से मिल जाता है और किसी गारंटी की भी जरुरत नहीं होती। इस लोन को आप अपने फोन की मदद से घर बैठे ले सकते है।
एक बात जरूर ध्यान में रखे आपको अपना CIBIL स्कोर बढ़ाना है तो आपको अपने लोन का भुगतान समय पर करना होगा। जैसे ही आप अपने लोन का भुगतान समय पर करेंगे वैसे ही आपका सिबिल स्कोर धीरे धीरे बढ़ता रहेगा और सिबिल स्कोर बढ़ने पर आपको कही और भी आसानी से लोन मिल जाएगा।
अब हम Legit Zero CIBIL Score Loan के फायदों के बारे में जानेगे। इसके फायदे जानने से पहले आपको यह जानना जरुरी है कि यह पोस्ट आपकी मदद करने के लिए है इसलिए अगर आप लेजिट जीरो सिबिल स्कोर लोन लेना चाहते है तो अपनी पूरी सूझ भूझ के साथ ही इस लोन को ले क्यूंकि भुगतान तो आपको ही करना पड़ेगा।
लेजिट जीरो सिबिल स्कोर लोन के फ़ायदे | Legit Zero CIBIL Score Loan Benefits
- यह लोन आपको कम सिबिल स्कोर पर भी मिल जाता है और इस लोन पर आप पूरी तरह भरोसा कर सकते है।
- यहाँ आपको 10000 तक का लोन मिल जाएगा और इसे चुकाने के लिए आपको 90 दिनों का समय भी दिया जाएगा।
- इस लोन को लेने से पहले आपको किसी भी तरह का भुगतान करने की जरुरत नहीं होती जैसे जोइनिंग फीस, सालाना फीस या कोई और फीस।
- यहाँ लोन लेने के लिए आपको कोई भी इनकम प्रूफ की जरुरत नहीं होती और यह आपको घर बैठे फ़ोन की मदद से मिल जाता है।
- यहाँ आपको आसान EMI की भी सुविधा मिलती है।
- अगर आप इस लोन का भुगतान समय पर करते है और अगर आपको अगली बार लोन चाहिए तो आपको पूरा प्रोसेस फॉलो करने की जरुरत नहीं पड़ेगी , अगली बार आपको बस आधार OTP की मदद से लोन आसानी से मिल जाएगा।
- आपको लोन का भुगतान करने के लिए भी कही जाना नहीं पड़ता, आप घर बैठे इस लोन को चुका सकते है।
- अगर आपको एक दम से पैसो की जरुरत पड़ गई है तो आपको घर बैठे आसानी से लोन मिल जाता है वो भी बिना भाग दौड़ के।
यह थे Legit Zero CIBIL Score Loan के कुछ फायदे जिसका आप आराम से लाभ उठा सकते है और जरूरत पड़ने पर लोन ले सकते है। अगर आप इस लोन को लेने की सोच रहे है तो आपको इसके साथ कुछ नुकसान के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
इसको भी पढ़े –
Urgent 1 लाख पैनकार्ड पर लोन सिर्फ KYC करके घर बैठे
लेजिट जीरो सिबिल स्कोर लोन के नुक़सान | Legit Zero CIBIL Score Loan Loss
- दोस्तों सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है कि यह लोन आपको बहुत महंगा पड़ता है क्यूंकि 36% साल का ब्याज देना होता है और 10% के आसपास प्रोसेसिंग फ़ीस भी देनी होती है। आपको यहाँ क़रीब 40% से ज़्यादा का खर्च करना पड़ेगा।
- जैसा की हमने पढ़ा इस लोन को लेने के लिए किसी भी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी की जरुरत नहीं होती , लेकिन जब हम ऑनलाइन आवेदन करते है तो अपने फ़ोन से कई परमिशन देते है जैसे की हमरा लोकेशन, कैमरा आदि , जिससे ज़रूरत पड़ने पर आपका लोकेशन देखा जा सकता है कि आप कब कहाँ है, जो मेरे हिसाब से किसी गारंटी या सिक्योरिटी से कम नहीं है।
- अगर आप यहाँ पहली बार लोन ले रहे है तो आपको यहाँ कम से कम लोन मिलता है , जैसा की हमने पढ़ा कि यहाँ आपको 10000 तक लोन मिल जाता है पर शुरू में हो सकता है आपको यहाँ केवल 1000 का ही लोन मिले। फिर जैसे जैसे आप इस लोन का भुगतान समय पर करेंगे वैसे आपकी लोन लिमिट भी बड़ जाएगी। इसलिए अगर आप बड़ा लोन लेने की सोच रहे है तो आपको यहाँ दिक्कत आ सकती है।
- आपको एक बात जरूर ध्यान में रखनी चाहिए की लोन का भुगतान समय पर करे क्यूंकि अगर लोन का भुगतान समय पर नहीं करा तो आपको रोजाना के हिसाब से पेनल्टी देनी पड़ सकती है और इससे आपके सिबिल स्कोर पर भी फर्क पड़ेगा। अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते है तो आपको ढेरो कॉल्स भी आ सकते है , एक दिन में 5 कॉल्स भी आ सकते है। इन सबसे बचे और लोन का भुगतान समय पर करे।
जैसे आप सबने इसके फायदे पढ़े है वैसे ही लोन लेने से पहले इसके नुकसान भी जरूर ध्यान में रखे और सावधानी से लोन ले। अगर आप समय पर लोन का भुगतान करते है तो आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लेजिट जीरो सिबिल स्कोर लोन के लिए योग्यता | Legit Zero CIBIL Score Loan Eligibility
- अगर आप भारतीय नागरिक है तो यह लोन लेने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
- आपकी मंथली इनकम भी होनी चाहिए
- जो मोबाइल नंबर आधार से लिंक है वह आपके पास होना चाहिए
- आपकी उम्र 22 से 59 तक होनी चाहिए
- आपके पास सेविंग अकाउंट भी होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए।
लेजिट जीरो सिबिल स्कोर लोन के लिए डॉक्युमेंट्स | Legit Zero CIBIL Score Loan Documents
- अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
- आपके पास पैन कार्ड भी होना बहुत जरुरी है।
- ऑनलाइन सेल्फी
- लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन sign करने के लिए आपको आधार OTP की भी जरुरत पड़ेगी।
लेजिट जीरो सिबिल स्कोर लोन पर ब्याज और खर्च | Legit Zero CIBIL Score Loan Interest & Fees
- Interest – यहाँ आपको सालाना ब्याज 36 % तक देना पड़ता है।
- Processing – आपको इस लोन के लिए 10 % प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है।
- Penalty – अगर आप लोन का भुगतान समय पर नहीं करते है तो आपको रोजाना के हिसाब से पेनल्टी भी भरनी पड़ती है।
- Extra – यहाँ आपको जोइनिंग फीस , सालाना फीस या किसी भी तरह की फीस लोन से पहले नहीं देनी होती।
- GST – यहाँ आपको सभी खर्चो पर 18 % का GST देना होगा जो की अनिवार्य है।
लेजिट जीरो सिबिल स्कोर लोन की जानकारी | Legit Zero CIBIL Score Loan Details
सबसे जरुरी बात अगर हमें ऑनलाइन लोन चाहिए तो इसे कैसे और कहाँ से ले। तो चलिए अब हम देखंगे Legit Zero CIBIL Score Loan कैसे और कहाँ से लिया जा सकता है। इस लोन को लेने के लिए आपके फ़ोन में loan app होनी चाहिए। यह लोन आपको बिना आपकी क्रेडिट हिस्ट्री देखे घर बैठे ही मिल जाता है। अचानक से पैसो की जरुरत पड़ने पर आपको यह लोन घर बैठे बिना किसी भागदौड़ के आराम से मिल जाता है।
आप बहुत जगह लोन के लिए apply करते होंगे और अगर आपका लोन reject हो जाता है तो आप लेजिट जीरो सिबिल स्कोर लोन ले सकते है। यहाँ आपको 10 हजार तक का लोन मिल जाता है। यह लोन NBFC रजिस्टर और RBI द्वारा एप्रूव्ड है इसलिए यह पूरी तरह secure है। यह लोन आपको सिर्फ KYC करके आसानी से मिल जाएगा और आपको इसमें किसी भी तरह का इनकम प्रूफ की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
TALA – अगर आपको लेजिट जीरो सिबिल स्कोर लोन लेना है तो आपको अपने फ़ोन में TALA loan app को डाउनलोड करना होगा। इसकी मदद से आपको 10000 तक का लोन आराम से मिल जाएगा और इसके भुगतान के लिए आपको 90 दिन यानि की 3 महीने तक का समय भी दिया जाएगा। जब आपको कही भी लोन न मिले तो आप बिलकुल बेफिक्र होकर लेजिट जीरो सिबिल स्कोर लोन से लोन ले सकते है। इस loan app की मदद से अलग अलग देशो के लोग भी लोन ले रहे है।
यहाँ आपको बिना भागदौड़ के सिर्फ KYC करके ही लोन मिल जाएगा। यह लोन आपको कुछ ही मिनटों में मिल जाता है। और अगर आपको अपना CIBIL Score भी बढ़ाना है तो आप इस लोन का भुगतान समय पर करेंगे तो आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ जाएगा। और जैसे ही आपका सिबिल स्कोर बड़ जाता है तो आपको और कहीं भी लोन आराम से मिल जाता है।आपको यहाँ लोन लेने से पहले किसी भी तरह का भुगतान करने के लिए नहीं कहा जाता जैसे कि जोइनिंग फीस, सालाना फीस आदि।
इसको भी पढ़े –
लेजिट जीरो सिबिल स्कोर लोन कैसे ले | Legit Zero CIBIL Score Loan Apply
- सबसे पहले Tala app को अपने फ़ोन में install करे
- आपको यहाँ अपना account बनाना होगा, उसमे आप अपना वो मोबाइल नंबर डालेंगे जो आपका आधार से link होगा
- इसमें आपको KYC करनी होगी , आपके बारे में पूरी जानकारी डालनी होगी, बैंक डिटेल्स और ऑनलाइन सेल्फी भी डालनी होगी
- लोन ऑफर लेने के लिए एक एग्रीमेंट को साइन करना होता है , उसको साइन करने के लिए एक OTP की जरुरत पड़ेगी
- यहाँ आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की भी जरुरत पड़ेगी
- जब यह लोन approve हो जाएगा तो बिना किसी देरी के यह आपके अकाउंट में आ जाएगा वो भी बिना भागदौड़ के।
लेजिट जीरो सिबिल स्कोर लोन समीक्षा | Legit Zero CIBIL Score Loan Review
जैसा की आपने पढ़ा कि आपको अगर पैसो की जरुरत है तो Legit Zero CIBIL Score Loan से लोन आसानी से कुछ मिनटों में ही मिल जाता है। इसे लेने का सबसे बड़ा फायदा हमने जाना कि इसके लिए कोई भागदौड़ नहीं करनी पड़ती, और कुछ ही मिनटों में मिल जाता है। यह सिर्फ KYC करने से घर बैठे मिल जाता है।
आपको यह बात भी ध्यान रखनी चाहिए की एक दम से यहाँ आपको बड़ा लोन नहीं मिलता , जैसे जैसे आप लोन का भुगतान समय पर करेंगे वैसे वैसे आपकी लोन की लिमिट भी बढ़ती जाएगी। और जैसा की आपने पढ़ा यह लोन बहुत महंगा पड़ता है तो आप इस लोन को तभी ले जब बिलकुल जरुरी हो।
उम्मीद है की जब भी आपको लोन की जरुरत पड़ेगी तो यह पोस्ट आपकी मदद जरूर करेगा। दोस्तों आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारी में भी शेयर करे जिससे की जब भी उन्हें जरुरत हो तो वो भी इसका इस्तेमाल कर सके।आपने अपना कीमती समय इस पोस्ट को पड़ने में दिया उसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया। आपका दिन शुभ हो।
इनको भी पढ़े –
सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें
लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है