(सिर्फ 10 मिनट में) ऑनलाइन Laptop Loan बिना इनकम प्रूफ सिर्फ फ़ोन से

Laptop Loan Kaise Le – हमारे देश में Technology काफी ज्यादा बढ़ चुकी है इसीलिए ज्यादातर कंपनियों के द्वारा अपने कर्मचारियों को work-from-home दिया जा रहा हैं। work-from-home करने के लिए सभी कर्मचारियों को Laptop की बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ती हैं, क्योंकि Laptop के बिना वर्क फ्रॉम होम होना बिल्कुल भी संभव नहीं हैं। जो कर्मचारी अमीर है या जिन की तनख्वाह ज्यादा हैं, तो वह तो Laptop आसानी से खरीद सकते हैं। परंतु गरीब कर्मचारियों के लिए Laptop लेना काफी मुश्किलें बना हुआ था। इसलिए विभिन्न कंपनियों के द्वारा अब Laptop काफी आसान किस्तों पर दिया जा रहा हैं। इसी वजह से अब हर एक कर्मचारी व छात्र आसानी से बहुत ही आसान किस्तों पर New Laptop खरीद सकते हैं।

इसी के साथ ही आज के डिजिटल ज़माने में लोग काफी सारे ऐसे काम बी करते हैं लैपटॉप की मदद से जिनसे वो घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं. जैसे की प्रिंट निकालने की शॉप, ऑनलइन फोटोशॉप करके देना, डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग, ग्राहक जान सेवा केंद्र जैसे अन्य काम.

इनमे से किसी भी काम को करने के लिए आपके पास लैपटॉप होना बहुत जरूरी, लैपटॉप लेने के बाद ही आप ऑनलाइन एअर्निंग भी शुरू कर सकते हैं.

लैपटॉप लोन लेना पहले तो काफी मुश्किल था परंतु अब आप केवल कुछ ही मिनटों में अपनी पसंद का लैपटॉप घर पर ला सकते हैं। जिन लोगों को नहीं पता कि Laptop Loan Kaise Le तो उनके लिए हमारी यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली हैं। क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात आपको Laptop Loan के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। फिर आप सिर्फ ₹1 देकर आसानी से नया लैपटॉप खरीद सकेंगे।

Laptop Loan Kya Hai

Laptop Loan एक ऐसा ऋण है जिसके माध्यम से छात्र व कर्मचारी अपनी पसंद के हिसाब से Laptop ले सकते हैं। आज के समय में हर एक कंपनी का कार्य व पढ़ाई भी पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुकी है। इसीलिए कर्मचारियों के साथ-साथ छात्रों को भी Laptop की बहुत ही ज्यादा जरूरत हैं। इसी वजह से Laptop Loan दिया जाता है ताकि आप आसानी से लेपटॉप खरीद सकें।

आज से पहले तो आपने केवल Study Loan, Home Loan, Gold Loan, Vehicle LoanPersonal Loan के बारे में ही सुना होगा परंतु अब आप Laptop भी Loan पर खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Laptop Loan के माध्यम से आप बिना पैसे दिए लैपटॉप खरीद सकते हैं। फिर आपको हर महीने आसान किस्त चुकानी होंगी इसीलिए आपको लैपटॉप खरीदने के पश्चात पैसे देने में भी परेशानी नहीं होगी।

Benefits of Laptop Loan

  • Laptop Loan लेने का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि, इस तरीके से आपको बहुत ही आसान किस्तों पर लैपटॉप मिल जाता हैं। खास तौर पर जिन लोगों के पास पैसे नहीं है तो उन्हें तो Laptop खरीदने में बहुत ही परेशानी आती हैं। इस प्रकार के व्यक्ति अब आसान किस्तों पर लेपटॉप खरीद सकते हैं।
  • यह एक ऐसा लोन है जो आपको बिना किसी ब्याज के भी मिल सकता हैं। क्योंकि सरकार की तरफ से भी उन छात्रों को ब्याज पर छूट दी जाती है जो कि अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए Laptop खरीदना चाहते हैं।
  • जैसा कि सब जानते हैं कि अब पढ़ने वाले छात्रों के लिए तो Laptop बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं। क्योंकि बिना लैपटॉप के तो है अच्छे से अपनी पढ़ाई भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए गरीब से गरीब छात्र भी अब Laptop Loan लेकर आसानी से लेपटॉप खरीद कर अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।
  • जिन व्यक्तियों को work-from-home की तलाश हैं, तो इस प्रकार के व्यक्ति अब अपना खुद का लेपटॉप खरीद कर आसानी से work-from-home ढूंढ सकेंगे। इसकी सहायता से उन्हें अब जीवन यापन में भी किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।
  • Laptop Loan एक ऐसा लोन है जो कि बहुत ही आसानी से मिल जाता है। यदि आपकी मासिक आय काफी कम है फिर भी आपको आसानी से Laptop Loan मिल सकता है।

अन्य पढ़े – सिबिल से नाम कैसे हटाये

Eligibility For Laptop Loan 

  • Laptop Loan लेने के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाहिए। साथ ही जो व्यक्ति नौकरी करते हैं तो उनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • जो व्यक्ति खुद का व्यवसाय करते हैं तो उनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी उन्हें Laptop Loan मिल सकता हैं।
  • यदि आप अच्छी नौकरी करते हैं और आपके पास 2 साल का Work Experience Latter भी हैं, तो आप उसे दिखाकर भी आसानी से Laptop Loan ले सकते हैं।
  • यदि आप छात्र हैं तो आपको अपने अभिभावकों का Income Source Proof तो देना ही होगा। साथ ही आपको अपने माता-पिता के भी सभी Documents देने होंगे उन्हीं के आधार पर आपको EMI पर Laptop मिल सकेगा।
  • यदि आपने पहले कभी कोई भी लोन लिया है और आप उस लोन को चुकाने में असमर्थ हैं तो आपको Laptop Loan नहीं मिल सकेगा। या फिर जिन व्यक्तियों का Cibil Score खराब है तो उन्हें भी लेपटॉप लोन नहीं मिलेगा।

अन्य पढ़े – क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये

Important Documents For Laptop Loan

  • लैपटॉप लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे कि –
  • पहचान प्रमाण पत्र जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • एड्रेस प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, बिजली का बिल, रेंट एग्रीमेंट आदि।
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • कैंसिल चेक
  • यदि कोई व्यापारी लैपटॉप लोन लेना चाहता हैं, तो उसके लिए जीएसटी पंजीकरण, दुकान पंजीकरण प्रमाण पत्र, बिजली बिल आदि।

अन्य पढ़े – ग्रामीण होम लोन कैसे लें

Laptop Loan Kaise Le

Laptop Loan लेने के दो तरीके हैं आप इन दो तरीकों से लैपटॉप लोन ले सकते हैं जैसे कि –

Online Laptop Loan Kaise Le –

यदि आप E-commerce Website से शॉपिंग करते हैं तो आप ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से भी EMI पर Laptop ले सकते हैं। आज के समय में बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि Amazone, Flipkart, Snapdeal सहित विभिन्न कंपनियों के द्वारा Debit व Credit Card पर भी EMI पर Laptop दिया जाता हैं। 

इसके अलावा इन कंपनियों के द्वारा Bajaj Finserv पर भी लैपटॉप पर दिया जाता हैं। Online Laptop Loan लेने के लिए आपको इन्हीं वेबसाइट के माध्यम से लैपटॉप लेना होगा। ध्यान रहे कि जो भी नंबर आपके बजाज कार्ड, क्रेडिट व डेबिट कार्ड से लिंक है तो उसी से Register करके लैपटॉप लेना होगा।

Offline Laptop Loan Kaise Le –

Laptop Loan लेने का यह सबसे आसान तरीका हैं। इस तरीके से लैपटॉप लेने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर या फिर कंप्यूटर, लैपटॉप की दुकान पर जाना होगा। यहीं पर जाकर आपको बात करनी होगी कि, आपको EMI पर लैपटॉप लेना है फिर आपको पूरा प्रोसेस बता दिया जाएगा। अब आपको अपने सभी दस्तावेज लेकर यहीं पर वापस आना होगा और फिर आप आसानी से EMI Par Laptop खरीद सकेंगे।

अन्य पढ़े – गोल्ड लोन कैसे लें

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में हमने जाना के Laptop Loan Kaise Le. साथ ही ये भी जाना के Laptop Loan लेने में किन किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, और आपको कितने समय में लैपटॉप लोन मिल जाता है.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

अन्य पढ़े – क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए

Laptop Loan Kaise Le से जुड़े FAQs

लैपटॉप लोन कैसे लें?

आप अपने क्रेडिट कार्ड पर या डेबिट कार्ड पर EMI के जरिये लैपटॉप लोन ले सकते हैं.

क्या मैं लैपटॉप के लिए लोन ले सकता हूं?

जी हाँ, अगर आप स्टूडेंट हैं या फिर फिर नौकरी पेशा या व्यवसाई हैं तो आप लैपटॉप लोन ले सकते हैं.

फाइनेंस पर लैपटॉप कैसे लेते हैं?

क्रेडिट कार्ड पर या फिर डेबिट कार्ड पर आप फाइनेंस पर लैपटॉप लोन ले सकते हैं.

Leave a Comment