दोस्तों क्या आपको भी घर का कोई जरूरी सामान खरीदना है जैसे फ़ोन, लैपटॉप, टीवी या कोई और सामान, पर अभी आपके पास पैसे नहीं है.
और आप बैंक से लोन भी नहीं लेना चाहते।
तो इसमें ज्यादा परेशांन होने की कोई बात नहीं है दोस्तों अब आप घर का कोई भी सामान EMI पर ले सकते हो.
अब आप सोच रहे होंगे के इसके लिए तो आपको क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी?
पर नहीं ऐसा नहीं है आज हम जिस app के बारे में बात करेंगे उस app से आप कोई भी सामान online EMI पर खरीद सकते है. और उसका पैसा भी किश्तों में वापस कर सकते है.
वैसे ऐसी बहुत सारी apps है market में जो ऑनलाइन EMI पर सामान देती है।
पर आज हम जिस app के बारे में बात करेंगे उसका नाम है Kissht Personal Loan App.
जी हां दोस्तों यही app है जो आपको Online Personal loan देती है और आप उस लोन से कुछ भी सामान EMI पर खरीद सकते है या फिर लोन को अपने किसी पर्सनल काम में ले सकते है.
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के Kissht App Kya Hai, Kissht App Se Loan Kaise Le, kissht app review, Kissht personal loan app kya hai, kissht personal loan apply online कैसे करे, Kissht App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है, Kissht App से लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, और Kissht App से लोन कितने दिनों के लिए मिलता है.
Kissht App क्या है?
दोस्तों पहले बात करते है किश्त एप्प क्या है? Kissht App एक online loan देने वाली app है जो भारत में सबसे तेज लोन देती है.
Kissht App की मदत से आप किसी भी तरह का कोई भी सामान ऑनलाइन खरीद सकते है, जैसे लैपटॉप, मोबाइल, TV, फ्रिज, वो भी EMI पर.
Kissht app से हम जो भी लोन लेते है वो हमे किसी NBFC के द्वारा मिलता है जो की RBI से registered होती है.
Kissht App को अब तक 1 crore से भी ज्यादा लोगो ने download करा है, और Google Play Store पर Kissht App की 4.4 रेटिंग है. जो की काफी अच्छी है.
Kissht Loan App 2015 से लोगो को online loan दे रही है.
Kissht Loan App से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है?
दोस्तों Kissht Loan App से लोन लेने से पहले आपको इन चीजों को जरूर check करना चाहिए।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए
- आपका CIBIL Score 600 से ज्यादा होना चाहिए
- आपकी एक महीने की इनकम काम से काम 12000 होनी चाहिए
- आपकी उम्र 21 होनी चाहिए
Kissht App से लोन लेने के लिए कोनसे Documents चाहिए
- आपके पास PAN Card होना चाहिए
- आधार कार्ड होनी चाहिए
- आपके पास 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए
Kissht Loan App कितने प्रकार के लोन देती है.
Kissht Loan App मुख्यता 3 तरह के loan देती है
- Online Shopping Purchase loan
- Quick Personal loan
- Revolving Line of Credit
इसको भी पढ़े – Dhani One Freedom Card Apply Online कैसे करे
Kissht App Online Purchase loan क्या है?
Kissht App Online Purchase loan के द्वारा आप किसी भी ऑनलाइन स्टोर जैसे Flipkart, Amazon, Samsung जैसी वेबसाइट पर जाकर सामान खरीद सकते है वो बह EMI पर.
EMI का जो समय है वो 3 से 24 महीने का है. मतलब अपने जो EMI पर सामान लिया है उसकी EMI आप 3 से 24 महीने की करा सकते है.
और आपको जो इंटरेस्ट देना होगा वो 14% से 24% का है.
Kissht App Quick Personal loan क्या है?
अगर आप salaried या self-employed है तो आप Kissht App से पर्सनल लोन भी ले सकते है.
आपको इस app से 5,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है.
और ये लोन आपको 3 से 15 महीनो क लिए मिलता है.
इस लोन पर आपको 16% से 26% तक का ब्याज देना होगा।
Kissht App Revolving Line of Credit क्या है?
दोस्तों Kissht App इंडिया की सबसे तेज क्रेडिट लाइन app है। ये एक revolving क्रेडिट लिमिट प्रदान करती है जिसकी मदत से आप क्रेडिट लिमिट को अगले 2 साल या 24 महीने में इस्तेमाल कर सकते है या इसका उपयोग कर सकते है.
और इस पर आपको जो ब्याज देना होता है वो 20% से 28% है.
इसमें आपको 30000 रुपए तक की कीमत दी जाती है.
Kissht App से लोन लेने के फायदे
- आपको लोन RBI-registered NBFCs से मिलेगा
- यहाँ आपको काम interest rates और processing fees देनी होगी
- online personal loan आपको 5 min में मिल जायगा
- किसी क्रडिट कार्ड की जरूरत नहीं है
- लोन वापस करने के काफी सरे तरीके है जैसे UPI, Debit Card, और Bank Transfer
इसको भी पढ़े – Unnati Loan App से लोन कैसे ले
Kissht App से लोन कैसे ले?
- सबसे पहले PlayStore पर जाये
- वहा पर Kissht App टाइप करे और download करे
- डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
- इसके बाद आप अपना लोन अमाउंट चुने
- अब आप अपनी बेसिक जानकारी को इसमें भरे
- अपने डाक्यूमेंट्स जैसे आधार और पैन कार्ड अपलोड करे
- अपना बैंक खाता ऐड करे
- अब आपके पास एक कंपनी की तरफ से एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा
- अब आपका लोन अप्प्रोवे होने के बाद लोन आपके खाते में आ जायगा
Kissht App Customer Care Number
दोस्तों अगर आपको किसी तरह की help चाइये तो आप kissht app के customer care पर भी बात कर सकते है. यहाँ पर आप kissht finance contact number पर call करके या whatsapp के जरिये भी बात हो जाती है.
या फिर आप email भी कर सकते है.
1. Call- 022 62820570
2. WhatsApp- 022 48913044
3. Email- [email protected]
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने जाना के Kissht App Kya Hai, Kissht App Se Loan Kaise Le, kissht app review, Kissht personal loan app kya hai, kissht personal loan apply online कैसे करे, Kissht App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है, Kissht App से लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, और Kissht App से लोन कितने दिनों के लिए मिलता है.
वैसे तो काफी अच्छी है पर्सनल लोन लेने के लिए. अगर आपको भी लोन की जरूरत है तो आप भी इस app के जरिये 5 मिनट में लोन के सकते है.
ब्याज भी काफी काम है और काफी सरे लोन वापस करने के options होने के कारन ये app और भी अच्छी हो जाती है.
दोस्तों पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर कोई भी परेशानी है तो हमे कमेंट बॉक्स में बताया।
FAQ’s
किश्त एप्प क्या है
किश्त एप्प एक ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाली एप्प है जिसकी मदत से आप ऑनलाइन घर बैठे लोन ले सकते है.
किश्त एप्प कस्टमर केयर नंबर क्या है
किश्त एप्प कस्टमर केयर नंबर ये है – 022 62820570
Good deatils sir ji
thank you
Nice sir
Thank you
I want to talk regarding loan
जी बताइये।
Aapke dwara di gayi jankari se mai santusht hu…
Shukriya