Kharab Credit Score Par Loan लेना हुआ आसान, इस प्रकार लें आसानी से लोन

जब हमारे देश में कोरोना महामारी ने कदम रखा था तो उस समय देशभर के लाखों लोग बेरोजगार हो चुके थें, क्योंकि उन्हें उनकी प्राइवेट कंपनियों द्वारा नौकरी से निकाल दिया गया था। अब कोरोना महामारी पर काबू पाए लगभग साल गुजर चुका है परंतु हजारों लोग अभी भी ऐसे हैं जो इससे उभर नहीं पाए हैं इसीलिए उन्हें पैसों की जरूरत तो पढ़ ही रही हैं साथ ही उनका Cibil Score भी खराब हो चुका हैं। 

क्योंकि रोजगार ना होने की वजह से वह पुराने लोन की किस्त अभी नहीं चुका पाए थे। इसके अतिरिक्त भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका Cibil Score खराब है और वह फिर भी लोन लेना चाहते हैं तो हम उन्हें Kharab Cibil Score Par Loan लेने का आसान तरीका बताएंगे फिर आप आसानी से Kharab Cibil Score Par Loan ले सकेंगे।

अन्य पढ़े – सिबिल से नाम कैसे हटाये

Cibil Score खराब होने के मुख्य कारण

  • हर किसी व्यक्ति को बैंक या अन्य संस्थानों के द्वारा लोन केवल Cibil Score के ऊपर ही मिलता है यह सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच होता हैं। आपका जितना ज्यादा Cibil Score होता है तो आपको लोन मिलने की उतनी ही अधिक संभावनाएं होती हैं। 
  • वैसे तो विभिन्न बैंकों के द्वारा लोगों को आसानी से लोन दे दिया जाता है जिनका Cibil Score 750 या इससे अधिक होता हैं। परंतु जिन लोगों का Cibil Score कई कारणों से कम हैं तो उन्हें बहुत सी समस्याएं होती हैं। इसलिए उन्हें सिबिल स्कोर कम होने का कारण पता होना चाहिए जैसे कि –
  • यदि आपने कभी लोन लिया है और आप Loan EMI का भुगतान समय पर नहीं कर रहे हैं। या फिर आप अपने Credit Card Bill का भुगतान भी नहीं कर रहे हैं, तो इन कारणों से आपका Cibil Score कम हो जाता हैं जो यह दर्शाता है कि आपको आगे लोन नहीं दिया जाएगा।
  • यदि आपने बहुत ही कम समय में बहुत से Loan या Credit Card के लिए आवेदन किया हैं, तो इन कारणों से भी Cibil Score कम हो जाता हैं। इसीलिए एक ही बार में कई Loan या Credit Card के लिए आवेदन ना दें।
  • यदि आपने Consumer Loan लिया है और आप उसकी एक या दो किस्त जमा करवा कर आगे किस्त ही जमा नहीं करवाते हैं। या फिर आपने अपने Consumer Loan को पिछले 1 या 2 साल से बकाया रखा हुआ हैं, तो इन कारणों से भी Cibil Score पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है।

अन्य पढ़े – क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये

Kharab Cibil Score Par Loan Kaise Le

यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है और फिर भी आप Kharab Cibil Score Par Loan लेना चाहते हैं तो इसके बहुत से तरीके हैं जैसे कि –

Secured Loan के लिए आवेदन दें

यदि आपका Cibil Score खराब है तो आप Unsecured की जगह पर Secured Loan भी ले सकते हैं। House Loan, Car Loan जैसे विभिन्न प्रकार के लोन Secured Loan की श्रेणी में आते हैं। यदि आप सिक्योर्ड लोन लेकर समय पर किस्त भरते हैं, तो इसकी सहायता से भी आपका सिबिल स्कोर ठीक हो जाता है। इसीलिए खराब सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को सिक्योर्ड लोन जरूर लेना चाहिए।

Gold Loan की सहायता से

गोल्ड लोन भी एक तरह का सिक्योर्ड लोन ही होता है इसमें आपको जमानत के रूप में अपने सोने के आभूषण गिरवी रखने पड़ते हैं और इसके बदले आपको सोने की वर्तमान कीमत का 75% लोन मिल जाता हैं। बाजार में गोल्ड लोन की बहुत सी लोकप्रिय कंपनी मौजूद है जैसे कि मुथूट फाइनेंस कंपनी हैं। Muthoot Finance एक सबसे विश्वसनीय कंपनी है इसलिए आप इस कंपनी की सहायता से आसानी से Gold Loan लेकर समय पर किस्त चुका कर अपना Cibil Score सही कर सकते हैं।

Fixed Deposite के बदले मिल सकता है लोन

यदि आपने बैंक में FD करवाई हुई हैं तो आप Fixed Deposite की सहायता से भी आसानी से Kharab Cibil Score Par Loan ले सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिक्स डिपॉजिट पर लोन लेने पर इसकी ब्याज दरें फिक्स डिपाजिट की जमा दरों की तुलना में 2 फ़ीसदी तक भी हो सकती हैं। इसीलिए पहले अच्छी तरह पता करें और उसके पश्चात ही Fixed Deposit पर पर्सनल लोन लें।

अन्य पढ़े – ग्रामीण होम लोन कैसे लें

Insurance Policies पर भी मिल सकता है लोन

यदि आप Kharab Cibil Score Par Loan लेना चाहते हैं तो आप इस तरीके से भी आसानी से लोन ले सकते हैं। इस तरीके के मुताबिक आपको अपनी Insurence Policies के बदले लोन मिलेगा। बीमा पॉलिसी के बदले पर्सनल लोन लेने पर सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको काफी कम ब्याज देना पड़ता है। इस तरह के कर्ज में बीमा पॉलिसी को बैंक के नाम Assign कर दिया जाता हैं। यदि आप समय पर कर्ज चुका देते हैं तो बैंक आपकी पॉलिसी को Re-assign कर देता हैं।

यदि आप बैंक से अपनी पॉलिसी पर कर्ज लेकर वापस नहीं देते हैं तो बैंक के द्वारा आपकी पॉलिसी को आपके नाम री साइन भी नहीं किया जाएगा। इसी वजह से आपके सालों से भरे गए पैसे भी बेकार हो जाएंगे। इसीलिए बीमा पॉलिसियों पर लोन तभी ले जब आपको इस बात का पता हो कि आप आसानी से इस लोन को चुका सकते हैं।

अन्य पढ़े – गोल्ड लोन कैसे लें

ज्वाइंट लोन

आप Kharab Cibil Score Par Loan लेने के लिए जॉइंट लोन भी ले सकते हैं। Joint Loan में आपको किसी ऐसे गारंटर की आवश्यकता पड़ती है जिसका Cibil Score ठीक हो। यह Cibil Score अच्छा करने का सबसे आसान तरीका है। साथ ही आपको Kharab Cibil Score Par Loan भी आसानी से मिल जाता है।

कम रकम के लिए अप्लाई करें

यदि आपका Cibil Score खराब है और आप लोन लेना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा राशि की जगह बहुत कम राशि के लिए Apply करना चाहिए। क्योंकि खराब से मिलकर होने के कारण कोई भी लोन देने वाली कंपनी आपको ज्यादा राशि का लोन नहीं देगी। इसलिए खराब Cibil Score और होने पर आपको बहुत ही कम राशि का विकल्प चुनना चाहिए। इसके बाद उस लोन को समय पर चुकाना चाहिए ताकि आपका Cibil Score ठीक कर दिया जाए।

Cibil Score को बार बार चेक करें

आपको हर 6 महीने में अपना Cibil Score Check करते रहना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि बैंक की अपनी गलती के कारण भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है इसीलिए अपने Cibil Score को बार-बार चेक करते रहें। यदि आपके साथ कोई धोखाधड़ी हुई है तो उसके कारण भी Cibil Score कम हो सकता हैं। इसीलिए आप समय रहते ही बैंक से संपर्क करके अपने सिबिल स्कोर को ठीक करवा सकते हैं।

अन्य पढ़े – क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में हमने जाना Kharab Credit Score Par Loan कैसे लें. कोण कोनसे तरीके हैं जिनसे हम ख़राब सिबिल स्कोर पर भी लोन ले सकते हैं.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Leave a Comment