मंगलवार 25 अप्रैल 2023 को आप अपनी नजर गोयल एल्यूमीनियम के स्टॉक पर रखे। आज यह कंपनी एक्स स्प्लिट स्टॉक के रूप में स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर रही है। स्टॉक मार्केट को कंपनी की तरफ यह जानकारी मिली है कि यह कंपनी अपने शेयरों को 10 हिस्सों के बांटने जा रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल 2023 तय की गई है।
सोमवार की शाम को Goyal Aluminums के स्टॉक 0.74 % की तेजी के साथ स्टॉक मार्केट में 390.30 रुपए के भाव के साथ बंद हुए थे। इस कंपनी ने 2023 की शुरुआत में अपने पोजीशनल इन्वेस्टर्स को 103 % का रिटर्न दिया है। और अगर पिछले 6 महीनो की बात की जाये तो इसने 172 % रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दिया है जो कि एक बेहतरीन रिटर्न है।
इसे भी पढ़े :
यह कंपनी कई तरह के सेक्टर में बिजनेस करती है। गोयल एल्यूमीनियम ने एल्यूमीनियम प्रोडक्ट्स, प्रिंटिंग मशीन और ग्लास जैसे बिजनेस में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रखा है। इसके साथ UP में यह कंपनी 200 करोड़ का निवेश भी कर सकती है। कंपनी द्वारा electric vehicle manufacturing प्लान लगाने की योजना भी बनाई जा रही है और इसके लिए कम्पनी ने 4000 स्क्वायर मीटर की जगह भी allot की है।
अगर आप किसी कंपनी में invest करने की सोच रहे है तो उससे पहले उस कंपनी के बारे में एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। वह अभी क्या बिज़नेस कर रही है इसके साथ ये भी जानना जरूरी है कि उस कंपनी के आगे क्या प्लान्स है। यह सब जानकारी लेने के बाद ही अपना निवेश करने का फैसला खुद कीजिये।
इसे भी पढ़े :
इस स्मॉल कैप कंपनी ने किया Dividend का ऐलान, दिया 1000% रिटर्न
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ Stock Market में हो रही हलचल और Latest Stocks & Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।