अब एक ही पोर्टल से लें 13 तरह के सरकारी लोन | Jan Samarth Portal Se Loan Kaise Le

अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुसखबरी है. क्यूंकि अब किसी भी तरह का लोन लेने के लिए आपको इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सब सरकार ने एक ऐसा पोर्टल लांच करा है जिसकी मदद से आप 4 लोन स्कीम के तहत 13 तरह के लोन ले सकते हैं.

वैसे से तो सरकार की तरफ से ढेर सारी ऐसी योजनाए लोगो के लिए आई हुई हैं जिनसे लोगो का भला हो. लेकिन जनकारी के अभाव में लोग उनका लाभ नहीं ले पाते। लेकिन अब सरकार द्वारा एक नया पोर्टल शुरू किया गया है जिसकी मदद से आप एक ही जगह पर अपने किसी भी प्रकार के लोन को ले सकते हैं.

इसको भी पढ़े – मशरूम की खेती के लिए लोन कैसे लें

और इस पोर्टल का नाम है जन समर्थ

शुरू में इस पोर्टल में 13 योजनाओ या यूँ कहे के 13 तरह के लोन को शामिल किया गया है. धीरे धीरे और भी योजनाओ को शामिल किया जायगा।

यहाँ पर आपको बैंक की तरफ से ही लोन दिया जायगा लेकिन फायदा ये होगा के सारा काम एक ही जगह पर हो जायगा।

जन समर्थ पोर्टल क्या है?

जन समर्थ पोर्टल एक सरकारी पोर्टल है जो सरकार ने लोगो की सहूलियत के लिए शुरू करा है जिससे लोगो को 13 तरह की स्कीम में 4 तरह के लोन एक ही जगह पर मिल जाये।

जन समर्थ पोर्टल के लिए सरकार ने काफी सारे बड़े बैंको के साथ टाई अप किया है.

इसको भी पढ़े – जानें 50000 Ka Loan Kaise Le घर बैठे

जन समर्थ पोर्टल से जुड़े बैंक कोनसे हैं?

  • SBI
  • BOB
  • PNB
  • Canara Bank
  • BOI
  • Union Bank
  • CBI
  • Bank of Maharastra
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Punjab & Sind Bank
  • UCO Bank
  • SIDBI
  • NABARAD
  • Kotak
  • ICICI
  • IDFC
  • IDBI
  • Axis
  • HDFC

जन समर्थ पोर्टल स्कीम – Jan Samarth Schemes

जन समर्थ पोर्टल पर 4 लोन केटेगरी में 13 स्कीम हैं जिनके अंतर्गत आप लोन ले सकते हैं.

इसको भी पढ़े – लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

Education Loan

  • Central Sector Interest Subsidy (CSIS)
  • Padho Pardesh (Padho Pardesh)
  • Dr. Ambedkar Central Sector Scheme (Dr. Ambedkar)

Agri Infrastructure Loan

  • Agri Clinics And Agri-Business Centers Scheme (ACABC)
  • Agricultural Marketing Infrastructure (AMI)
  • Agriculture Infrastructure Fund (AIF)

Business Activity Loan

  • Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP)
  • Star Weaver Mudra Scheme (SWMS)
  • Pradhan Mantri MUDRA Yojna (PMMY)
  • Pradhan Mantri Street Vendor Aatmanirbhar Nidhi Scheme (PM SVANidhi)
  • Self Employment Scheme for Rehabilitation of Manual Scavengers (SRMS)
  • Stand Up India Scheme (StanUpIndia)

Livelihood Loan

  • Deendayal Antyodaya Yojana-National Rural Livelihoods Mission (DAY-NRLM)

जन समर्थ पोर्टल से लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए?

वैसे तो हर स्कीम में अलग डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। लेकिन कुछ डाक्यूमेंट्स ऐसे हैं जो सभी स्कीम में चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट

इसको भी पढ़े – 5 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करें

Jan Samarth Schemes Apply Online Process | Jan Samarth Portal Se Loan Kaise Le

  • Check Eligibility – सबसे पहले आपको कुछ सवालो के जवाब देके एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी।
  • Apply Online – अब आपको सभी डाक्यूमेंट्स और अपनी बेसिक डिटेल देकर अप्लाई करना होगा।
  • Get Digital Approval – अब आपको 125+ से ज्यादा लेंडर्स से ऑफर दिखाई देंगे।

Jan Samarth Portal Registration 2022 / Login at jansamarth.in

जान समर्थ पोर्टल पर आप 6 जून से लोन के लिए apply करना शुरू कर सकते हैं. लोन के लिए apply करने के लिए आपको इस साइट पर जाना होगा (jansamarth.in) साइट पर जाने के बाद आपको एलिजिबिली चेक करनी होगी और कुछ सवालो के जवाब देने होंगे। फिर लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। फिर आपको डिजिटल अप्रूवल के ऑफर मिल जायँगे। आपको जिसका ऑफर ज्यादा अच्छा लगेगा उससे आप लोन ले सकते हैं.

Jan Samarth Portal Customer Care Number

Customer Care Email ID – [email protected]
Phone Number – +91 7969076111

इसको भी पढ़े – बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले

निष्कर्ष

आज हमने सरकार की एक ऐसी स्कीम के बारे में जाना जिसका नाम है जन समर्थ। और साथ ही में जाना के Jan Samarth Portal Se Loan Kaise Le.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

इसको भी पढ़े – नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें

Leave a Comment