तिमाही नतीजों से कंपनी के साथ Investors का भी होगा फायदा, IT Sector की इस बड़ी कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

HCL Technologies आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स के लिए डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3983 करोड़ रुपए रहा है। बल्कि 1 साल पहले यह मुनाफा 3593 करोड़ रुपए था और इस हिसाब से देखा जाये तो इस तिमाही में 11 % की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ परिचालन से राजस्व में भी 18% है increase हुआ है।

HCL Technologies की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि वित्त वर्ष 2022–23 के लिए प्रति equity share पर 18 रुपए का फाइनल डिविडेंड दिया जायेगा। और अगर दिसंबर और मार्च तिमाही को compare किया जाये तो HCL का मुनाफा 4096 करोड़ रूपए से कम होकर 3983 करोड़ रुपए रहा है। जबकि Income में 26700 करोड़ रुपए से गिरावट होकर 26606 करोड़ रुपए रहा है।

दिसंबर तिमाही में HCL का EBITDA 5228 करोड़ ₹ था जो कि इस तिमाही 4836 करोड़ रुपए रहा है। गुरुवार की शाम को HCL के शेयर 1037 रुपए पर बंद हुए है। 

इसे भी पढ़े :

3 साल में दिया 1425% का रिटर्न, 1 लाख रुपए के बने ₹1500000 ,व्यापार में हुआ विस्तार

जब भी आप किसी कंपनी में invest करे तो उससे पहले उस कंपनी के बारे में एक बार जरूर जान ले। वह अभी क्या बिज़नेस कर रही है इसके साथ ये भी जानना जरूरी है कि उस कंपनी के आगे क्या Plans है। यह सब जानकारी लेने के बाद ही फैसला ले कि आपको कहाँ इन्वेस्ट करना है।

इसे भी पढ़े :

Investors हुए बहुत खुश, इस स्मॉलकैप कंपनी ने दिया 500% डिविडेंड, स्टॉक में हुआ increase 16% का

Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ Stock Market में हो रही हलचल और Latest Stocks & Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

Leave a Comment