InCred App Se loan Kaise le: आज कल किसी को भी पैसो की जरुरत पड़ती है तो सब लोन लेने के बारे में सोचते है। और अब तो लोन लेने के लिए कहीं जाने की भी जरुरत नहीं पड़ती, घर बैठे ही लोन मिल जाता है। आज कल तो इंटरनेट पर बहुत सारी लोन देने वाली app है और यह सभी app सुरक्षित है। अगर आपको एजुकेशन लोन चाहिए, ऑटो व्हीकल लोन चाहिए, या अन्य किसी भी काम के लिए लोन चाहिए तो आप InCred App से लोन ले सकते है। आगे की पोस्ट में हम जानेंगे कि InCred App Se loan Kaise le.
InCred App Se Loan Benefits | InCred एप से लोन लेने के फायदे
- यहाँ से लोन लेने के लिए आपको कहीं भी भागदौड़ करने की जरुरत नहीं पड़ती।
- अगर आप यहाँ से लोन लेते है तो आपका लोन कुछ घंटो में approve हो जाता है।
- यहाँ आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स दिखाने की जरुरत नहीं पड़ती।
- यह लोन app NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
- यह लोन app 100% डिजिटल है।
- यहाँ आपको किसी भी तरह का पेपरवर्क करने की जरुरत नहीं पड़ती।
- यहाँ आपको आसान EMI की भी सुविधा मिलती है।
- इस लोन app की मदद से आप पूरे भारत में कहीं से भी लोन ले सकते है।
इसको भी पढ़े –
Home Credit Personal Loan Kaise Le
InCred App Se Loan Amount | InCred एप से लोन कितना मिलता है
जब भी आपको पैसो की जरुरत पड़े तो आप InCred App Se Loan ले सकते है। यहाँ आपको 75 हजार से लेकर 15 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाता है। यहाँ आपको कितनी अमाउंट का लोन मिलेगा यह आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करेगा। लोन चुकाने के लिए आपको 5 साल तक का समय भी दिया जाता है।
InCred App Se Loan Eligibility | InCred एप से लोन के लिए पात्रता
- अगर आप भारतीय नागरिक है तो आपको यह लोन लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
- आपकी उम्र 22 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपके पास सैलरी स्लिप होनी चाहिए या अन्य कोई भी इनकम प्रूफ जैसे ITR.
- आपका बैंक में सेविंग अकाउंट खुला होना चाहिए।
- आपकी मंथली इनकम होनी भी जरुरी है।
- आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
इसको भी पढ़े –
Poonawalla Fincorp Personal Loan Kaise Le Online
InCred App Se Loan Documents | InCred एप से लोन के लिए डाक्यूमेंट्स
- आपके पास पैनकार्ड होना बहुत जरुरी है।
- आपके पास अड्रेस प्रूफ यानी कि आधार कार्ड भी होना चाहिए।
- ऑनलाइन सेल्फी की भी जरुरत पड़ेगी।
- आपके पास बिजली का बिल या रेंट एग्रीमेंट होना आवश्यक है।
InCred App Se Loan interest rate | InCred एप से लोन पर क्या ब्याज लगता है
अगर आप InCred App Se Loan लेते है तो यहाँ आपको 18% से 30% तक का सालाना ब्याज देना पड़ता है। ब्याज का दर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब होता है तो आपको लोन मिलने में दिक्कत भी आ सकती है और ब्याज भी ज्यादा देना पड़ सकता है। और अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है तो आपको लोन मिलने में आसानी होती है और ब्याज भी कम देना पड़ता है।
InCred App Se Loan Kaise Le | InCred एप से लोन कैसे ले
- सबसे पहले अपने फ़ोन में InCred App डाउनलोड करले।
- अब अपना मोबाइल नंबर डाल कर उसको Verify करें।
- अब आपको अपने फ़ोन अपनी लोकेशन ऑन करनी होगी।
- अब अपना पैनकार्ड और आधार कार्ड नंबर डाले।
- अब आपको अपना इनकम प्रूफ देना होगा जैसे ITR या सैलरी स्लिप।
- अब आपको अपनी 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट भी लगानी होगी।
- जैसे ही लोन approve हो जाएगा वैसे ही लोन अमाउंट आपके अकाउंट में आ जाएगा।
InCred App Se Loan Customer Care Contact Number | InCred एप से लोन कस्टमर केयर कांटेक्ट नंबर क्या है?
अगर आपको लोन लेने समय कोई भी समस्या या परेशानी आती है तो आप InCred App के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। InCred App से संपर्क करने के लिए आप उन्हें कॉल भी कर सकते है और ईमेल भी कर सकते है।
Contact Number: 1800-102-2192
Email ID: [email protected]
What’s App Number: (+91)882-627-2192
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना कि InCred App Se loan Kaise le. यह लोन आपको Online आसानी से मिल जाता है। Incred App NBFC द्वारा रजिस्टर होने के कारण पूरी तरह से सुरक्षित है। उम्मीद करता हूं कि जब भी आपको पैसो की जरुरत होगी तो यह पोस्ट आपके काम जरूर आएगा और आपको लोन लेने में आसानी होगी। अगर आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। अपने दोस्तों के साथ भी यह पोस्ट शेयर करे।
FAQs
Q. InCred App Se लोन लेने पर ब्याज दर कितना है?
Ans. InCred App Se लोन लेने पर आपको 18% से 30% तक का सालाना ब्याज देना पड़ता है।
Q. InCred App से कितना लोन ले सकते है ?
Ans. InCred App से आपको 75 हजार से लेकर 15 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।
Q. InCred App से लोन का Customer Care Number क्या है ?
Ans. InCred App के कस्टमर केयर का नंबर है – 1800-102-2192.