Home Credit Personal Loan Kaise Le: अगर आपको अचानक से पैसो की जरुरत पड़ जाती है और आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार नहीं मांगना चाहते तो आप एक पर्सनल लोन app की मदद से लोन ले सकते है। इस app का नाम है Home Credit Loan App. यह app RBI द्वारा रजिस्टर्ड है। यह लोन आपको ऑनलाइन भी मिल सकता है और ऑफलाइन भी मिल सकता है। अगर आप पहली बार लोन ले रहे है तो यहाँ आपको 10 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन मिलता है। और अगर आप अक्सर यहाँ से लोन लेते रहते है तो आपको यहाँ 5 लाख तक का लोन मिल जाता है।
Home credit personal loan Benefits | होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने के फायदे
- यह loan app बिलकुल सुरक्षित है क्यूंकि यह RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।
- यहाँ आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लोन मिल जाता है।
- कम से कम डाक्यूमेंट्स में यह लोन आपको मिल जाता है।
- इस लोन को लेने के लिए भागदौड़ भी नहीं करनी पड़ती।
- यह लोन आपको कम सिबिल स्कोर पर भी मिल जाता है।
इसको भी पढ़े –
Poonawalla Fincorp Personal Loan Kaise Le Online
Home credit personal loan Amount | होम क्रेडिट पर्सनल लोन कितना मिलता है
अगर आप Home Credit Personal Loan app से लोन लेते है और पहली बार ले रहे है तो यहाँ आपको 10 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन मिलता है पर अगर आप यहाँ से अक्सर लोन लेते है तो आपको 5 लाख तक का लोन आराम से मिल जाता है। लोन की अमाउंट आपके सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता है और आपकी इनकम पर भी depend करेगा।
Home credit personal loan Eligibility | होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए पात्रता
- आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आपका एक भारतीय नागरिक होना भी जरुरी है।
- अगर आपकी मंथली इनकम नहीं है तो आपको लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है।
- वैसे तो यहाँ कम सिबिल स्कोर पर भी लोन मिल जाता है, पर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो लोन मिलने में आसानी होगी।
Home credit personal loan Documents | होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड भी होना जरुरी है।
- आपके पास सैलरी स्लिप या ITR होनी चाहिए।
- आपके पास बैंक स्टेटमेंट भी होनी जरुरी है।
- आपके पास बिजली का बिल भी होना चाहिए।
- अगर आप किराये के मकान में रहते है तो आपके पास rent agreement होना चाहिए।
इसको भी पढ़े –
IBL Loan App Se Personal Loan Kaise Le
Home credit personal loan interest rate | होम क्रेडिट पर्सनल लोन पर क्या ब्याज लगता है
जैसा की हम सभी जानते है कोई भी लोन लेने पर हमें ब्याज तो देना ही होता है तो होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने पर हमें 24% से 49% तक का ब्याज देना पड़ता है। ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करती है अगर सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो ब्याज कम देना पड़ेगा और अगर सिबिल स्कोर बेकार होगा तो ब्याज ज्यादा भी देना पड़ सकता है।
Home credit personal loan Kaise Le | होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैसे ले
Home credit personal loan लेने के लिए आपको कुछ easy steps फॉलो करने होंगे और यह लोन आपको आराम से मिल जाएगा।
- गूगल प्ले स्टोर या किसी app स्टोर से आपको होम क्रेडिट पर्सनल लोन ऐप अपने फोन में डाउनलोड करनी होगी।
- अब आपको अपना फ़ोन नंबर डालना होगा और वेरफिकेशन करवाना होगा।
- आपसे कुछ पेर्मिशन्स भी मांगी जाएंगी जैसे camera, location आदि।
- अब आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा।
- अब आप अप्लाई now पर क्लिक करके आगे के procedure को फॉलो करे।
- अपनी email ID डालिये और भाषा का चयन करे।
- अब आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी और पैनकार्ड डिटेल्स भी भरनी होगी।
- अब आपसे आपकी कुछ पर्सनल जानकारी पूछी जाएंगी।
- पूरा फॉर्म भरने के बाद एक बार उसे recheck जरूर करले और फिर activate पर क्लिक करे।
- जैसे ही लोन approve हो जाएगा आपके पास congratulations लिखा हुआ आएगा और उसे कुछ ही देर बाद आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज हमने इस पोस्ट में जाना कि Home Credit Personal Loan Kaise Le सकते है और यह एक पर्सनल लोन app है। इस app की मदद से हम घर बैठे भी लोन ले सकते है वो भी बिना किसी भाग दौड़ के। यहाँ लोन लेने से पहले इसकी सारी terms & conditions जरूर पढ़ ले। लोन लेते वक़्त अपनी सूझ भूझ का इस्तेमाल जरूर करे। अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे और आप हमें कमेंट करके भी बता सकते है कि यह पोस्ट आपको कैसा लगा।
FAQs
Q. होम क्रेडिट पर्सनल लोन का ब्याज दर क्या है?
Ans. होम क्रेडिट पर्सनल लोन पर 24% से 49% तक का ब्याज लगाया जाता है।
Q. होम क्रेडिट पर्सनल लोन से कितना लोन ले सकते है?
Ans. होम क्रेडिट पर्सनल लोन से आपको 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन मिल जाता है।
Q. क्या होम क्रेडिट पर्सनल लोन घर बैठे मिल जाता है ?
Ans. हाँ, होम क्रेडिट पर्सनल लोन घर बैठे मिल जाता है।