Handy Loan App Se Loan Kaise Le

Handy Loan App Se Loan Kaise Le – डिजिटल तकनीक के बढ़ने पर ही कई ऐसे आप्शन मिल जाते है जिसकी मदद से हम आसानी से और कम से कम दस्तावेजों मे लोन ले सकते है। डिजिटल लोन लेने के कई फायदे है और उससे ज्यादा इसके नुकसान भी होते है। डिजिटल एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कई तरह की शर्ते होती है जिन्हें मानना जरुरी है। 

डिजिटल लोन देने वाली एप्लीकेशन की मदद से आप लोन ले सकते है। इन एप्लीकेशन की सूची मे सबसे पहले हम बात कर रहे है Handy Loan Application की। इस एप्लीकेशन की मदद से लोन लेने के कई तरीके है और इसके साथ ही इसमे कुछ जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होते है।

इसको भी पढ़े – 10000 Ka Loan Kaise Le

Handy Loan App क्या है 

Handy Application एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम काफी आसानी से ऑनलाइन लोन ले सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है। यहाँ से आपको कुछ ही घंटो में ऑनलाइन लोन मिल जाता है. जो बिना किसी पेपर वर्क के और बिना घर से बहार जाये मिल जाता है.

Handy Loan Application

इस एप्लीकेशन की मदद से 2 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन ले सकते है। इस एप्लीकेशन की मदद से मिलने वाले लोन कम ब्याज दर पर ले सकते है और इसके साथ ही इस एप्लीकेशन की मदद से लोन के तहत मिलने वाली राशि सीधे बैंक मे ट्रान्सफर की जाती है। 

Handy Loan Application की मदद से लोन लेने से पहले इस बात की जानकारी जरुर रखे की इसके लिए कैसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते है और इसके अलावा यह लोन आप कैसे अप्लाई कर सकते है। 

लोन एप्लीकेशन का नामHandy Loan एप्लीकेशन
लोन की राशि2 हजार से 2 लाख
लोन पर लगने वाला ब्याज18% से 30% तक
लोन कैसे मिलता है बैंक मे ट्रान्सफर
लोन कौन ले सकता है भारत का नागरिक

Handy Loan App से कितना लोन मिलता है ?

इस एप्लीकेशन की मदद से अगर कोई लोन लेता है तो उसे इस एप्लीकेशन की मदद से कम से कम 2 हजार और अधिकतम 2 लाख तक का लोन दिया जाता है। अगर किसी को 2 हजार रुपयों की अर्जेंट जरूरत है तो वो इस एप्लीकेशन की मदद से ले सकते है।

इससे अधिक धनराशि का भी लोन चाहिए तो वो इस एप्लीकेशन की मदद से ले सकते है। यह काफी आसानी से और सरल प्रोसेस के साथ ही लोन देती है।

इसको भी पढ़े – नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें

Handy Loan Application से लोन हेतु दस्तावेज

Handy Loan Application से लोन लेने हेतु यह कुछ जरुरी दस्तावेज चाहिए होते है, जो इस प्रकार है – 

  • आधार कार्ड 
  • पेन कार्ड 
  • बैंक दस्तावेज 
  • आईटीआर 
  • बैंक स्टेटमेंट 

यह निम्न दस्तावेज लोन के लिए आवश्यक होते है। अगर आप अभी भी यह सोच रहे है की Handy Loan Application se loan kaise le ? तो आपको इस लेख मे पूरी जानकारी दी जा रही है।

इसको भी पढ़े – सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

Handy Loan Application पर लगने वाला ब्याज

Handy Application से अगर हम लोन लेते है तो स्वाभाविक है की इस एप्लीकेशन पर कुछ ब्याज लिया जाता है जो की मूलधन पर होता है। Handy Application की मदद से लोन लेने पर यह आपके 18 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक का ब्याज दर वसूल सकता है। इस ब्याज दर के आलावा यह लोन एप्लीकेशन लोन की राशि पर कुछ प्रोसेसिंग फीस भी लेती है।

Handy Loan Application पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस

इस लोन एप्लीकेशन की मदद से अगर कोई लोन लेता है तो उस लोन की राशि पर यह लोन एप्लीकेशन लगभग 5 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस लेती है। जो की Min Rs100+GST और Max Rs 5,000+GST है. इस लोन की राशि पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस लोन देने से पहले से काट दी जाती है। 

यह वो प्रोसेसिंग फीस है जिसे Hidden Charge के तौर पर काटा जाता है। इतना ही नही, यह एप्लीकेशन पर ब्याज की राशि मे से कुछ रूपये पहले की काट देती है। 

इसको भी पढ़े – Kissht App Se Loan Kaise Le

Handy Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है 

Handy Application की मदद से अधिकतम 24 महीनो के लिए लोन लिया जा सकता है। इन 12 महीनों में लोन की राशि को आसान किश्तों में चूका सकते है।

Handy Loan App से लोन लेने के लिए eligibility 

इस लोन की योग्यता के बारे में देखे तो यह कुछ इस प्रकार है – 

  • लोन लेने वाले आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए यानी कम से कम 700 या इससे अधिक। 
  • लोन लेने वाले आवेदक के पहले कोई लोन नही लिया हुआ होना चाहिए या किसी भी तरह की लोन की किश्त ना बची हो।
  • आवेदन करने वाले की आयु कम से का 18 साल होना जरुरी है।

इसको भी पढ़े – सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा

Handy Loan Application पर लोन कैसे Apply करे – Handy Loan App Se Loan Kaise Le 

इस एप्लीकेशन की मदद से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन मे Install करना होता है। इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते है। 

  • Step 1 – सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन मे इनस्टॉल करना होता है। 
  • Step 2 – इसके बाद इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन मे इनस्टॉल करने के बाद इसमे अपना अकाउंट बनाना होता है और उसके बाद इस अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल बनानी होती है। 
  • Step 3 – जैसे ही आप इस एप्लीकेशन मे अकाउंट बनाते है उसके इसमे आपको अपनी KYC पूरी करनी होती है। 
  • Step 4 – इसके बाद अपनी प्रोफाइल मे इस KYC को पूरा करने के बाद इसमे आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होती है और उसके बाद यह प्रोफाइल Approve हो जाती है। 
  • Step 5 – इसके बाद इस एप्लीकेशन मे आपकी KYC Approve होने के बाद इस एप्लीकेशन मे लोन के लिए आवेदन करने का आप्शन मिल जाता है।
  • Step 6 – अब आपको जितने भी लोन की जरूरत है उतने लोन के लिए अप्लाई करना है.
  • Step 7 – जैसे ही आपका लोन अप्प्रोवे हो जायगा उसके कुछ ही समय बाद आपके बैंक खाते में लोन का पैसा आ जायगा।

इस लोन की एप्लीकेशन की मदद से आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है और उसके बाद अगर आपका लोन Approve हो जाता है तो उसके बाद आपका लोन का पैसा आपने खाते मे भेज दिया जाएगा। 

इसको भी पढ़े – ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें

Handy Loan Application का लोन वापस कैसे भरे ?

Handy Application की मदद से आप अगर लोन लेते है तो उसको वापस चुकाने के लिए इसी एप्लीकेशन मे आप्शन मिल जाता है। इसके बाद इस एप्लीकेशन मे लोन को वापस चूका सकते है।

इस तरह से कोई भी अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है।

इसको भी पढ़े – आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें

Handy Loan App Review

अगर आपको लोन लेना है तो Handy एप्प आपके लिए काफी अच्छी हो सकती है, यहाँ से आपको 2000 से लेकर 2 लाख तक का लोन 18 प्रतिशत से 30 प्रतिशत के ब्याज पर मिलता है.

इस एप्प के अब तक 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी 4.5 रेटिंग्स है.

Handy Loan App Customer Care Number क्या है?

कंपनी की तरफ से कस्टमर केयर नंबर नहीं दिया गया है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना के Handy Loan App Se Loan Kaise Le, Handy Loan App से लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, Handy Loan App से आपको कितने % पर ब्याज मिलता है, Handy Loan App से कितना लोन मिलता है.

तो अगर आपको भी इंस्टेंट बिज़नेस लोन की जरूरत है तो आप भी इस एप्प से बिज़नेस लोन ले सकते है. जो की कुछ ही समय में आपके खाते में आ जाता है.

अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले। और कोई भी सवाल हो तो हमने निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

इसको भी पढ़े – Bina Bank Statement Loan Kaise Le

Handy Loan App से जुड़े FAQs

Q. Handy Loan App से कितना लोन मिलता है?

Ans. Handy Loan App से 2 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन दिया जाता है।

Q. Handy Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है? 

Ans. Handy Loan App से 2 साल के लिए के लिए लोन मिलता है. 

Leave a Comment