Gramin Home Loan Kaise Milega | ग्रामीण होम लोन कैसे मिलता है

Gramin Home Loan Kaise Mita Hai – गाँवों में घर और मकान बनाने के लिए लोगो को अक्सर लोन की जरूरत होती है। लोन लेने के लिए ग्रामीण सामान्य तौर पर बैंक का सहारा लेते है, वो बैंक से लोन लेने का प्रयास करते है। कई बार जानकारी के आभाव में या सही गाइड नही मिलने से लोगो को काफी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

ग्रामीण ईलाकों में अक्सर ऐसी परेशानी लोगो को होती है। लोगो की इन्ही समस्या को निपटने से जुडी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बता रहे है। अगर कोई गाँव में मकान बनाने के लिए लोन लेना चाहता है तो उन्हें क्या करना होता है या किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है? आईये जानते है इन सब के बारे में विस्तार से – 

ग्रामीण होम लोन कैसे मिलता है – Gramin Home Loan in Hindi

Gramin Home Loan Kaise Le – गाँवों में मकान बनाने के लिए लोन लेना चाहते है तो उसके लिए कई Option है जिससे एक आम नागरिक लोन ले सकता है। इसके साथ ही लोन लेने की कई जरूरतें भी होती है, जैसे कई दस्तावेजों का होना जरुरी होता है और वही कुछ प्रक्रियां भी करनी होती है। 

Home Loan लेने के लिए कई तरह के आप्शन हमारे पास होते है। अगर आप किसी बैंक से लोन लेने की सोच रहे है तो उसके लिए आपको बैंक में आवेदन करना होता है। अगर आप किसी निजी संस्थान से लोन लेते है तो उसके लिए भी एक समान प्रक्रिया है। 

इसको भी पढ़े –

Gold Loan Kaise Le

ग्रामीण Home Loan के लिए कैसे आवेदन करें?

किसी भी लोन के लिए आवेदन करने हेतु हमे सबसे पहले उस बैंक के बारे में पता करना होता है जिस बैंक से हमे लोन लेना है। या कौनसी बैंक सस्ता लोन देती है। किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए इन कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है। 

  • लोन लेने से पहले यह जरुर ध्यान रखे की कौनसी बैंक सस्ता Loan दे रही है। 
  • किस बैंक का ब्याज और प्रोसेसिंग फीस कम है। 
  • किस बैंक का लोन लेने का तरीका सरल और आसान है। 
  • कौनसी बैंक कितने समय के लिए और कितना ज्यादा लोन देती है। 

इन सब बातों के बारे में जानने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करे। बैंक से इस तरह से ले लोन.

लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन

लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए पहले बैंक की शाखा में जाना होता है जिस बैंक से लोन लेना चाहते है। उस बैंक से ऑफलाइन फॉर्म लेकर उसे भरना होता है और फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज लगाना होता है। 

फॉर्म को पूरा भरने के बाद उस फॉर्म को बैंक में जमा करवाना होता है, इसके बाद फॉर्म की जांच की जाती है और फॉर्म में दी गई जानकारी सही पाए जाने पर लोन का पैसा आपके खाते में भेज दिया जाता है। 

इसको भी पढ़े –

Petrol Pump Kholne Ke Liye Loan Kaise Le

Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन

किसी भी बैंक में लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन सभी प्रोसेस को पूरा करना होता है। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से होम लोन के लिए आवेदन करते है तो उसके लिए यह सामान्य प्रोसेस है। 

  • Step 1 – इसके लिए पहले भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर आना होता है। 
  • Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट पर ऋण → आवास ऋण का आप्शन मिलता है, उस पर आना होता है। 
  • Step 3 – इस पेज पर आने के बाद यहाँ पर Apply Now के नाम से आप्शन मिल जाता है। 
  • Step 4 – अगले पेज पर लोन आवेदन से जुडी कुछ जानकारी मांगी जायेगी, जैसे नाम, आधार कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि। यह सब जानकारी भरने के बाद लोन हेतु आवेदन किया जा सकता है। 

आवेदन करने के साथ ही लोन की राशि और लोन से जुड़े ऑफर मिल जायेंगे। अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले हेतु आवेदन करे, अगर फॉर्म और जानकारी सही पाई जाती है तो लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाती है। 

ग्रामीण Home Loan से जुड़े जरुरी दस्तावेज

Home Loan लेने के लिए इन जरुरी दस्तावेजों की जरूरत होती है। 

  • ऑफलाइन आवेदन करने की स्तिथि में लोन हेतु आवेदन पत्र
  • आधार कार्ड 
  • पेन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आईटीआर 
  • प्लाट की जानकारी 
  • जमीन से जुड़े दस्तावेज, जिस पर Loan ले रहे है। 
  • अन्य शपथ पत्र जो बैंक द्वारा दिए जाते है जिन्हें भरना होता है। 

इसको भी पढ़े –

Restaurant Kholne Ke Liye Loan Kaise Le

ग्रामीण Home Loan पर लगने वाली ब्याज दर

Home loan लेने के साथ ही हमे लोन पर कुछ निश्चित ब्याज दर भी देनी होती है जो मासिक किश्तों के साथ जुडती है। होम लोन पर मुख्यतः बैंक 6 से 10 प्रतिशत तक लेती है। कुछ मुख्य बैंक के द्वारा ली जाने वाली ब्याज  दर। 

BanksStarting Interest Rate (p.a.)Processing Fees
कोटक महिंद्रा बैंक7.50% p.a. onwards0.50%
सिटी बैंक6.65% p.a. onwardsRs. 10,000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.25% p.a. onwards
बैंक ऑफ बड़ौदा7.45% p.a. onwardsContact the bank for information
भारतीय केंद्रीय बैंक7.20% p.a. to 7.65% p.a.Rs. 20,000
बैंक ऑफ इंडिया7.30% p.a. onwards
भारतीय स्टेट बैंक8.55% p.a. onwards0.35% onwards
HDFC होम Loan8.60% p.a. onwards*0.5% or Rs.3,000 जो भी हाई हो
लाइसेंस आवास वित्त7.55% p.a. onwardsRs. 10,000 -Rs. 15,000
ऐक्सिस बैंक7.60% p.a. onwardsRs. 10,000
कैनरा बैंक8.10% p.a. onwards0.50% of the loan amount
पंजाब और सिंध बैंक7.50% p.a. onwardsFull Waiver
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक7.50% p.a. onwardsRs. 5,000 – Rs. 5,000
बैंक ऑफ महाराष्ट्र7.30% p.a. onwardsRs. 10,000
आईडीबीआई बैंक7.60%0.50% (Rs. 2,500 – Rs.5,000)
यस बैंक8.95%1% (Rs. 10,000)
हडको होम Loan9.25%NA
इंडियाबुल्स7.60%0.50% onwards
आदित्य बिरला8.00% p.a. onwards1%
जीआईसी आवास वित्त8.20%Rs. 2,500
रिलायंस होम फाइनेंस9.75%Rs. 3,000 – Rs. 6,500
श्रीराम आवास8.90%NA
भारत आश्रय वित्त13.00%2.00%

Loan भले ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए हो या शहरी क्षेत्र के लिए। आवेदन की प्रक्रिया और दस्तावेज लगभग एक ही लगते है। 

इनको भी पढ़े –

सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें

निष्कर्ष 

इस पोस्ट में हमने जाना के ग्रामीण होम लोन कैसे मिलता है. साथ ही ये भी जाना के ग्रामीण होम लोन पर कितना ब्याज लगता है और ग्रामीण होम लोन लेने के लिए कोनसे दस्तावेजों की जरूरत होती है.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

FAQs

Q. मकान के ऊपर कितना लोन मिलता है?

Ans. मकान के ऊपर मकान की कीमत का 60 – 70 % तक लोन मिलता है

Leave a Comment