Gramin Bank Application In Hindi | ग्रामीण बैंक एप्लीकेशन हिंदी में

दोस्तों जब भी हमें बैंक से कुछ काम होता है या कोई परेशानी होती है तो हमें बैंक में एप्लीकेशन लिख कर देनी होती है। तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ग्रामीण बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है और यह लिखना बहुत ही easy होता है। पर अगर हम इस एप्लीकेशन को सही तरीके से नहीं लिखेंगे तो यह आसान काम ही हमारे लिए मुश्किल बन सकता है। हम यहाँ आपको कुछ एप्लीकेशन सैंपल दिखाएंगे जिसकी मदद लेकर आप अपनी एप्लीकेशन लिख सकते है। नीचे दिए गए सैंपल में जो हमने नाम, पता दिया है उसमे आप अपना नाम,पता और अन्य व्यक्तिगत जानकारी खुद भरे।

इसको भी पढ़े –

ATM Card Banwane Ke Liye Application

सैंपल 1

ग्रामीण बैंक के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें (Gramin bank application in Hindi)

सेवा में,
शाखा प्रबंधक
ग्रामीण बैंक
(बैंक शाखा का पूरा पता)

विषय : ATM कार्ड के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता हैं। जिसकी संख्या 245675678 है। जब भी मुझे कॅश चाहिए होता है या कोई भी पेमेंट करनी होती है तो मुझे हर बार बैंक में आना पड़ता हैं। इस समस्या से बहार निकलने के लिए आपसे अनुग्रह करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द ATM कार्ड उपलब्ध करवाया जाये। मैंने एटीएम फॉर्म भर दिया है और उसके साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स भी लगा दिए है।

नाम :-

खाता संख्या :-

पता :-

मोबाइल नम्बर :-

हस्ताक्षर :-

इसको भी पढ़े –

ATM Unblock Application In Hindi

दिनांक :-

सैंपल 2

ग्रामीण बैंक के मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें (Gramin bank application to Manager)

सेवा में,,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
ग्रामीण बैंक

गंगा नगर मेरठ (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :- मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं संजय अपने बचत खाते का मोबाइल नंबर बदलवाना चाहता हूँ क्यूंकि जो नंबर मैंने पहले लिखवा रखा था वो किसी कारण वश कम्पनी द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है। मेरा अकाउंट नंबर 456765789 है।

अत: आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते का मोबाइल नंबर 9897898345(पुराना नंबर) से बदलकर 9837675365 (नया नंबर) कर दें। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

नाम :-

खाता संख्या :-

पता :-

मोबाइल नम्बर (नया):-

हस्ताक्षर :-

इसको भी पढ़े –

फ्लेक्स सैलरी एप से लोन

सैंपल 3

ग्रामीण बैंक एप्लीकेशन हिंदी में (Gramin bank application in Hindi)

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
ग्रामीण बैंक उदयपुर (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :- चेक बुक हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राकेश है और आपके बैंक में मेरा खाता खुला हुआ है। इस खाते में से अगर मुझे ज्यादा पैसे चाहिए होते है तो मुझे दिक्कत होती है इसलिए आपसे निवेदन है कि आप मुझे मेरे खाते के लिए जल्द से जल्द एक चेक बुक जारी कर दें। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

राकेश

खाता संख्या :-

पता :-

मोबाइल नम्बर :-

हस्ताक्षर :

इसको भी पढ़े –

Payme App से लोन कैसे ले

Leave a Comment