GotoCash App Se Loan Kaise Le | Go to Cash Loan App Review In Hindi

हेलो दोस्तों। दोस्तों क्या आपको भी पैसो की जरूरत पड़ रही है और आपको ये समझ नहीं आ रहा के आप पैसे कहा से ले?

आपने अपने दोस्तों से , रिश्तेदारों से से भी पैसे उधार मांग लिए पर उनके पास भी पैसे नहीं है. या वो देना नहीं चाहते।

अपने अपने ऑफिस में भी एडवांस की बात कर ली पर वहा से भी आपको पैसे नहीं मिल रहे.

बैंक आप जाना नहीं चाहते क्यूंकि बैंक का प्रोसीजर बहुत लम्बा होता है.

अगर आपने ये सब कर ही लिया है और आपको कही से भी पैसे नहीं मिल रहे तो अब आप एक काम कर सकते है.

क्यों न आप ऑनलाइन लोन ले ले वो भी घर बैठे?

अब आप सोच रहे होंगे के क्या ऑनलाइन लोन भी मिलता है?

वो भी घर बैठे?

जी हां दोस्तों आजकल बहुत सारी ऐसी apps आ गयी है मार्किट में जो आपको घर बैठे ऑनलाइन लोन देती है. 

जी हां दोस्तों अब आप app की मदत से भी ऑनलाइन घर बैठे लोन ले सकते है.

वो भी बस कुछ ही डाक्यूमेंट्स से. जैसे आधार से लोन ले सकते है या पैन कार्ड से लोन ले सकते है.

दोस्तों आज मै आपको जिस app के बारे में बताऊंगा उस app का नाम है Goto Cash Loan App. प्लेस्टोरे पर इस aap का पूरा नाम Cash Loan Personal Credit Loan  – GotoCash है.

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे के  GotoCash Loan Ap क्या है, GotoCash Loan Ap से लोन कैसे ले, GotoCash Loan Ap review, GotoCash Loan Ap से लोन लेने में कोनसे documents की जरूरत पड़ती है, GotoCash Loan Ap से लोन लेने में कितना समय लगता है, और GotoCash Loan Ap कितने % ब्याज पर लोन देती है. ये सारी ही चीजे हम पोस्ट में discuss करेंगे और detail में समझेंगे।

तो चलिए शुरू करते है.

GotoCash Loan App क्या है

GotoCash Loan App एक ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने की app है जिसकी मदत से हम घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते है.

 इस App की शुरुवात सितम्बर 2019 में हुई थी. 

GotoCash Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है?

दोस्तों जब भी आप किसी app से या बैंक से लोन ले तो पहले ये पता कर ले के वो बैंक या app आपको कितना लोन दे सकती है.

क्यूंकि अगर आपको ज्यादा लोन की जरूरत है और वो app या बैंक आपको काम लोन दे रहे है तो फिर आपका उनसे लोन लेने का कोई फायदा नहीं है.

GotoCash Loan App से आप 2000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक का लोन ले सकते है.

GotoCash Loan App से पर्सनल लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है?

दोस्तों GotoCash Loan App से अगर आप लोन लेते है तो आपको 0.095% ब्याज हर दिन का देना होता है या फिर जो ज्यादा से ज्यादा ब्याज है वो है 34.7% एक साल का। 

इसी के साथ आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है जो की 16% है जितना आप लोन लेते है और इस प्रोसेसिंग फीस के साथ आपको 18% GST भी देनी होती है.

GotoCash Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

दोस्तों GotoCash Loan App से लिया हुआ लोन वापस करने का जो समय है वो है कम से कम 61 दिन और ज्यादा से ज्यादा 182 दिन.

इसी समय में आपको ये लोन वापस करना होगा।

GotoCash Loan App से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है 

  • आपका इंडियन नागरिक होना 
  • आपकी उम्र 18 साल होनी चाइये 
  • आपके पास हर महीने एक फिक्स्ड इनकम होनी चाइये 

GotoCash Loan App से लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है?

  • PAN number
  • Aadhaar number

GotoCash Loan App से पर्सनल लोन लेने के फायदे?

  • आप लोन कभी भी कही से भी अप्लाई कर सकते है 
  • 50,000 तक का लोन 
  • Instant पैसे सीधा आपके खाते में 
  • कोई बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की जरूरत नहीं
  • पूरा प्रोसेस बिना पेपर्स के होगा 
  • आपको लोन वापस करने के काफी सारे options मिलेंगे 
  • कोई सिक्योरिटी अमाउंट जमा नहीं करना
  • जिन कस्टमर्स की कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है वो भी लोन ले सकते है
  • अगर आप अपनी due date से पहले लोन वापस करते है तो कोई पेनल्टी नहीं लगती 
  • सारा process 5 मिनट में पुरा हो जाता है.

GotoCash Loan App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले PlayStore पर जाये 
  • वहा पर GotoCash Loan App टाइप करे
  • App को डाउनलोड करे 
  • मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट रजिस्टर्ड करे
  • लोन के पैसे और EMI के select करे 
  • अपनी बेसिक KYC पूरी करे
  • अपने बैंक खाते को इसमें add करे 
  • एक agreement को E-sign करिये 
  • और बस अगर आप एलिजिबल है तो लोन आपके खाते में आ जायगा

GotoCash Loan App Review 

वैसे तो ये काफी अच्छी app है, यहाँ से आपको घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन मिल जायगा बहुत ही आराम से वो भी पुरे 50,000 रुपए तक का.

इस app को काफी लोग पसंद भी कर रहे है.

अभी तक इस app के गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 Review है. जो की काफी अच्छे है.

और अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोगो ने इस एप्प को डाउनलोड करा है. मतलब इनके 10 लाख कस्टमर्स है. जो की काफी ज्यादा है

GotoCash Loan App Customer Care Number क्या है?

Customer Service Email: cc@gotocash.in

Customer Service Hot line: +91-9667799012

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज हमने जाना की GotoCash Loan App क्या है, GotoCash Loan App से लोन कैसे ले, GotoCash Loan App review in hindi, GotoCash Loan App से लोन लेने में कोनसे documents की जरूरत पड़ती है, GotoCash Loan App से लोन लेने में कितना समय लगता है, और GotoCash Loan App कितने % ब्याज पर लोन देता है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.

और कोई भी समस्या हो तो निचे कमैंट्स में जरूर बताये।

अन्य पढ़े –

PhonePe से लोन कैसे ले घर बैठे

1 लाख तक का लोन आधार कार्ड से कैसे ले

ये एप्प देगी 5 लाख तक का लोन कुछ ही देर में

Leave a Comment