Google Pay Se Loan Kaise Le | Google Pay Loan Review Hindi

दोस्तों अगर आपको भी लोन की जरूरत है और आपको कही से भी लोन नहीं मिल रहा तो आप ऑनलाइन लोन ले सकते है, वो भी घर बैठे।

दोस्तों क्या आपको पता है Google Pay se loan kaise le?

आज हम इस पोस्ट में जिस app के बारे में बात करेंगे उसका नाम है Google Pay, अगर नहीं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से बतायंगे के Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain.

आज के टाइम में जब सब ऑनलाइन हो गया है तो क्यों ना हम लोन भी ऑनलाइन ही ले. क्यों हम बैंको के चक्कर काटे।

क्यूँ हम लोन के लिए इधर उधर भागे।

दोस्तों आप रोज रिचार्ज करने के लिए, बिल जमा करने के लिए, ऑनलाइन आर्डर करने के लिए Google Pay app तो चलाते ही होंगे। पर क्या आपको पता है के Google Pay से लोन भी ले सकते है.

Google Pay हमको लोन भी देता है.

अगर नहीं तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के Google Pay क्या है, Google Pay se loan kaise le, Google Pay Loan details in hindi, Google Pay Loan App से लोन लेने में कोनसे documents की जरूरत पड़ती है, Google Pay Loan App से लोन लेने में कितना समय लगता है, Google Pay loan apply kaise kare और Google Pay Loan App कितने % ब्याज पर लोन देता है. ये सारी ही चीजे हम पोस्ट में discuss करेंगे और detail में समझेंगे।

Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain इससे पहले हम ये जानते है के Google Pay क्या है? और Google Pay लोन कैसे देती है?

Google-Pay-Kya-Hai
Google Pay Kya Hai

Google Pay क्या है?

Google Pay आज के समय में हर कोई use कर रहा है, Google Pay से हम Mobile Recharge और DTH Recharge कर सकते है, गैस और बिजली का बिल जमा कर सकते है, दूकान पर QR Code scan करके पेमेंट कर सकते है, किसी और पैसे ट्रांसफर कर सकते है. 

Google Pay एक बहुत ही अच्छी app है जो हमारी रोज की जरूरतों को पूरा करती है. सबसे अच्छी बात ये है के अगर हमारे phone में Google Pay है तो हमे cash रखने की जरूरत नहीं है.

हम कही भी जाये हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.

Google Pay लोन कैसे देता है?

Google Pay कोई भी लोन खुद से नहीं देता है, जी है दोस्तों अपने सही सुना। Google Pay अपने आप लोन नहीं देता है. बल्कि Google Pay ने काफी सारी  कम्पनीज के साथ tie-up कर रखा है. बस आपको ये सेलेक्ट करना है के आपको कोनसी कंपनी से लोन लेना है.

Google Pay से कितना रुपए का लोन मिलता है?

जब भी आप किसी एप्प से लोन ले तो पहले ये जरूर जान ले के वो app कितना लोन देती है, वह पर ब्याज कितना देना होता है, कितने समय के लिए लोन मिलता है.

तो दोस्तों Google Pay एप्प से आपको 5,000 रूपए से लेकर 25 लाख रूपए तक का लोन मिल घर बैठे।

Google Pay से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

जैसा की आपने जान लिया के Google Pay से कितना लोन मिलता है, अब जानते है के Google Pay से लोन कितने समय के लिए मिलता है? क्यूंकि दोस्तों लोन लेने के बाद उसको वापस भी तो करना होता है. तो लोन लेने से पहले हमे ये भी जान लेना चाइये के ये लोन हमे कितने समय के लिए मिलता है. हम कितने दिनों या महीनो में ये लोन वापस करना है.

Google Pay से जो लोन हमको मिलता है वो हमे 90 दिनों से लेकर 5 साल के लिए मिलता है. 

अन्य पढ़े – 15,000 रुपए से लेकर 60,000 तक का लोन घर बैठे Online कैसे ले?

Google Pay से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है?

दोस्तों ये जान लेने के बाद के Google Pay से लोन कितने समय के लिए मिलता है और Google Pay से कितने रुपए का लोन मिलता है अब ये जानते है के Google Pay से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है.

तो दोस्तों जैसा की मैंने बताया Google Pay अपने आप कोई भी लोन नहीं देती है, यहाँ पर किसी दूसरी कंपनी से लोन लेना होता है, जैसे की CASHe, EarlySalary जैसी कम्पनीज से. 

तो इन सभी कम्पनीज का ब्याज अलग अलग है. जैसे CASHe पर ब्याज 27% – 33% है, तो वही EarlySalary पर ब्याज 0%-30% है.

तो लोन लेते समय आपको ब्याज कितना है ये भी जरूर देख लेना होगा।

Google Pay से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है?

  • आपका इंडियन नागरिक होना
  • आपकी उम्र 21 से 56 साल के बिच होनी चाइये
  • आपके पास हर महीने एक फिक्स्ड इनकम होनी चाइये
  • कम से कम 15000 की इन-हैंड सैलरी होनी चाइये 

Google Pay से लोन लेने के लिए कोनसे Documents चाइये?

  • Adhaar Card
  • PAN Card
  • Saving Account

Google Pay से लोन लेने के फायदे?

  • इसमें आपकी कोई credit history नहीं देखि जाती है 
  • सारा Online Digital process है
  • घर बैठे online लोन मिलता है सीधे आपके खाते में 
  • पुरे भारत में कही से भी कोई भी लोन ले सकता है
  • लोन approve होने के बाद एकदम आपके बैंक खाते में पैसे आ जाते है.
  • आपका CIBIL Score बढ़ता है
  • काफी ज्यादा अमाउंट का लोन मिलता है
  • पैसे वापस करने का ज्यादा समय मिलता है 
  • कम ब्याज पर लोन मिलता है 

चलिए अब आगे जानते है के Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain 

Google Pay Se Loan Kaise Le? 

  • Google Pay app को Download करे
  • डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे 
  • रजिस्टर करने के बाद Google Pay अप्प की सेटिंग में जाये 
  • यहाँ अपने बैंक खाते को add करे 
  • अब Google Pay App की home screen पर Explore के button पर क्लिक करे 
  • यहाँ पर उस app को choose करे जिससे आपको लोन लेना है 
  • एप्प पर क्लिक करने के बाद आपको app पर signup कर लेना है
  • अब आपको अपनी लोन अमाउंट को choose करना है 
  • कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स जो ऊपर पोस्ट में बताये थे वो सबमिट करने है 
  • अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरे जिसमे आपको लोन का पैसा लेना है 
  • फिर आपकी एप्लीकेशन review में जायगी 
  • Review पूरा होने के बाद लोन अमाउंट आपके खाते में आ जायगी  

अन्य पढ़े – जानिए बच्चो का Debit Card FamPay क्या है?

Google Pay Loan App Review

दोस्तों जैसा की आप जानते ही है के Google Pay गूगल की अपनी ही app है, तो इसका मतलब ये हुआ के ये बिलकुल सिक्योर app है, यहाँ पर धोका धड़ी का कोई रिस्क नही है. 

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने जाना की Google App Se Loan Kaise Le, Google Pay App से लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, Google Pay App से आपको कितने % पर ब्याज मिलता है, Google Pay App से कितना लोन मिलता है, Google Pay Loan App Review, Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain.

अगर आपको भी दोस्तों लोन की जरूरत पड़े तो आप इस app को try कर सकते है.

पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. अगर कोई दिक्कत आय तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

अन्य पढ़े – 2 लाख रुपए तक का लोन कैसे ले?

FAQs

Google Pay App Customer Care Number क्या है?

दोस्तों Google Pay app का कोई कस्टमर केयर नंबर तो नहीं है पर एक ईमेल जरूर है. जो मैंने निचे दी है.
Customer Service Email: [email protected]

Google Pay लोन कैसे देता है?

Google Pay किसी दूसरी app की मदत से आपको लोन देता है.

क्या Google Pay से तुरंत लोन मिलता है?

जी हा, Google Pay से आपको तुरंत ऑनलाइन लोन घर बैठे मिलता है. 

Google Pay लीगल है या नहीं?

Google Pay एक बिलकुल लीगल कंपनी है. यहाँ से आपको बिलकुल आराम से और सही तरीके से लोन मिलेगा।

Google Pay RBI रजिस्टर्ड है या नहीं?

जी हा Google Pay RBI से रजिस्टर्ड कंपनी है. यहाँ से आपको जो भी लोन मिलता है वो किसी ऐसी app से ही मिलेगा जो खुद RBI रजिस्टर्ड हो.

3 thoughts on “Google Pay Se Loan Kaise Le | Google Pay Loan Review Hindi”

Leave a Comment