3 साल में दिया 1425% का रिटर्न, 1 लाख रुपए के बने ₹1500000 ,व्यापार में हुआ विस्तार

वैसे तो मल्टीबैगर स्टॉक बहुत रिस्की होते है लेकिन ये तो हम सब ही जानते है स्टॉक मार्केट में मल्टीबैगर स्टॉक्स के द्वारा कुछ ही समय में जबरदस्त रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए काफी सारे इन्वेस्टर्स अक्सर penny stocks की तलाश में रहते है।अगर आपको भी मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश है तो आप Gravita India के शेयरों के बारे में जान सकते है और उन पर नजर भी रख सकते हो। इस स्टॉक ने अपने investors को पिछले 3 सालों में 1425% का रिटर्न दिया है। 

Gravita India Ltd एक recycling कंपनी है। इसका व्यापार दुनियाभर में फैला हुआ है। अब कंपनी अपने व्यवसाय को और बढ़ाना चाहती है। इस उद्देश्य में कंपनी ने 4800 MTPA और 7500 MTPA की क्षमता वाले रेड लेड और प्लास्टिक ग्रेयूल्स की commercial production की शुरुआत कर दी गई है। इस कंपनी ने अपने investors को मालामाल कर दिया है।

इसे भी पढ़े :

स्मॉलकैप कंपनी ने साल में दिया 565% का रिटर्न, दिए दो बोनस शेयर

Gravita India के शेयरों में 9% का increase हुआ है वो भी पिछले एक महीने में। इसके शेयरों में 38% की तेजी देखी जा चुकी है वो भी पिछले 6 महीनो में। इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को 15 गुना का रिटर्न दिया है। इसके स्टॉक्स में 73 % का increase हुआ है वो भी वही पिछले 1 साल में।

अब तो इसने कमाल ही कर दिया क्यूंकि 3 सालों में इसने 1425% का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने यदि आज से 3 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का भी investment किया होता तो आज उस 1 लाख की वैल्यू 15 लाख रूपए होती। 20 अप्रैल 2023 के अनुसार Gravita India Ltd के शेयर 2% के increase के साथ साथ 515.55₹ पर ट्रेड हुए है।

जब भी आप किसी कंपनी में invest करे तो उससे पहले उस कंपनी के बारे में एक बार जरूर जान ले। वह अभी क्या बिज़नेस कर रही है इसके साथ ये भी जानना जरूरी है कि उस कंपनी के आगे क्या प्लान्स है। यह सब जानकारी लेने के बाद ही अपना निवेश करने का फैसला खुद कीजिये।

इसे भी पढ़े :

ये स्मॉलकैप कंपनी Investors को देने जा रही है एक बड़ा तोहफा,100% से अधिक रिटर्न सिर्फ 2 महीने में

Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ Stock Market में हो रही हलचल और Latest Stocks & Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

Leave a Comment