गांव में घर बनाने के लिए लोन कैसे लें | Gav Me Ghar Banane Ke Liye Loan

गांव में घर बनाने के लिए लोन कैसे लें | Gav Me Ghar Banane Ke Liye Loan | Gaon Mein Ghar Banane Ke Liye Loan Kaise Le

गांव में घर बनाने के लिए लोन कैसे लें – दोस्तों क्या आपको भी गांव में घर बनाने के लिए लोन चाइये? तो आपके लिए एक खुसखबरी है. अब गांव में भी घर बनाने के लिए सरकार दे रही है लोन. अब गांव में घर बनाना हुआ और भी आसान। गांव में घर बनाने के लिए अगर आपको लोन चाइये तो आपके पास होनी चाहिए बस जमीन। और मिल जायगा आपको बड़ी आसानी से लोन.

एक समय था के गांव रह रहे लोगो को गांव में लोन नहीं मिलता था. क्यूंकि एक तो गांव में बैंको की शाखा नहीं होती थी, और फिर बैंक वालों को लोन की रिकवरी में भी दिक्कत आती थी.

लेकिंग अब समय बदल गया है. अब ज्यादा तर बैंको की शाखाएं गावों में होती है. जिससे वह पर रह रहे लोगो को जल्दी लोन भी मिल जाता है. और बैंक वालों को लोन की रिकवरी में भी दिक्कत नहीं होती।

Contents show

Gaon Mein Ghar Banane Ke Liye Loan Overview & Highlight

LoanAbout
लोनगांव में घर बनाने के लिए लोन
लोन लाभआपकी जमीन की वैल्यू का 70-90%
लाभार्थीगांव ने रहने वाले लोग
पात्रताकोई भी जिसको अपने लिए घर बनाना हो
आवेदन प्रोसेसऑनलाइन /ऑफलाइन
कैसे लेकिसी भी बैंक में जाकर home लोन लें

Read Also –

मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे लें

महिला ग्रुप लोन कैसे ले

गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा

दोस्तों हर इंसान का सपना होता है के उसका भी अपना घर हो, जिसको वो अपना कह सके. एक प्यारा सा खूबसूरत घर. पहले के समय जिंदगी महनत करके पैसा जोड़ते थे. और जब रिटायर होते थे तब अपना घर बनाते थे।

पर अब ऐसा नहीं है. अब आपको रिटायर होकर घर बनाने की जरूरत नहीं है. अब आपके पास कई सारे जरिये है अपना सपनो का घर बनाने के लिए. अब आप बैंक से लोन लेकर घर बनवा सकते है. वही अगर आपकी आर्थिक स्तिथि सही नहीं है तो आप किसी सरकारी योजना के तहत भी अपना गांव में घर बना सकते है.

अब तो ज्यादा तर लोगो की नौकरी दूसरे शहरो में लगती है. और लेकिन लोग फिर भी अपना घर गांव में ही बनाने के लिए सोचने लगते है. क्यूंकि गांव का रहन सहन काफी साफ़ सुथरा है. वहां पर ताज़ी और साफ़ हवा मिलती। फल सब्जी भी तजि मिलती है. इसलिए लोग गांव में ही घर बनानें की सोचते है.

अगर आपको भी गांव में घर बनाने के लिए लोन चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, आगे हम जानेंगे के ग्रामीण होम लोन कैसे लें. और गांव में घर बनाने के लिए लोन लेने की क्या प्रक्रिया है.

गांव में घर बनाने के लिए लोन चाहिए?

अगर आपके मन में भी यही सवाल है के गांव में मकान बनाने के लिए लोन कैसे मिलेगा तो अब इसका उत्तर आपको मिल जायगा। अब सरकार की तरफ से कई सारी सरकारी योजनाएं चल रही हैं जिससे आप गांव में घर बनाने के लिए लोन ले सकते है. जैसे की प्रधानमंत्री आवास योजना। इस योजना में सबके पास माकन मिशन के तहत काम किया जा रहा है. अगर आप अलप आय वाले है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है.

या फिर आप बैंक से भी होम लोन ले सकते है. सरकार की तरफ से बैंको में भी कई योजना चलाई जा रही हैं जिससे आपको बैंक से लोन आराम से और कम ब्याज पर मिल जायगा।

ग्रामीण होम लोन – Gaon Mein Ghar Banane Ke Liye Loan

अगर आप गावं में घर बनाने का सपना देख रहे है तो अब ये आपका सपना बहुत जल्दी ही पूरा होने वाला है. अब आप गांव में घर कैसे बनाये इसी फ़िक्र करना छोड़ दें. अब आपके पास दो विकल्प है गांव में घर बनाने के लिए.

  • पहला के आप किसी सरकारी योजना के अंतर्गत लोन लें.
  • दूसरा के आप सीधे बैंक से ग्रामीण होम लोन ले लें.

अगर आपके पास इनकम सोर्स नहीं है तो आप सरकारी योजना के तहत लोन ले सकते है. और अगर आप गांव में रहते है और अलप आय की श्रेणी में आते है तो भी आप योजना का लाभ ले सकते है. इस योजना के तहत ग्रामीण वासिओ के लिए कम ब्याज दर पर सरकार गांव में घर बनाने के लिए लोन दे रही है. जिससे सभी के पास अपना माकन हो.

लेकिन अगर आप सीधे बैंक से लोन लेना चाहते है तो इसके लिय आपको बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा। गांव के लोगो को लिए बैंक भी कम ब्याज दर पर गांव में घर बनाने के लिए लोन देते हैं.

गांव में घर बनाने के लिए लोन लेने के लिए क्या जरूरी है?

  • गांव में घर बनाने के लिए लोन लेने के लिए ये चीजे जरूरी है
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आप गांव में रहते हों.
  • आपकी उम्र 21 होनी चाहिए
  • आय स्रोत्र : स्व-रोजगार या नौकरी पेशा होना चाहिए

गांव में घर बनाने के लिए होम लोन लेने के लिए कोनसे दस्तावेज चाहिए?

जब भी आप कोई लोन लेते है तो उसको लेने से पहले आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाइये। अगर आपके पास सभी दस्तावेज पुरे होंगे तो आपको होम लोन जल्दी मिल जायगा।

  • आईडी प्रूफ – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, डीएल।
  • एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल, वोटर कार्ड।
  • इनकम प्रूफ – जमीन के कागज, सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक का स्टेटमेंट।
  • फोटोग्राफ्स

गांव में घर बनाने के लिए लोन लेने पर ब्याज कितना देना होगा?

दोस्तों जब भी आप कोई लोन लेते है तो उसको लेने से पहले ये जरूर जाँच ले के जहाँ से आप लोन ले रहे है और जो लोन आप ले रहे है उस लोन पर कितना ब्याज लगेगा। क्यूंकि बाद में ऐसा ना हो के आपको बताये गए ब्याज से ज्यादा ब्याज देना पड़े.

होम लोन पर कई सारे बैंक कम ब्याज दर पर होम लोन देते है. हर बैंक की अपनी ब्याज दर है. गांव में घर बनाने के लिए लोन आपको 6.55% से लेकर 12% तक पर मिल जायगा।

Gav Me Ghar Banane Ke Liye Loan पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती है?

घर बनवाने के लिए होम लोन लेने पर जो प्रोसेसिंग फीस लगती है लोन की राशि का 2 से 3 प्रशित तक चार्ज किया जाता है।

Read Also –

पशु पालन के लिए लोन कैसे ले

दुकान के लिए लोन कैसे ले

1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है

गांव में घर बनाने के लिए लोन लेने पर कितनी राशि मिलेगी?

जैसा की मैंने ऊपर बताया के घर बनाने के लिए लोन लेने से पहले ये जाँच ले के कितने ब्याज दर पर लोन मिल रहा है, तक उसी तरह ये भी जान लें के कितना लोन आपको मिलेगा। क्यूंकि कई बार हमको लोन की राशि की ज्यादा जरूरत होती है पर हमे उतनी राशि नहीं मिल पाती जिससे हमे घर बनाने में दिक्कत आती है.

और लोन पर आपको पैसे कितने मिलेंगे ये उसपर भी होता है के आपकी आय कितनी है, और आप जो जमीन बैंक के पास गिरवी रखते है उसकी कितनी वैल्यू है.

बैंक आपको आपकी आय का ज्यादा से ज्यादा 60% ही लोन का पैसा देता है.

और आपकी प्रॉपर्टी वैल्यू का 80 से लेकर 90 प्रतिशत तक घर बनवाने के लिए लोन मिल जाता है।

घर बनवाने के लिए लोन कितने समय में मिल सकता है?

आजकल बहुत सारे प्राइवेट बैंक है जो आपको एक से दो दिन में ही लोन दे देते है, और सरकारी बैंक भी एक हफ्ते में लोन दे देते है.

वही कुछ अब फाइनेंसियल इंस्टीटूटेशन्स भी है जो आपको जल्दी लोन दे देती है.

Gaon Mein Ghar Banane Ke Liye Loan Kaise Le

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाये।
  • बैंक मैनेजर से सरकरी योजना के बारे में पूछें।
  • सरकारी लोन योजना के लिए सरकारी दफ्तर में पूछताछ करें।
  • सभी जरुरी कागजात की नाम की सूचि बनाये।
  • सभी कागजात पूर्ण करें फिर लोन के लिए आवेदन करें।
  • लोन के लिए आवेदन के लिए मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन कर सकते है।
  • बैंक मित्र या ईमित्र से सरकारी लोन योजना का फॉर्म भरवायें।
  • लोन फॉर्म भरने के बाद समय – समय पर लोन मिलने की स्थिति का पता करें।
  • लोन की राशि बैंक खाते में ही प्राप्त करें।
  • लोन मिलने पर बैंक वालों का आभार व्यक्त करें और समय पर लोन चुकाने के लिए आश्वत करें।
  • लोन मिलने पर जल्दी से घर बनवा लें।
  • होम लोन की मासिक किस्त समय पर जमा करवाएं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना के गांव में घर बनवाने के लिए लोन कैसे ले, और गांव में घर बनवाने के लिए लोन पर कितना ब्याज लगता है, और कितनी दान राशि हमे मिलती है.

आपको गांव में घर बनवाने के लिए लोन कैसे ले से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट में बताएं।

पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

गांव में घर बनाने के लिए लोन कैसे लें से जुड़े FAQs

गांव में घर बनवाने के लिए लोन कैसे ले?

गांव में घर बनवाने के लिए लोन लेने के लिए सरकारी योजना या फिर बैंक में जाकर लोन ले सकते है.

गांव में घर बनाने के लिए लोन पर कितना ब्याज़ लगता हैं?

गांव में घर बनाने के लिए लोन पर ब्याज़ दर 6.55% से लेकर 12% तक है.

गांव में घर बनाने के लिए कितना लोन मिलता हैं?

प्रॉपटी की कीमत के अनुसार आप घर बनाने के लिए 80 से 90% लोन ले सकते हैं।

Leave a Comment