गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा | Gareeb Aadmi Ko Loan Kaise Milega | गरीबों को लोन कैसे मिलेगा
गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा – आज के इस महंगाई के दौर में सबसे ज्यादा जिसे परेशानिओ का सामना करना पड़ रहा है वो है गरीब आदमी। गरीब आदमी की तन्ख्या इतनी नहीं बढ़ रही जितनी महंगाई बढ़ रही है. जितनी चीजों के दाम बढ़ रहे है. आज के समय में गरीब आदमी जब अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता, अपने बच्चो की अच्छी पढाई नहीं करा पाता, रहने के लिए घर नहीं ले पाता, बेटी के वियाह के लिए पैसा नहीं जोड़ पाता तो उसके दिमाग में एक ही सवाल आता है के क्या गरीब आदमी को भी लोन मिलता है, अगर मिलता है तो आखिर गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा, गरीब आदमी लोन कैसे ले.
दोस्तों अगर आप भी ये सोच रहे है के गरीबो को लोन कैसे मिलेगा और आपके मन में भी यही सवाल है तो आप बिकुल सही जगह आय है क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम बतायंगे के गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा, गरीब आदमी को लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, गरीबो को कौन कौनसे लोन मिलते है, गरीब लोगों को लोन कैसे मिलेगा, गरीबों को सरकारी लोन कैसे मिलेगा।
अगर आप गरीब है तो आपको ये सोचने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है के गरीबो को लोन कौन देगा, आज सरकार ने गरीबो के लिए भी लोन लेने के काफी सारे विकल्प मुहैया करा रखे है. जिनसे गरीब भी लोन ले सकते है.
आज के समय में सरकार द्वारा गरीब आदमी को लोन देने के लिए कई सारी योजनाए भी शुरू करी गयी है. जिससे वो अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू कर सके, अपने बच्चो को पढ़ा सके, अपना घर बना सके. इन सरकारी योजनाओ की सहायता से गरीब आदमी धीरे धीरे अपना लोन चूका सकते है, और इस तरह के लोन पर जो ख़ास तोर पर गरीब आदमी के लिए बना हो उस पर ब्याज भी कम देना पड़ता है. आगे हम आपको बतायंगे के गरीब आदमी को कोन कोन से लोन मिल सकते है, इसी लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े और जाने के गरीब आदमी कितने प्रकार का लोन ले सकता है
गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा?
Gareeb Aadmi Ko Loan Kaise Milega – दोस्तों अगर आप लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये देखना होगा के आपको लोन किस लिए चाइये, किस काम के लिए लोन चाइये। क्यूंकि लोन के कई प्रकार है. जैसे गरीबों के लिए पर्सनल लोन, गरीबों के लिए एजुकेशन लोन, गरीबों के लिए मुद्रा लोन।
गरीबों के लिए पर्सनल लोन | गरीब को पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
गरीब के लिए पर्सनल लोन काफी अच्छा ऑप्शन है, इसमें आपको वापस करने का समय भी काफी मिलता है, और लेना भी आसान होता है. इसमें आपको किसी भी बैंक में जाके अप्लाई करना होता है. सारे ही बैंक पर्सनल लोन देते है. और काफी सारी ऐसी apps भी है जो पर्सनल लोन देती है. इस साइट पर ऐसी ही काफी सारी अप्प्स के बारे में बताया गया है जिनसे आप पर्सनल लोन ले सकते है. हां ये जरूर है के आपको इन अप्प्स की मदत से आसानी से पर्सनल लोन मिल सकता है और वो भी घर बैठे। पर इन अप्प्स पर आपको ब्याज थोड़ा ज्यादा देना होता है.
Read Also –
Indialends Personal Loan Kaise Le
Aadhar Card Se Loan Kaise Le In
वही अगर आप किसी बैंक से लोन लेते है तो आपको ब्याज कम देना होता है. अगर आप बैंक से पर्सनल लोन लेते है तो आपको 8.30% p.a की शुरुवाती दर पर लोन ले सकते है.
अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते है तो आपको बैंक में जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना होता है.
गरीबों के लिए एजुकेशन लोन | गरीब को एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा?
जैसे आप पर्सनल लोन लेते है ठीक उसी तरह आप बैंक से या किसी एप्प से एजुकेशन लोन भी ले सकते है. एजुकेशन लोन लेके आप भी अपने बच्चो को पढ़ा सकते है, और उनको बड़ा आदमी बना सकते है. अगर आपको भी पैसो की दिक्कत है ओर आप पैसो की वजह से अपने बच्चो को नहीं पढ़ा पा रहे है, तो आप भी एजुकेशन लेके अपने बच्चो को पढ़ा सकते है.
एजुकेशन लोन लेने के लिए भी आपको बैंक में जाकर एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करना होगा। अगर आप बैंक से एजुकेशन लोन लेना चाहते है तो बैंक से आपको 6.90% p.a की ब्याज दर पर लोन मिल सकता है.
गरीबों के लिए मुद्रा लोन | गरीब को मुद्रा लोन कैसे मिलेगा?
PM Mudra Yojana – 2015 में शुरू की गयी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत गरीबो और ग्रामीणों को सरकार की तरफ से 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. मुद्रा लोन आपको बहुत आसानी से मिल जाता है, और इसमें ब्याज ब्याज की दर भी बहुत कम है. मुद्रा लोन का लिया हुआ कर्ज अगर आप सही समय पर चुकता है तो आपका ब्याज भी माफ़ कर दिया जाता है.
मुद्रा लोन की अवधि एक साल के लिए होती है. और इसको 3 श्रेणियों में बांटा गया है.
- पीएम मुद्रा शिशु ऋण।
- पीएम मुद्रा किशोर योजना।
- पीएम मुद्रा तरुण योजना।
मुद्रा लोन योजना के अंर्तगत मिलने वाले लोन
- शिशु लोन : शिशु मुद्रा लोन में आपको 50 हजार तक का लोन दिया जाता है।
- किशोर लोन : किशोर लोन में आपको 50 हजार से 5 लाख तक का लोन दिया जाता है।
- तरुण लोन : तरुण लोन में आपको 5 लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जाता है।
इस लोन को लेने के लिए आपको किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है. और नहीं ही कोई प्रोसेसिंग चार्ज लगता है. हालांकि हर बैंक में आपको ब्याज की दरें अलग अलग ही मिलेंगी। जो की
9 से 12 % प्रतिवर्ष की ब्याज दर है.
मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते है. मुद्रा लोन की अधिक जानकारी के लिए आप मुद्रा लोन की ऑफिसियल साइट पर जाकर भी ले सकते है.
महिला स्वयं सहायता समूह लोन योजना
महिला समृद्धि योजना – महिला व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए और उनके बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार की तरफ से महिला समृद्धि योजना शुरू करी गयी थी. इस योजना में गरीब महिलाओ और ऐसी महिला के लिए लोन की योजना शुरू करी गयी जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती है. या खुद की दूकान खोलना चाहती है.
अगर आप महिला ग्रुप लोन लेना चाहती है तो अब इस पोस्ट को पढ़ सकती है, पोस्ट को पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे, यहाँ हमने डिटेल में बताया है के महिला ग्रुप लोन कैसे ले.
Read Also –
इस योजना के तहत आपको बहुत ही कम ब्याज पर लोन दिया जाता है.
महिला समृद्धि योजना लोन लेने की योग्यता
- महिला लाभार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाइये।
- लाभार्थी BPL कैटेगरी के में आता हो।
- लाभार्थी की वार्षिक आय 3 लाख रु. प्रतिवर्ष से कम होनी चाहिए।
- कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
महिला समृद्धि योजना लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आवेदन फॉर्म
- पहचान प्रमाण – वोटर आईडी कार्ड
- स्व-समूह सदस्यता आईडी कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक बहीखाता
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निवास प्रमाण (बिजली बिल या राशन कार्ड में से कोई एक)
इस योजना में अधिकतम 20 महिला सदस्य होने चाइये। जिसमे 75% सदस्य पिछड़े वर्ग से होने चाहिए, जबकि बाकी 25% महिला सदस्यों में अन्य कमजोर वर्ग – अनुसूचित जाति या शारीरिक रूप से विकलांग शामिल होनी चाहिए।
गरीबों के लिए कृषि लोन | गरीब को कृषि लोन कैसे मिलेगा?
गरीबों को सरकारी लोन कैसे मिलेगा – अगर आप गरीब किसान है तो आपके लिए एक विकल्प और है लोन लेने का, और वो है किसान क्रेडिट कार्ड। ये क्रेडिट कार्ड किसानो के लिए होता है. जिसको किसान किसी भी बैंक से बनवा सकते है. और जिसपर किसान बैंक से लोन ले सकता है. और इस लोन का पैसा बैंक चाहे तो अपने पर्सनल इस्तेमाल में ले सकता है, या फिर कृषि के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आपको ब्याज बहुत कम देना होता है. और पैसा भी आपको आसान किश्तों में वापस करना होता है।
इस योजना के अंतर्गत ब्याज दर 2% तक कम हो सकती है। मतलब बैंक अपने ब्याज को 2% तक कम कर देता है।
Read Also –
जमीन पर लोन है या नहीं कैसे पता लगाएं
किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
- ब्याज दर 2% तक कम हो सकती है।
- 1.60 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जाता है।
- स्थायी विकलांगता और मृत्यु पर 50,000 रुपये तक दिया जाता है।
- कार्ड धारक द्वारा 3.00 लाख रुपये तक की लोन राशि निकाली जा सकती है।
- अगर आप समय पर लोन के पैसे का भुगतान करते है तो सरल ब्याज दर लगती है, अन्यथा चक्रवृद्धि ब्याज दर लगती है।
किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाले कुछ प्रमुख बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- ओडिशा ग्राम्य बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- बंगिया ग्रामीण विकास बैंक
कोई भी लोन लेने के लिए क्या जरूरी है?
- किसी भी बैंक में खाता।
- आपका भारतीय नागरिक होना।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास तीन साल का बैलेंस शीट होना चाहिए।
लोन लेने के लिए कोनसे दस्तावेजों की जरूरत होती है?
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक जानकारी
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने जाना के गरीबों को लोन कैसे मिलेगा, गरीब लोगों को लोन कैसे मिलेगा, गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा, गरीबों को सरकारी लोन कैसे मिलेगा, जिसमे हमने आपको कुछ लोन के प्रकार बताये जिससे गरीब आदमी भी लोन ले सकता है और वो ये न सोचे के गरीबो को लोन कौन देगा।
आज के समय में सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं की सहायता से गरीब आदमी को भी लोन मिल सकता है. बस उसको ये देखना है के गरीब आदमी को कोनसा लोन चाइये, गरीब आदमी को किस लिए लोन चाइये, जब ये सब पता होता है तो आप भी ऊपर दिए गए विकल्पों में से कोई भी लोन ले सकते है.
अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. और अगर आपका कोई भी सवाल हो तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।
गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा से जुड़े FAQS
Q. क्या घर बैठे भी लोन मिलता है?
Ans. जी हां आजकल कई सारी एप्प्स की मदत से आपको घर बैठे भी लोन मिल जाता है.
Q. क्या गरीबो को भी बैंक लोन देते है?
Ans. जी हां, कई सारी सरकारी योजनाओ के अंतर्गत गरीबो को भी बैंक लोन देते है.
Q. क्या लोन लेने के लिए गारंटर की जरूरत होती है?
Ans. अगर आप बैंक से पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन लेते है तो आपको जरूरत पड़ेगी। पर अगर मुद्रा लोन लेते है तो आपको गारंटर की जरूरत नहीं होती है.
Nice
mai gaun me rahta hun mujhe loan chahiye
ap post me bataye tarike se le sakte hai
I look forward to brand new updates and will talk about this site with my
Facebook group. Chat soon!
Thank you very much