कुछ ही मिंटो में – Gadi Ka Loan Kaise Check Kare

Gadi ka loan kaise check kare – वर्तमान समय में गाड़ियां तो हर किसी के पास होती है, कुछ लोग cash देकर गाड़ियां खरीदते हैं, तो कुछ लोग EMI पर गाड़ी खरीदते हैं और समय-समय पर उसकी किस्त भरते रहते हैं। लेकिन कई बार क्या होता है, कि उधारकर्ता जो EMI पर गाड़ी लेते हैं वे कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्होंने लोन की कितनी रकम अब तक जमा की है और कितनी किस्त उन्हें और भरनी है या कितनी बकाया है। तो यदि आप भी उनमें से हैं, जो भूल जाते हैं तो आपको यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि हम यहां आप को Gadi ka loan kaise check kare (गाड़ी का लोन कैसे चेक करें) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। तो चलिए बिना देर किए लेख को शुरू करते है – 

Gadi ka loan kaise check kare (गाड़ी का लोन कैसे चेक करें)

गाड़ी लोन यानी कि Vehicle loan चेक करना अर्थात् लोन का स्टेटस जानना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। लोन का स्टेटस जांचना काफी simple है, बता दें कि उधरकर्ता के पास कई विकल्प होते हैं जिसके माध्यम से वह अपने लोन अकाउंट का स्टेटस जान सकते हैं। नीचे हम दो तरीके आपको बताएँगे जिनके माध्यम से आप गाड़ी का लोन चेक (vehicle loan check status) कर सकते हैं ताकि आपको पता चल सके कि आपने अब तक लोन की कितनी किस्त जमा की है और कितनी बाकी है। 

इसको भी पढ़े –

लोन सेटलमेंट कैसे करे

गाड़ी नंबर से चेक करें गाड़ी का लोन 

आधुनिक समय में आप अपनी गाड़ी के लोन का स्टेटस उसके नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं। और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिए कहीं भी कभी भी स्टेटस जान सकते हैं। नीचे हम कुछ steps बता रहे हैं उन्हें फॉलो करके आप सीख सकते हैं कि गाड़ी नंबर से कैसे गाड़ी लोन चेक कर सकते हैं – 

Step 1

गाड़ी नंबर से गाड़ी के लोन की डिटेल (vehicle loan details) जानने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी browser को ओपन करना है और फिर आप को वाहन परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 

Step 2

Official website पर जाते ही screen पर आपको बहुत सारे options दिखाई देंगे। आपको वहां सबसे ऊपर दिए गए तीसरे विकल्प यानी इनफॉरमेशनल सर्विस (Informational service) पर क्लिक करना है।

Step 3

Informational service पर क्लिक करते ही आपके सामने और कई विकल्प दिखाई देंगे जहां आपको नो योर व्हीकल डीटेल्स (Know your vehicle details) पर क्लिक करना है।

Step 4

यहां क्लिक करते ही सिटीजन लॉगिन (Citizen login) का page open होगा। जहां आपको अपना mobile number और password enter करके login करना है। 

Note – यदि आपका इस पर account पहले से बना नहीं है, तो आप अपना मोबाइल नंबर और Email Id का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते हैं। यहां Citizen login में आपको create account का विकल्प दिखाई देगा। 

Step 5

Login करने के बाद व्हीकल रजिस्ट्रेशन स्टेटस (Vehicle registration status) का एक पेज ओपन होगा। जहां पर आपको अपने वाहन का नंबर (Vehicle number) डालना है और फिर नीचे दिए गए captcha को सही सही वहां पर लिखना है और फिर Vahan Search पर क्लिक करना है।

Step 6

Click करते ही आपको उस वाहन से संबंधित सारी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई दे देगी। जैसे कि उसका रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी का कलर, चेचिस नंबर, गाड़ी पर लोन है या नहीं आदि। 

ऊपर बताए गए steps के माध्यम से आप किसी भी वाहन की डिटेल्स का पता लगा सकते हैं। आजकल काफी संख्या में लोग सेकंड हैंड गाड़ियां खरीद रहे हैं, इनमें कई बार लोग धोखाधड़ी के शिकार भी हो जाते हैं। लेकिन यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप उस गाड़ी की डिटेल जान सकते हैं और पता कर सकते हैं किस गाड़ी पर लोन है या नहीं, या गाड़ी कितनी पुरानी है आदि। इस तरह आप किसी भी तरह की ठगी और धोखे से भी बच सकते हैं।

इसको भी पढ़े –

Gold Loan Kaise Le

Finance company के जरिए चेक करें गाड़ी का लोन 

Finance company के जरिए गाड़ी का लोन आप चेक कर सकते हैं। यहाँ finance कंपनी का मतलब है, कि जहां से या जिसके माध्यम से आप गाड़ी का लोन लेते हैं वहां से आप लोन की डिटेल जान सकते हैं – 

  • सबसे पहले तो आप जिस भी finance company या bank के माध्यम से गाड़ी फाइनेंस करवा रहे हैं या खरीद रहे हैं आप वहां जाकर या फोन के माध्यम से लोन का स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं।
  • आप जिस भी finance company या bank के माध्यम से गाड़ी लोन लेते हैं, वह लोग आपको ऑनलाइन माध्यम से लोन का स्टेटस चेक (online vehicle loan status check) करने की सुविधा भी प्रोवाइड करती है यानी कि आप ऑनलाइन के जरिए अपने गाड़ी का लोन चेक कर सकते हैं। 
  • इन सबके अलावा सबसे जरूरी बात जिस भी bank या कंपनी से आप गाड़ी फाइनेंस करवाते हैं या खरीदते हैं वह लोग पेपर तैयार करके आपको देते हैं। जिनमें यह मेंशन किया रहता है, कि आप कितनी अमाउंट का लोन उस कंपनी या bank से ले रहे हैं और कितने किस्तों में और कितने समय में इसे जमा कराना है उसकी भी डिटेल्स वहां पर दी रहती है। 
  • जब कभी भी आप अपने loan की किस्त जमा करते हैं उसकी भी document या paper वह कंपनी या bank आपको proof के तौर पर देती है और मेंशन करती है उस पेपर में की और कितनी किस्त आपकी बाकी है और आपको कब तक उसे जमा कराना है। 

लोन वाली गाड़ी क्या बेची जा सकती है

कई बार ऐसा होता है, कि गाड़ी पर लोन होते हुए भी लोग उसे बेच देते हैं, लेकिन सवाल यह आता है कि क्या वाहन पर लोन है तो उसे बेचना सही है तथा उसे बेचा जा सकता है या नहीं? दरअसल जिस वाहन पर पहले से ही लोन बकाया रहता है उस वाहन को बेचा नहीं जा सकता है, क्योंकि उस वाहन पर bank या उस finance company का अधिकार होता है जिसके माध्यम से वह गाड़ी या वाहन खरीदी जाती है। 

बिना bank या finance company के मंजूरी के उस वाहन को बेचा नहीं जा सकता है। जब तक उस गाड़ी पर लोन बकाया है यानी कि जब तक लोन चुकता नहीं किया जाता है तब तक उस गाड़ी पर पूर्ण रूप से bank का अधिकार होता है। समय पर लोन नहीं देने पर bank का यह अधिकार होता है कि वह उस वाहन को बेचकर अपना लोन वसूल कर सके, इसी वजह से लोन वाली गाड़ियों को बेचने का अधिकार नहीं है। 

इनको भी पढ़े –

सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें

निष्कर्ष

आज हमने जाना के Gadi ka loan kaise check kare (गाड़ी का लोन कैसे चेक करें). क्या क्या तरीके हैं गाड़ी का लोन चेक करने के।

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Leave a Comment