Urgent Easy 50 हजार का लोन तुरंत घर बैठे 60 सेकंड में लें बिना इनकम (Fast Cash Loan Online)

(फ़ास्ट कैश लोन ऑनलाइन) Fast Cash Loan Online – जब भी कभी आपको तुरंत कैश लोन की जरुरत हो तो इस लोन को लेने के लिए आपको 24 से 48 घंटो का समय लग सकता है। अगर आपके पास कोई गारंटी नहीं है तो हो सकता है यह लोन आपको न मिले। आपकी यह समस्या Fast Cash Loan Online दूर कर सकता है।

अगर आप यहाँ से लोन लेते है तो आपको 50000 तक का लोन आसानी से मिल जाएगा और इसका भुगतान करने के लिए आपको 6 महीनो का समय दिया जाता है। इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह की भागदौड़ करने की जरुरत नहीं पड़ती। Fast Cash Loan Online एनबीएफसी रजिस्टर भी है और आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड भी है। आप इस लोन को घर बैठे फ़ोन की मदद से ले सकते है। इस लोन को लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले नहीं करना होता और आपको कोई भी इनकम प्रूफ की भी जरुरत नहीं है।

जैसा की हम अच्छे से जानते है हर चीज के फायदे और नुक्सान दोनों होते है , इसी तरह फ़ास्ट कैश लोन ऑनलाइन के भी फायदे और नुक्सान दोनों है। अगर आपको एक दम से लोन लेने की जरुरत पड़ जाती है तो आप आपको यहाँ से लोन मिल सकता है वो भी बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के। हमेशा लोन लेने से पहले अपनी सूझ भूझ का इस्तेमाल जरूर करे।

फ़ास्ट कैश लोन ऑनलाइन के फ़ायदे | Fast Cash Loan Online Benefits

  • जैसे ही लोन approve हो जाता है आपको Fast Cash Loan Online सिर्फ 5 मिनट में मिल जाता है।
  • आप यहाँ पर 500 से 50000 तक का लोन ले सकते है जिसके भुगतान के लिए आपको 6 महीनो का समय दिया जाएगा।
  • यहाँ आपको किसी भी तरह की जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले नहीं करना होता।
  • आपको सिर्फ़ केवाईसी करने से घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से यह लोन आराम से मिल जाएगा।
  • जब भी आपको पैसो की जरुरत हो तो आप यह लोन बिना किसी भाग दौड़ और फिजिकल वेरिफिकेशन के कर सकते है।
  • चाहे महिला हो या पुरुष और वो किसी भी profession में हो तो यह लोन उसको आराम से मिल जाएगा।
  • यह लोन आपको डिजिटली ऑनलाइन मिल जाता है बिना किसी paperwork के।
  • यहाँ आपको आसान EMI की भी सुविधा मिलती है।

यह थे Fast Cash Loan ऑनलाइन के कुछ फायदे जिसका आप आराम से लाभ उठा सकते है और जरूरत पड़ने पर लोन ले सकते है। अगर आप इस लोन को लेने की सोच रहे है तो आपको इसके साथ कुछ नुक्सान के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

इसको भी पढ़े – PhonePe से लोन कैसे ले वो भी घर बैठे ?

फ़ास्ट कैश लोन ऑनलाइन के नुक़सान | Fast Cash Loan Online Loss

  • अगर आप यहाँ पर एक दम से बड़ा लोन लेने की सोच रहे है तो आपको यहाँ परेशानी हो सकती है। अगर आपको ऑफर 50000 का मिला है तो हो सकता है आपको शुरू में सिर्फ 500 का ही लोन मिले। पर जैसे जैसे आप समय पर लोन का भुगतान करते है वैसे ही आपकी लोन लिमिट बढ़ जाती है।
  • जैसा की अपने पड़ा की इस लोन में आपको कोई सिक्योरिटी या गारंटी नहीं देनी होती तो इसके बदले आपको 36% तक का ब्याज देना पड़ता है। आपको 10 % की प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ सकती है। इस हिसाब से देखा जाये तो यह लोन महंगा पड़ता है। अगर आप इन सभी होने वाले खर्चो पर ध्यान देते है तो आपको मालूम पड़ेगा कि 40% से ज़्यादा का खर्च हो रहा है , मान लीजिये अगर आपने यहाँ 50000 का लोन लिया तो आपका क़रीब 20000 तक का खर्च इस लोन को लेने पर होने वाला है।
  • जब आप अपने फ़ोन के लोन के लिए आवेदन करते है तो यह आपसे कई परमिशन मांगता है जैसे की आपका कैमरा, लोकेशन इत्यादि, जिसका इस्तेमाल ज़रूरत पड़ने पर आपके लोकेशन को देखने के लिए किया जा सकता है, जो मेरे हिसाब से किसी भी गारंटी से कम नहीं है।
  • आपको लोन का भुगतान समय पर करना चाहिए क्यूंकि अगर लोन का भुगतान समय पर नहीं करा तो आपको रोजाना के हिसाब से पेनल्टी देनी पड़ सकती है और इससे आपके सिबिल स्कोर पर भी फर्क पड़ेगा। अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते है तो आपको ढेरो कॉल्स भी आ सकते है , एक दिन में 5 कॉल्स भी आ सकते है। इन सबसे बचे और लोन का भुगतान समय पर करे।

जब भी आप यहाँ से लोन ले तो इन बातो का ध्यान रखेंगे तो ज़्यादा अच्छा होगा, मैंने भी Fast Cash Loan Online को बहुत बार लिया है इसलिए अगर आप अपने इस लोन का भुगतान समय पर करते है तो आपको इस लोन को लेने के लिए किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

फ़ास्ट कैश लोन ऑनलाइन के लिए योग्यता | Fast Cash Loan Online Eligibility

  • भारतीय नागरिक होने पर यह लोन आपको मिल जाएगा
  • अगर आपकी मंथली इनकम है तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
  • जो मोबाइल नंबर आधार से लिंक है वह आपके पास होना चाहिए
  • आपकी उम्र 21 से 59 तक होनी चाहिए
  • आवेदन करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए
  • आपको यह भी मालूम कर लेना चाहिए कि आपके शहर में Fast Cash Loan Online की सेवा है भी या नहीं।

फ़ास्ट कैश लोन ऑनलाइन के लिए डॉक्युमेंट्स | Fast Cash Loan Online Documents

  • आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है।
  • आपके पास पैन कार्ड भी होना चाहिए।
  • ऑनलाइन सेल्फी
  • लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन sign करने के लिए आपको आधार OTP की भी जरुरत पड़ेगी।

फ़ास्ट कैश लोन ऑनलाइन पर ब्याज और खर्च | Fast Cash Loan Online Interest & Fees

  • Interest – यहाँ आपको सालाना ब्याज 36 % तक देना पड़ता है , यह 26 % से शुरू होता है और ब्याज फ्लैट दर पर होता है।
  • Processing – आपको इस लोन के लिए 10 % प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है।
  • Penalty – अगर आप लोन का भुगतान समय पर नहीं करते है तो आपको रोजाना के हिसाब से पेनल्टी भी भरनी पड़ती है।
  • Extra – यहाँ आपको लोन लेने के लिए किसी भी तरह का भुगतान जैसे जोइनिंग फीस , सालाना फीस या किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होती।
  • GST – यहाँ आपको सभी खर्चो पर 18 % का GST देना होगा जो की अनिवार्य है।

अन्य पढ़े – इस कार्ड पर मिलता है 5 लाख तक का लोन बिना किसी ब्याज पर

फ़ास्ट कैश लोन ऑनलाइन की जानकारी | Fast Cash Loan Online Details

फ़ास्ट कैश लोन ऑनलाइन को लेने के लिए हमें किसी भी income proof की जरुरत नहीं पड़ती। हमें 50000 तक का लोन यहाँ आसानी से मिल जाता है जिसको चुकाने के लिए हमें 6 महीने का समय भी दिया जाता है। यहाँ हमें किसी भी गारंटी या सिक्योरिटी की जरुरत नहीं पड़ती सिर्फ हमें KYC करवानी पड़ती है। आपको अपने फ़ोन में कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने पर ही यह लोन मिल जाता है।

इस लोन को लेने के लिए किसी भी तरह की भाग दौड़ करने की जरुरत नहीं पड़ती और न ही फिजिकल वेरिफिकेशन करवानी पड़ती। ये एनबीएफसी रजिस्टर और आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड होने के कारण पूरी तरह से secure है। इस लोन को लेने के लिए आपको Playstore से app डाउनलोड करनी पड़ेगी।

Branch Loan app – दोस्तों अगर आपको फ़ास्ट कैश लोन ऑनलाइन चाहिए तो आपको सबसे पहले playstore से Branch Loan App डाउनलोड करनी होगी। इसमें आपको लोन डिजिटली मिलता है कोई भी पेपरवर्क करने की need नहीं होती। आपको यहाँ पर 50000 तक का लोन आराम से मिल जाता है जिसको चुकाने के लिए आपको 6 महीनो तक का समय दिया जाता है।

दोस्तों इस ब्रांच लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपको घर बैठे सिर्फ़ केवाईसी करने की ज़रूरत होगी। यह Loan app आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है जिसकी वजह से ये पूरी तरह से Secure है, यहाँ आपको लोन प्री एप्रूव्ड ऑफर भी मिलता है जिसकी वजह से शुरू में तो आपको कम लोन मिलेगा पर जैसे जैसे आप समय पर लोन का भुगतान करेंगे उसी तरह आपका लोन लिमिट भी बढ़ जाएगी।

इसको भी पढ़े – Navi लोन app से लोन कैसे ले?

फ़ास्ट कैश लोन ऑनलाइन कैसे ले | Fast Cash Loan Online Apply

  • सबसे पहले Branch Loan app को अपने फ़ोन में install करे
  • आपको यहाँ अपना account बनाना होगा , उसमे आप अपना वो मोबाइल नंबर डालेंगे जो आपका आधार से link होगा
  • Fast Cash Loan Online लेने के लिए आपको KYC करनी होगी , आपके बारे में पूरी जानकारी डालनी होगी, बैंक डिटेल्स और ऑनलाइन सेल्फी भी डालनी होगी
  • अगर आप लोन लेने के लिए योग्य होंगे तो आपको लोन जरूर मिलेगा।
  • लोन ऑफर लेने के लिए एक एग्रीमेंट को साइन करना होता है , उसको साइन करने के लिए एक OTP की जरुरत पड़ेगी
  • यहाँ आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की भी जरुरत पड़ेगी
  • जब यह लोन approve हो जाएगा तो बिना किसी देरी के यह आपके अकाउंट में आ जाएगा।

फ़ास्ट कैश लोन ऑनलाइन समीक्षा | Fast Cash Loan Online Review

जैसा की आपने पढ़ा कि आपको अगर पैसो की जरुरत है तो Fast Cash Loan Online से लोन आसानी से कुछ मिनटों में ही मिल जाता है। दोस्तों कुछ मिनट तो ज्यादा समय हो गया , आपको एक मिनट में भी लोन मिल जाता है। इसे लेने का सबसे बड़ा फायदा हमने जाना कि इसके लिए कोई भागदौड़ नहीं करनी पड़ती , यह सिर्फ KYC करने से घर बैठे मिल जाता है।

आपको यह बात भी ध्यान रखनी चाहिए की एक दम से यहाँ आपको बड़ा लोन नहीं मिलता , जैसे जैसे आप लोन का भुगतान समय पर करेंगे वैसे वैसे आपकी लोन की लिमिट भी बढ़ती जाएगी। हम मानते है की यह लोन थोड़ा महंगा पड़ता है क्यूंकि हमें बहुत ज्यादा ब्याज देना होता है पर कम से कम घर बैठे आसानी से जरुरत पड़ने पर मिल जाता है।

उम्मीद है की जब भी आपको लोन की जरुरत पड़ेगी तो यह पोस्ट आपकी मदद जरूर करेगा। दोस्तों आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारी में भी शेयर करे जिससे की जब भी उन्हें जरुरत हो तो वो भी इसका इस्तेमाल कर सके।आपने अपना कीमती समय इस पोस्ट को पड़ने में दिया उसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया। आपका दिन शुभ हो।

इनको भी पढ़े –

सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें

Leave a Comment