FamPay Account Kaise Banaye | FamPay Kya Hai

Student हो? स्कूल-कॉलेज जाते हो? और आपको भी क्रेडिट-डेबिट कार्ड की जरूरत है?

पर उम्र काम होने की वजह से मिल नहीं पा रहा?

आपके मन में भी ये ख्याल आता है के एक कार्ड हमारे पास भी होता है जिससे हम सारी ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट्स कर सकते। हमको भी cash रखने की जरूरत नहीं पड़ती।  

तो दोस्तों अब आपको परेशांन होने की कोई भी जरूरत नहीं है, आज मई आपको एक ऐसे कार्ड के बारे में बताऊंगा जो specially स्टूडेंट्स के लिए ही बनाया गया है.

जिसके लिए न आपको किसी अकाउंट की जरूरत है और न ही कम से कम 18 साल उम्र होने की.

इस कार्ड की मदत से आप किसी को भी पैसे भेज सकते है और ले भी सकते है. किसी भी शॉप पर खरीदारी कर सकते है और ऑनलाइन apps पर भी पेमेंट्स कर सकते है.

और इसके साथ आपको एक physical कार्ड भी मिलेगा जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है.

एक ख़ास बात और है इस कार्ड की ये बिना नंबर का कार्ड है. इसमें कोई भी नंबर नहीं होता। 

बिना नंबर का कार्ड होने के बाद भी आप इस कार्ड से UPI पेमेंट्स भी कर सकते है.

तो दोस्तों हुआ ना ये एक गजब का कार्ड।

अब आप सोच रहे होंगे के इतने सारे फीचर्स वाले कार्ड का नाम क्या है?

तो दोस्तों इस कार्ड का नाम है FamPay Card. 

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के FamPay Card क्या है? FamPay Card कैसे ले सकते है? FamPay पर अपना अकाउंट कैसे बनाये? FamPay Card का इस्तेमाल कैसे करे? FamPay Card कैसे मिलेगा? FamPay में खाता कैसे खोले? Fampay account kaise khole, Fampay kyc kaise kare, fampay kaise use kare,  FamPay Card से पैसे कैसे ट्रांसफर करे? और FamPay में अकाउंट खोलने के लिए कोन  कोनसे  डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?

तो चलिए शुरू करते है.

FamPay क्या है?

सबसे पहले जानते है FamPay क्या है? दोस्तों FamPay भारत का पहला कार्ड है जो सिर्फ और specially टीनएजर्स के लिए बनाया गया है. अगर आपकी उम्र 13 साल से 19 साल है तो आप इसका उपयोग कर सकते है.

ये कार्ड 30 जून 2019 को IDFC First Bank के साथ मिलकर लांच करा गया था. सबसे अच्छी बात ये है के ये बिलकुल सिक्योर कार्ड है. इसमें आपके साथ धोका होने के chance बहुत कम है.

Fampay acount kaise banaye

FamPay कैसे use करे?

दोस्तों fampay को use करना बहुत ही आसान है, अगर आपके पेरेंट्स ने आपके fampay में पैसे डाल दिए है तो आप इसको बिलकुल डेबिट कार्ड की तरह use कर सकते है. आप इससे शॉपिंग कर सकते है, किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते है, मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, zomato से खाना आर्डर कर सकते है.

FamPay कार्ड के फीचर्स 

  • इस कार्ड में कोई भी हिडन फीस नहीं लगती।
  • ये एक डेबिट कार्ड की तरह है.
  • आपका पैसा बिलकुल सुरक्षित रखता है.
  • इसकी मदत से आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह की शॉपिंग कर सकते है.
  • इस कार्ड का कोई भी नंबर नहीं होता।
  • आपको किसी भी बैंक खाते की जरूरत नहीं पड़ती। 
  • आपको हर ट्रांसक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलेंगे।

FamPay Card One Family, One Account Feature 

FamPay Card में आपको सिर्फ एक ही अकाउंट खोलने की जरूरत है और आप उस एक ही अकाउंट को पूरा परिवार इस्तेमाल कर सकता है. 

FamPay Card कितना सुरक्षित है?

  • दोस्तों ये एक बिना नंबर का कार्ड है जिसकी वजह से आपकी जानकारी बिलकुल सुरक्षित रहती है.
  • इसका Face ID और Fingerprint Lock वाला फीचर आपकी सुरक्षा को और भी बढ़ा देता है.
  • आप अपने FamPay Card को कभी भी pause या block कर सकते है FamPay app के जरिये।

ये थी जानकारी के FamPay क्या है अब आगे जानते है के FamPay Card कैसे मिलेगा, FamPay Account Kaise Banaye?

FamPay में अकॉउंट खोलने के लिए क्या जरूरी है?

  • आपका भारत का नागरिक होना 
  • आपकी उम्र 13 से 19 साल के बिच होनी चाइये 
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाइये 

FamPay Account Kaise Banaye?

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर पर जाये 
  • सर्च बॉक्स में FamPay type करे 
  • FamPay app को install करे 
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर FamPay पर रजिस्टर करे
  • अब अपना आधार नंबर डालकर जो OTP आएगा उसके जरिये रजिस्टर करना है 
  • अब आपका अकाउंट खुल जायगा 
  • आप आपको आपका FamPay Card दिख जायगा 
  • अब मैसेज send करे और अपनी UPI ID बनाये

FamPay KYC Kaise Kare?

दोस्तों जैसा की आपको पता लग ही गया है के fampay account create kaise kare, तो अब जानते है के Fampay KYC कैसे करे.

Fampay की KYC करना बहुत ही आसान है.

इसके लिए आपको बस आधार कार्ड की जरूरत होती यही, अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप Fampay का इस्तेमाल कर सकते है.

Fampay KYC करने के लिए आपको Fampay अकाउंट में जाना होगा और वह पर अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा। आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। जिसको आपको app में डालना है. OTP डालने के बाद आपकी KYC कम्पलीट हो जायगी और आप fampay का इस्तेमाल कर पायंगे।

Fampay की खूबियां

1 – Fampay में आपको एक physical Card मिलता है, जो बिलकुल क्रेडिट और डेबिट कार्ड की तरह दीखता है।

2- Fampay को आप पिन से भी सिक्योर कर सकते है और ये पिन कभी भी change कर सकते हैं।

3 – Fampay से आप QR Code Scan करके UPI द्वारा किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं।

4 – Fampay में आप Payment set कर करके लिमिट लगा सकते है।

5 – Fampay card की सबसे अच्छी बात ये है के इसमें कोई नंबर नहीं होता है। अगर आपका कार्ड खो भी जाये तब भी कोई पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकता है।

FamPay Card Review

दोस्तों Fampay एक अच्छा स्टार्टअप है जो बच्चो की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

इसमें बच्चो के लिए कार्ड लांच करा गया है.

Review की बात करे तो अभी तक इस app की playstore पर 4.2 ratings है.

और इस app को अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड करा है.

तो मतलब काम से काम 10 लाख लोगो ने तो इस app को इस्तेमाल करा है. जो की काफी ज्यादा है.

निष्कर्ष 

FamPay एक बिलकुल सुरक्षित App है जिसका उपयोग आप आराम से कर सकते है.

तो दोस्तों देखा कितना आसान था FamPay में अकाउंट बनाना। अब आपने जान लिया के FamPay में खता कैसे खोले तो आज ही इनस्टॉल करे इस एप्प को और अपनाये नई जनरेशन का नया डेबिट कार्ड।

दोस्तों आज हमने जाना के FamPay क्या है, FamPay पर अपना अकाउंट कैसे बनाये, FamPay card कैसे मिलेगा, और FamPay में अकॉउंट खोलने के लिए क्या जरूरी है. 

ये सब हमने आज इस पोस्ट में जाना। 

अगर अभी भी कोई परेशानी है तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। आपकी पूरी सहायता होगी।

दोस्तों आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने स्कूल कॉलेज के दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर.

अन्य पढ़े –

Cashbean से लोन कैसे ले

आधार कार्ड से लोन कैसे ले

फ़ोन पे KYC कैसे करे

Navi Loan App से लोन कैसे ले

Leave a Comment