Emergency Loan Kaise Le | तुरंत लोन कैसे प्राप्त करे?
जब भी हम को लोन की आवश्यकता होती है, तो हम Bank में जाकर लोन के लिए आवेदन करते हैं। बैंक कई सारी प्रक्रिया के बाद आपको लोन जारी करता है। इसमें अच्छा खासा समय लग सकता है। लेकिन कभी-कभी हमको अचानक से Loan की आवश्यकता हो जाती है, जिसकी वजह से हमको Instant Loan चाहिए होता है। अन्यथा हम को बड़ा नुकसान हो सकता है। आज की पोस्ट में हम आपको Emergency Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी देंगे। ताकि भविष्य में आपको तुरंत लोन आसानी से मिल सकेगा।
इमरजेंसी लोन किस प्रकार लें सकते है?( How To Take Emergency Loan )
- जब भी हमको तुरंत लोन की आवशकता होती है, तो हम अपने घर की चीज़ो को देखते है। सबके घर मे सोना (Gold) तो होता ही है।
- आप चाहए तो Gold Loan भी ले सकते है। आजकल विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट बैंक गोल्ड लोन देने के लिए विभिन्न योजनाए चला रहे है।
- इन योजनाओं मे आपको बहुत कम Intrest Rate पर लोन दिया जाता है। जिसमे आपको काफ़ी अच्छा समय भी लोटाने के लिए दिया जाता है।
- इसके अलावा आजकल विभिन्न बैंक तथा अन्य वित्तीय संस्थान लोन देने के लिए Mobile Apps का प्रयोग करते हैं। जिनमें आपको आसानी से लोन मिल जाता है।
- आपको सबसे पहले इन मोबाइल एप्स को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होता है। उसके बाद आपको अपनी KYC Details पूरी करनी होती है।
- जब आप अपनी सभी डिटेल्स इन मोबाइल एप्स में अपडेट कर देते हैं। तो यह एप्स आपकी Credit History चेक करती हैं।
- अगर आप की Transaction काफी अच्छी होती है। तो आपको कुछ ही घंटों में लोन दे दिया जाता है।
- इन मोबाइल एप्स के माध्यम से आपको लगभग 5 Lakh रूपये तक का लोन दे दिया जाता है। जिसको आप 5 साल तक चुका सकते हैं।
- कभी-कभी यह Mobile Apps आपको इससे कम समय भी दे सकती हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात इन मोबाइल एप्स के द्वारा आपसे इनकम प्रूफ नहीं मांगा जाता है।
अन्य पढ़े – क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये
इमरजेंसी लोन देने वाले ऐप कौन-कौन से हैं? ( Emergency Loan App)
अब हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनके जरिए आप अपने Smartphone से ही लोन ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह मोबाइल एप्स आरबीआई से रजिस्टर्ड है। क्योंकि कई बार ऐसे फर्जी ऐप्स भी होते हैं। जिनसे आपको बचना चाहिए। जो आपकी Personal Information लेकर आपके साथ कोई बड़ा फ्रॉड भी कर सकते हैं।
इसलिए जिन मोबाइल एप्स के बारे में हम आपको बताएंगे। आप उन्हीं मोबाइल एप्स का उपयोग करके Emergency Loan ले सकते हैं। चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से प्रमुख मोबाइल एप्स आपको Instant Loan देते हैं।
अन्य पढ़े – सिबिल से नाम कैसे हटाये
Dhani App
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐप को Indiabulls नामक कंपनी ने बनाया है। जो कि काफी प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। इस ऐप के जरिए आप Instant Loan की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। वह भी काफी कम समय में।
बता दे कि Indiabulls Company वर्ष 2000 से रियल स्टेट में काम कर रही है। जिसका हेड क्वार्टर Gurugram मे है। इस Dhani App की एडवरटाइजिंग महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं। जो कि एक ऐड में कहते हुए दिखाई देते हैं, कि मात्र 3 मिनट में इस ऐप से लोन प्राप्त करें।
CASHe App :
यह App भी आपको इंस्टेंट लोन देता है। जिसमें आपको ₹10000 से लेकर ₹200000 तक लोन दिया जाता है।
लेकिन लोन लेने से पहले आपको अपने पिछले 3 महीने का Bank Statement देना होता है। उसके बाद ही यह अब आपकी ट्रांजैक्शन को देखकर लोन जारी करता है।
Paysense App :
- इस ऐप के जरिए भी आपको मात्र 3 दिन में लोन मिल जाता है। लेकिन लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इस Paysense App के जरिए आपको ₹200000 तक का लोन दिया जाता है। बता दें कि इंस्टेंट लोन लेने के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है।
- Money Tap App :
- इस मोबाइल ऐप के जरिए भी आप Instant Loan ले सकते हैं। इसमें आपको ₹500000 तक का लोन दिया जा सकता है।
- लेकिन लोन लेने से पहले आपको App की सभी मांगों को पूरा करना होगा। हालांकि आप लोन लेकर 3 साल में चुका सकते हैं।
अन्य पढ़े – ग्रामीण होम लोन कैसे लें
कौन ले सकता है, इमरजेंसी लोन ( Emergency Loan Eligibility)
इमरजेंसी लोन लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होना जरूरी होता है। उसके बाद ही Bank तथा वित्तीय संस्थान आपको लोन देते हैं। आइए मोबाइल एप्स के द्वारा मांगी गयी योग्यताओं को देखते है।
•इन App के जरिए केवल भारतीय लोगों को ही लोन दिया जाएगा।
•अधिकांशत ऐप में Loan लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
•आपका Cibil Score अच्छा होना चाहिए।
•आपके बचत खाते के साथ आपकी Internet Banking भी होनी चाहिए।
•इसके अलावा आपके घर में Internet Connection अच्छा होना चाहिए।
अन्य पढ़े – गोल्ड लोन कैसे लें
इमरजेंसी लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए? (Emergency Loan Documents )
इमरजेंसी लोन लेने के लिए आपके पास नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। नहीं तो आपको Instant Loan नहीं दिया जाएगा।
•PAN card
•Aadhar card
•Bank statement
•Mobile number
•Photo
•Email ID
अन्य पढ़े – क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए
इमरजेंसी लोन लेने की ब्याज दर क्या होती है? ( Emergency Loan Interest Rate )
जब भी आप मोबाइल ऐप के जरिए Emergency Loan लेते हैं, तो आपको ब्याज दर के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए।आजकल विभिन्न लोन देने वाले मोबाइल ऐप 30 से 40% तक ब्याज के रूप में लेते हैं।
जोकि अपने आप में बहुत ज्यादा होता है। यह ब्याज दर इसलिए भी अधिक है, क्योंकि यह लोन Unsecured होते हैं। यानी लोन के बदले आप कुछ भी गिरवी नहीं रखते हैं।
ब्याज दर के अलावा आपको Processing Fees भी देनी होती है। जो कि अलग-अलग मोबाइल एप्प में अलग-अलग होती है।
इसके अलावा कुछ ऐसे भी ऐप होते हैं, जो आपसे कुछ अन्य Charges भी लेते है।इसलिए लोन लेने से पहले आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए।
Emergency Loan Kaise Le? इमरजेंसी लोन कैसे लें?
•Emergency Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए विभिन्न मोबाइल ऐप मे से किसी एक App Installed करना होगा।
•यह मोबाइल ऐप आपको Google Play Store से मिल जाएंगे।
•उसके बाद आपको Mobile App में अपनी व्यक्तिगत जानकारियां डालनी होगी।
•इसके बाद आपको KYC डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे।
•अगर आप लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको Screen पर लोन की राशि दिखाएगा कि आप इतना लोन ले सकते हैं।
•इसके बाद आपको Loan Agreement पर साइन करना होगा।
•फिर आपको जिस Bank Account मे लोन लेना है उसके बारे में जानकारी देनी होगी।
•Loan के लिए आवेदन करने के बाद आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा।
•कुछ समय का इंतजार करने के बाद आपके पास Confirmation Message आएगा। जिसमें आपके लोन अप्रूवल की जानकारी होगी।
•उसके कुछ समय बाद ही आपके खाते में Loan की राशि आ जाएगी।
निष्कर्ष
आज के पोस्ट में हमने जाना के Emergency Loan Kaise Le. साथ ही ये भी जाना के इमरजेंसी लोन देने वाले ऐप कौन-कौन से हैं, इमरजेंसी लोन लेने की ब्याज दर क्या होती है, इमरजेंसी लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए।
आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.