(इजी ऑनलाइन पर्सनल लोन की हिंदी में जानकारी) Easy Online Personal Loan
जब भी हमें पहले कभी पैसो की जरुरत पड़ती थी तो हम किसी से उधार लेना अच्छा समझते थे , जबकि हम बैंक से भी लोन ले सकते थे। पर बैंक से लोन लेने का मतलब होता था हफ्ते भर का इंतज़ार करना , लेकिन आज हम डिजिटल दुनिया में रहकर इंतज़ार करना पसंद नहीं करते तो अब हम Easy Online Personal Loan ले सकते है।
Easy Online Personal Loan का मतलब है कुछ ही मिनटो में खाते में पैसे आ जाना , इस लोन के लिए हमें हफ्तों इंतज़ार भी नहीं करना पड़ता और न ही किसी रिश्तेदार से उधार माँगना पड़ता। बिना लाइन में लगे घर बैठे दो मिनट में लोन मिल जाता है। इसके लिए हमें KYC करवाने की जरूरत पड़ती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें हमें कोई भी इनकम प्रूफ या सैलरी स्लिप दिखाने की आवश्यकता नहीं पड़ती और 2 लाख का लोन आसानी से मिल जाता है और हमें इसे चुकाने के लिए दो से तीन साल तक का समय भी मिलता है।
यह आरबीआई और एनबीएफसी रजिस्टर द्वारा अप्रूव्ड है, इसलिए यह लोन पूरी तरह Secure है। लोन लेने के लिए आपको अपने फ़ोन में कुछ steps पुरे करने होते है , केवाईसी डॉक्युमेंट्स करने से लोन बहुत आसानी से मिल जाता है और कोई भी फिजिकल verification की जरूरत नहीं होती।
आगे आप पढ़ेंगे कि Easy Online Personal Loan लेने के कितने फायदे है , लेकिन आगे बढ़ने से पहले आपका यह जानना बहुत जरुरी है कि यह पोस्ट आपकी मदद करने के लिए है इसलिए यहाँ से लोन लेने के लिए कुछ जरुरी बाते जान लेना भी आवश्यक है।
इजी ऑनलाइन पर्सनल लोन के फ़ायदे | Easy Online Personal Loan Benefits
- सबसे बड़ा फायदा यह है कि बिना भाग दौड़ करे यहाँ आपको Easy Online Personal Loan कुछ ही मिनटों में आसानी से मिल जाता है।
- सिर्फ़ केवाईसी करके आपको यहाँ आसानी से जरूरत पढ़ने पर लोन मिल जाएगा और सबसे बड़ी बात यह है कि आपको को इनकम प्रूफ या सैलरी स्लिप दिखने कि भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
- आप दो लाख तक का पर्सनल लोन आराम से ले सकते है और आपको इसको चुकाने के लिए दो से तीन साल तक का समय भी दिया जाता है।
- हमें लोन से पहले किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती जैसे सालाना फीस, joining फीस या और भी किसी तरह की फीस देने की जरुरत नहीं होती।
- एक दम से जरूरत पढ़ने पर हम अपने फ़ोन में कुछ स्टेप्स follow करके आसानी से लोन ले सकते है।
- Easy Online Personal Loan आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड और एनबीएफसी रजिस्टर होने के कारण पूरी तरह secure है।
- अगर आपको सिबिल स्कोर बढ़ाना है तो समय पर भुगतान करने से आपका सिबिल स्कोर बढ़ जाएगा क्यूंकि यह लोन रजिस्टर है।
- यहाँ paperwork की कोई जरूरत नहीं होती क्यूंकि Easy Online Personal Loan पूरी तरह डिजिटल है।
- किसी भी प्रोफेशन का इंसान या देश भर में कहीं भी रहने वाला इस लोन को बिना भाग दौड़ के आसानी से ले सकता है।
- जब भी आपको पैसो की जरुरत हो तो चाहे आदमी हो या औरत किसी को भी पैसो की जरुरत पड़ने पर आसानी से लोन मिल जाता है।
- सबसे बढ़िया बात तो यह है कि अगर आपने अभी अभी लोन चुकाया है और आपको फिर से लोन की जरुरत पढ़ रही है, तो आप एक दम से Easy Online Personal Loan से लोन ले सकते है।
- आपको कोई भी फीस या शुल्क देने की जरुरत नहीं पड़ेगी अगर आप समय से पहले ही भुगतान कर देंगे।
- जैसे लोन लेने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं पड़ती वैसे ही लोन चुकाने के लिए भी कही जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
- अगर आप लोन हमेशा यही से लेते है और उसे चुका भी समय पर देते है तो आपको हर बार पूरा प्रोसेस follow करने की जरुरत नहीं है , अगली बार लोन लेने के लिए आपको आधार OTP की जरुरत पड़ेगी।
- आपको यहाँ EMI की सुविधा भी मिलती है, जिसका आप भरपूर फायदा उठा सकते है।
ऊपर की लिस्ट में Easy Online Personal Loan से मिलने वाले कुछ फायदे थे जिनका लाभ आप लोन लेते समय उठा सकते है , जैसा की हम सब जानते है किसी चीज के फायदे होते है तो उसके कुछ नुकसान भी होते है जो हमें लोन लेते वक़्त ध्यान रखने चाहिए , तो आगे की पोस्ट में हम Easy Online Personal Loan के नुकसान के बारे में पढ़ेंगे।
इसको भी पढ़े –
1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है
इजी ऑनलाइन पर्सनल लोन के नुक़सान | Easy Online Personal Loan Loss
- दोस्तों हम आपको अब Easy Online Personal Loan से होने वाले नुकसान के बारे बताएंगे , इसका सबसे बड़ा नुक्सान यह है कि आपको छोटे छोटे अमाउंट से लोन लेना स्टार्ट करना होगा और समय पर भुगतान भी करना होगा , ऐसा करके धीरे धीरे लोन लिमिट बढ़ जाएगी। तो अगर आपको 2 लाख का लोन एक दम से चाहिए तो आपको यह मिलना तभी संभव होगा अगर आपने छोटे लोन लेकर limit बड़ाई है और समय पर भुगतान भी किया हो।
- अगला नुकसान यह है कि आपको 36 % तक सालाना ब्याज देना होता है , और लोन से compare करने पर Easy Online Personal Loan की ब्याज दर ज्यादा है। इसमें 10000 तक की प्रोसेसिंग फीस भी लागू की जाती है। जब आप सारे खर्चे calculate करेंगे तो आपको मालूम पड़ेगा की कम से कम 40 % से ज्यादा भुगतान बैठेगा जो हमारे लिए बहुत महंगा साबित होगा। इसलिए लोन लेने के फायदे से पहले हमेशा नुकसान पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
- जब आप इस लोन को लेने के लिए ऑनलाइन स्टेप्स follow करते है तो यह हमसे काफी permission कण्ट्रोल मांगता है जैसे लोकेशन, कैमरा, कांटेक्ट आदि जो की एक गारंटी की तरह काम करती है , जबकि बहुत सी जगहों पर गारंटी देने की जरुरत नहीं पड़ती।
- आपको इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए की लोन को समय पर चुका दे, वरना आपको दिन में कम से कम 5 कॉल्स भी आ सकती है और आपको रोज पेनल्टी देने के लिए भी बोला जा सकता है और इसमें आपकी कोई भी सफाई नहीं सुनी जाती।
आपकी जानकारी के लिए मैं बता दू कि मैंने Easy Online Personal Loan से कई बार लोन लिया है और इसका भुगतान अगर समय पर कर देते है तो कोई भी दिक्कत परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। इसलिए ऊपर लिखी गई बातो का ख़ास ध्यान रखना चाहिए।
इसको भी पढ़े –
इजी ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए डॉक्युमेंट्स | Easy Online Personal Loan Documents
- आपके पास आधार कार्ड जरूर होना चाहिए।
- इसमें पैन कार्ड की भी जरूरत पड़ती है।
- लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन करने के लिए आपको आधार OTP की जरुरत पड़ेगी।
- आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अपनी ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट वैलिडेट भी करवा सकते है जो की पूरी तरह safe है।
- आपको लोन लेने के लिए ऑनलाइन सेल्फी देनी होगी।
इजी ऑनलाइन पर्सनल लोन पर ब्याज और खर्च | Easy Online Personal Loan Interest & Fees
- Processing – आपको इस लोन के लिए 10 % प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है।
- Interest – यहाँ आपको सालाना ब्याज 36 % से 40 % तक देना पड़ता है जिस वजह से यह बहुत महंगा लोन बैठता है।
- Penalty – आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप लोन का भुगतान समय पर जरूर करे क्यूंकि अगर आप लोन का भुगतान समय पर नहीं करते है तो आपको रोजाना के हिसाब से पेनल्टी भी भरनी पड़ती है।
- Extra – यहाँ आपको लोन लेने के लिए किसी भी तरह का भुगतान जैसे जोइनिंग फीस , सालाना फीस या किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होती।
- GST – यहाँ आपको सभी खर्चो पर 18 % का GST देना होगा जो की अनिवार्य है।
इजी ऑनलाइन पर्सनल लोन की जानकारी |Easy Online Personal Loan Details
Easy Online Personal Loan लेने के लिए आपको एनबीएफसी रजिस्टर लोन ऐप का use करना चाहिए। आपको यह लोन बिना किसी भागदौड़ के आसानी से घर बैठे ही फ़ोन की मदद से मिल जाता है। मैंने भी कई बार लोन लिया है और मुझे कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। सबसे बढ़िया बात तो यह है कि आपको सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स कराने से ही बिना इनकम प्रूफ के मिल जाता है।
यहाँ आपको 2 लाख तक का पर्सनल लोन मिल जाता है और इसे चुकाने के लिए आपको 24 महीने का समय भी दिया जाता है। यह लोन आप बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के भी ले सकते है। जब भी आपको जरुरत पड़े तब आप इस लोन को ले सकते है। आपका यह लोन पूरी तरह से सुरक्षित माना जाएगा क्यूंकि यह RBI द्वारा एप्रूव्ड है। अगर आप अपनी लोन लिमिट बड़वाना चाहते है तो इसके लिए आपको लोन का भुगतान समय पर करना होगा।
Easy Online Personal Loan लेने के लिए आप किसी भी लोन App का इस्तेमाल कर सकते है। चलिए तो जानते है Unnati Loan App कैसे काम करती है।
Unnati Loan App- आज कल सबको पैसो की जरुरत होती है , किसी के पास होते है और किसी के पास नहीं होते। जिनके पास नहीं होते तो उनके लिए ऑनलाइन लोन लेने की सुविधा बनाई गई है। अब हम देखेंगे कि Easy Online Personal Loan कैसे ले वो भी Unnati Loan App की मदद से।
Unnati Loan App की रजिस्टर्ड कंपनी “Upwards Capital Pvt Ltd” है। इस app को 60,000 से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।
Unnati Loan App की मदद से आप 3 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है, Unnati Loan App आपको कम से कम 3 महीनो के लिए और ज्यादा से ज्यादा 24 महीनो के लिए लोन देती है जो आपकी छोटी मोती जरूरते आराम से पूरी कर देता है। हमें लोन लेते समय इस बात का जरूर ध्यान रखना चाइये कि app कितने % ब्याज पर लोन देती है क्यूंकि हमें सब चीजों की जानकारी होनी चाहिए जिससे की बाद में कोई भी दिक्कत न हो।
Unnati App में आपको कम से कम 16% और ज्यादा से ज्यादा 34% का ब्याज हर साल देना पड़ता है। और इसी के साथ processing fees का भी भुगतान करना पड़ता है जो 2.5 से 5% तक लगती है आपके लोन अमाउंट के ऊपर.
अगर आप लोन को 24 से 48 घंटो में अप्प्रूव करवाना चाहते है तो आप Unnati Loan App का इस्तेमाल जरूर करे। इस app में सारा काम ऑनलाइन ही होता है आपको कही भी भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। आपके पास आपका PAN कार्ड , बैंक स्टेटमेंट और आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है। जरूरत पड़ने पर आप इनके helpline नंबर पर भी बात कर सकते है।
इसको भी पढ़े –
इजी ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे ले | Easy Online Personal Loan Apply
- लोन लेने के लिए आपके फ़ोन में लोन app का होना जरुरी है।
- फिर आपको इसमें मोबाइल नंबर डालना होगा जो आपका आधार से लिंक हो।
- Easy Online Personal Loan लेने के लिए आपको KYC करवानी होगी और आपको अपनी सेल्फी भी डालनी होगी।
- इसमें कुछ लोन ऑफर भी चलते है
इजी ऑनलाइन पर्सनल लोन समीक्षा | Easy Online Personal Loan Review
अब हम इतना तो जान ही चुके है कि Easy Online Personal Loan 5 मिनट के अंदर कैसे मिलता है , जब भी पैसो की तुरंत जरूरत हो और आपका कोई और जरिया न हो तो आप यहाँ से लोन ले सकते है भले ही यह महंगा पड़ेगा पर हमारी उस वक़्त की जरुरत को पूरा कर देगा। जैसा कि हमने पढ़ा यह लोन हमें बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के आसानी से घर बैठे मिल जाता है तो इससे बढ़िया तो कोई और बात हो ही नहीं सकती।
आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा और आपको लोन लेने में काफी मदद मिलेगी , कृप्या आप इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी इसके बारे में पता लगे और जरुरत पड़ने पर वो भी लोन ले सके। आपने अपना कीमती समय इस पोस्ट को पढ़ने और समझने में दिया उसका दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ हो।
इनको भी पढ़े –
सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें
लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है