दुकान के लिए लोन कैसे ले? | Dukan Ke Liye Loan Kaise Le

Dukan ke liye loan kaise le | दुकान के लिए लोन कैसे ले | Business Ke Liye Loan In Hindi

दुकान खोलने के लिए लोन कैसे लें – दोस्तों खुद के व्यवसाय की अलग ही बात होती है, जॉब कितनी भी अच्छी हो पर अपने खुद के काम में जो मजा है किसी और चीज में नहीं। आजकल कितने ही ऐसे लोग है जो जॉब छोड छोडके अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर रहे है. अगर आप भी अपनी जॉब चोर के खुद की दूकान खोलना चाहते है और आपको पता नहीं के दूकान खोलने के लिए लोन कैसे ले तो आज के इस पोस्ट में हम यही जानेंगे के दुकान खोलने के लिए लोन कैसे मिलता है.

आज के समय में सब जानते है के जॉब ढूंढ़नी कितनी मुश्किल हो गयी है, और कोरोना के बाद बाद से तो और भी ज्यादा। ना जाने कितने ही लोगो की जॉब छूट भी गयी है. सरकारी नौकरी सबको मिलती नहीं, और प्राइवेट नौकरी करनी इतनी ना तो आसान है और ना ही प्राइवेट नौकरी में इतने पैसे है. इसी लिए लोगो का रुझान आज के समय में अपने खुद के व्यवसाय या खुद की दूकान खोलने की तरफ बढ़ गया है.

इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे के दुकान कैसे खोले, दूकान के लिए लोन कैसे लें, दूकान के लिए लोन लेने के लिए कोनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है. दूकान के लिए आपको लोन कितना मिलता है और ऐसे ही सवालो के जवाब देंगे।

जैसा की आपको पता ही होगा के आज के समय में केंद्र सरकार खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए बहुत से प्रोत्साहन दे रही है, लोगो को जागरूक कर रही है, साथ ही अलग अलग गवर्नमेंट स्कीम्स भी ले कर आई है. जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर बने और खुद के साथ साथ दुसरो को भी नौकरी दे सके.

ऐसे ही एक केंद्र सरकार की स्कीम है जिसमें सरकार ने कुछ बैंको के साथ दूकान के लिए लोन देने की शुरुवात करि है, या फिर अगर आप पहले से कोई व्यापार या दूकान चला रहे है और उसको बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए भी आप लोन ले सकते है. आगे जानेंगे के वो कोनसे बैंक है जिनसे आप दूकान के लिए लोन ले सकते है.

Contents show

Dukan Ke Liye Loan Kaise Le Overview & Highlight

Loan About
लोनदुकान के लिए लोन कैसे ले
लोन लाभ50,000 से ₹5,00,000 तक का लोन
लाभार्थीदुकानदार और कोई भी व्यापारी
पात्रताकोई भी जिसको अपनी खुद की दूकान खोलनी हो
आवेदन प्रोसेसऑनलाइन /ऑफलाइन
कैसे ले किसी भी बैंक में जाकर MSME लोन लें

दुकान के लिए लोन कैसे ले?

अगर आप पहले से ही दुकानदार है या फिर लोन लेकर नई दूकान खोलना चाहते है तो कई ऐसे बैंक है जिनसे आप लोन ले सकते है. आप चाहे तो सरकारी या गैर सरकारी बैंक में जाकर लोन के लीये आवेदन कर सकते है. सरकार द्वारा लोन देने के लिए कुछ दिशा निर्देश दिए गए है. अगर आपको बड़ा लोन लेना है तो आपको काफी सारी फॉर्मलिटीज पूरी करनी पड़ेगी, पर वही अगर आप छोटा MSME लोन लेते है तो आपको बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. और लोन भी आसानी से मिल जाता है.

भारत सरकार की पहल पर आज छोटा MSME लोन मिलना बहुत आसान हो गया है. MSME का मतलब और फुल फॉर्म है micro small and medium enterprises. ज्यादातर बैंक से आपको 50,000 से ₹5,00,000 तक का लोन आपको आराम से मिल जायगा।

आगे हम जानेंगे के दूकान के लिए लोन कैसे मिलता है, दूकान के लिए लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे, दूकान के लिए लोन लेने के लिए कोनसे दतावेजो की जरूरत पड़ती है. और आपको कितने ब्याज पर लोन मिलता है.

Read Also – जमीन पर लोन कैसे ले

Dukan ke liye loan kaise le – Business Ke Liye Loan In Hindi

अगर आपका कोई पहले से बिज़नेस है, दूकान है, या फिर आप कोई नई दूकान, रिटेल शॉप, डिस्ट्रीब्यूटरशिप या फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना खुद का बिज़नेस सेटअप करना चाहते है तो काफी सरे बैंक आपको लोन दे देंगे।

आप लोन नई दूकान खोलने के लिए भी ले सकते हैं या अगर आपका कोई पहले से बिज़नेस या दूकान है तो भी आप उसको बढ़ाने के लिए लोन ले सकते है.

दूकान के लिए लोन लेने के लिए आपको पहले ये देखना होगा के आपको कितना लोन चाइये, अगर आपको छोटा लोन चाइये तो सीधा MSME लोन ले सकते और अगर कोई फ्रैंचाइज़ी या डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए लोन चाइये तो आप उस फ्रैंचाइज़ के डाक्यूमेंट्स बैंक में दिखा कर भी लोन ले सकते है. ऐसे में आपको लोन जल्दी मिलता है.

दुकान के लिए लोन लेने से पहले क्या ध्यान रखे?

दोस्तों कोई भी लोन लेने से पहले हमे ये ध्यान रखना होता है के हमे कितने लोन की जरूरत है, जितना लोन हम ले रहे है उसको वापस कर भी पायंगे या नहीं. और बैंक भी किसी भी तरह का लोन देने से पहले ये देखता है के जो इंसान लोन ले रहा है वो उसको वापस कैसे करेगा। उसकी इनकम क्या है, जितना लोन वो ले रहा है क्या सच में उसको इतने लोन की जरूरत है.

और जब बैंक ये सब चेक कर लेता है तभी वो आपको लोन देता है.

दुकान के लिए लोन कौन-कौन से बैंक देते हैं?

अगर आप दूकान के लिए लोन या फिर बिज़नेस के लिए लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले ये जानिए के कौन कोनसे बैंक है जो दूकान के लिए लोन देते है. किस बैंक से लोन लेना आपके लिए सबसे ज्यादा आसान और अच्छा रहेगा। किस बैंक में काम ब्याज देना होगा और किस बैंक में ज्यादा लोन ज्यादा समय के लिए मिलेगा। बिज़नेस के लिए लोन लेने से पहले हमे ये जानना बहुत ही जूरी होता है.

वैसे तो दूकान के लिए लोन काफी सारे बैंक देते है, पर कुछ प्रमुख बैंको के नाम मैं नीचे बता देता हु.

दुकान के लिए लोन देने वाले बैंको की लिस्ट

  • Allahabad Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Andhra Bank
  • ICICI Bank
  • Central Bank of India
  • Indian Bank
  • Punjab and Sind Bank
  • Punjab National Bank
  • State Bank of India
  • Syndicate Bank
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • United Bank of India

दुकान बिज़नेस के लिए लोन लेने में कोनसे डाक्यूमेंट्स चाइये?

किसी भी तरह का लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी कागजातों की जरूरत होती है, जनकी मदत से आप लोन ले सकते है.

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • बिजिनेस प्रूफ – इसमें आपको अपने बिज़नेस के मालिकाना हक़ वाले डाक्यूमेंट्स चाइये होते है.
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट – बिज़नेस लोन के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट की भी आव्यशकता होती है.

दूकान के लिए लोन कितना मिलता है?

अगर आप नई दूकान खोलने के लिए लोन लेना चाहते है, या फिर दूकान को और बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते है, या फिर दूकान की मरमत के लिए चाहते है तो बैंक से आपको 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है. और ये लोन किसी भी बैंक में जाकर ले सकते है.

Read Also – Kreditbee Loan Kaise Le

दूकान के लिए लोन कितने समय के लिए मिलता है?

दोस्तों हर बैंक का समय अलग अलग है दूकान के लिए लोन देने का. पर आपको ज्यादा तर बैंक 15 सालो तक के लिए लोन देते है.

दुकान के लिए लोन कितने ब्याज पर मिलता है?

जैसे हर बैंक का लोन देने का समय अलग अलग है ठीक उसी तरह हर बैंक दूकान के लिए लोन पर ब्याज भी अलग अलग लेता है. लेकिंग आपको 7.65% ले लेकर 13% ब्याज पर लोन देते है. इसी के साथ आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है जो की 0.99% से लेकर 2% तक होता आपकी लोन की अमाउंट पर.

दुकान के लिए लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे –

दूकान के लिए लोन लेने के लिए या फिर बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको बस निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है और फिर आप दूकान के लिए लोन का आवेदन कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको बताये गए सारे डाक्यूमेंट्स को के एकत्र करना है.
  • अपने आस पास लोन देने वाली बैंक ब्रांच का पता करना है.
  • अब बैंक की ब्रांच में जाकर लोन के लिए जानकारी लेनी है.
  • लोन की जानकारी लेने के बाद आपको अपने दस्तावेजों को बैंक में जमा करना है.
  • फिर बैंक आपके कागजो की जांच करेगा।
  • अगर आपके सरे डाक्यूमेंट्स सही पाए गए तो कुछ समय बाद आपके बैंक खाते में लोन के पैसे आ जायँगे।

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना के बैंक से दूकान के लिए लोन कैसे ले, बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले, दूकान के लिए कितना मिलता है, दूकान के लिए लोन कितने ब्याज पर मिलता है. और ऐसी ही कुछ जानकारी। आपको आर्टिकल कैसा ला हमे कमेंट में जरूर बताये।

पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर जाऊर करे.

दूकान के लिए लोन कैसे ले से जुड़े FAQs

Q. दूकान के लिए लोन क्या है?

Ans. दूकान के लिए लोन या बिज़नेस के लिए लोन सरकार के द्वारा दिया जाने वाला लोन है जो बैंक देते है. जिससे लोग अपना खुद का व्यापर शुरू कर सके और आत्मनिर्भर बने.

Q. दूकान के लिए लोन कोन ले सकता है.

Ans. जो भी अपना खुद का व्यपार शुरू करना चाहता है वो बैंक से दूकान के लिए लोन सकता है. बस आपके पास जरूरी कागज होने चाइये।

Q. दुकान लोन कैसे लें?

Ans. अगर आप खुद की दूकान शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है तो आप बैंक में जाकर दूकान के लिए लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है.

Q. दुकान पर कितना लोन ले सकते हैं?

Ans. दूकान पर आप 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते है.

Leave a Comment