अब सभी कंपनियां अपने तिमाही के नतीजे जारी कर रही है जिसमे ITC और TCS जैसी कंपनियां भी शामिल है। 22 अप्रैल 2023 को ICICI बैंक द्वारा भी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जा चुके है। ICICI बैंक ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी कर दिया है।
ICICI बैंक ने हर शेयर पर 8 रुपए के डिविडेंड अपने इन्वेस्टर्स को देने का फैसला किया है। अभी बैंक ने इसके रिकॉर्ड डेट के बारे में कोई भी confirmation नहीं दी है। जब कोई कंपनी अपने मुनाफे में से शेयरहोल्डर्स को हिस्सा देती है तो उसे हम Dividend कहते है।
इसे भी पढ़े :
इस स्मॉल कैप कंपनी ने किया Dividend का ऐलान, दिया 1000% रिटर्न
आपने डिविडेंड यील्ड के बारे में सुना होगा। डिविडेंड यील्ड के द्वारा हम शेयर में अच्छे रिटर्न का अंदाजा लगा सकते है। जिस कंपनी की डिविडेंड यील्ड अधिक तो उसमे निवेश करना भी उतना ही अधिक सुरक्षित होता है। ICICI बैंक के शेयर 887 रुपए के आस पास ट्रेड हो रहे है।
जब भी आप किसी कंपनी में invest करे तो उससे पहले उस कंपनी के बारे में एक बार जरूर पढ़ ले। वह अभी क्या बिज़नेस कर रही है इसके साथ ये भी जानना जरूरी है कि उस कंपनी के आगे क्या प्लान्स है। यह सब जानकारी लेने के बाद ही अपना निवेश करने का फैसला खुद कीजिये।
इसे भी पढ़े :
ये स्मॉलकैप कंपनी Investors को देने जा रही है एक बड़ा तोहफा,100% से अधिक रिटर्न सिर्फ 2 महीने में
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ Stock Market में हो रही हलचल और Latest Stocks & Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।