Dhani One Freedom Card Kya Hai | Dhani One Freedom Card Apply Online

क्या आपको भी अचानक से कभी पैसो की जरूरत पड़ी है और आपको किसी दोस्त या रिश्तेदारों ने पैसे नहीं दिया।

या फिर महीने का अंत आते आते आपकी सैलरी ख़तम हो जाती है. और आपको अपना घर चलाना भारी हो जाता है.

या फिर अचानक से घर में कोई बीमार पड़ गया और आपके पास उसके इलाज के लिए पैसे नहीं है?

तो दोस्तों अब आपको परेशांन होने होने की बिकुल भी जरूरत नहीं है.

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे एक ऐसे कार्ड के बारे में जो है तो बिलकुल क्रेडिट कार्ड की तरह है पर वो क्रेडिट कार्ड है नहीं।

उस कार्ड का नाम है Dhani One Freedom Card.

अगर आप सोच रहे है के Credit card और Dhani One Freedom Card में क्या अंतर है तो वो मैं आगे बताता हु.

आज के पोस्ट में हम बात Dhani One Freedom Card kya hai, Dhani One Freedom Card के फायदे, Dhani One Freedom Card कैसे ले, Dhani One Freedom Card Apply Online कैसे करे.

Dhani Card Kya Hai और कैसे काम करता है

दोस्तों आप सभी के पास बैंक में खता तो होगा ही, और उस खता में आपने Debit Card जिसको हम ATM card भी बोलते है वो बनवा रखा होगा।

तो दोस्तों डेबिट कार्ड से आप बस उतना ही पैसा निकाल सकते हो जितना आपके बैंक खाते में पड़ा हो.

पर क्रेडिट कार्ड से आप उतना निकाल सकते हो जीतना आपके बैंक ने लिमिट दी हो.

क्रडिट कार्ड के लिए आपको किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी में अप्लाई करना होता है जो आपको क्रडिट कार्ड देते है, और इसकी लिमिट आपकी इनकम के आधार पर तय की जाती है, और आप उसी लिमिट तक पैसे निकाल सकते हो.

मानलो आपके बैंक ने आपकी महीने की लिमिट 3 लाख सेट करदी, तो आप महीने में इतना ही पैसे निकाल सकते हो और या फिर इतने पैसे से शॉपिंग कर सकते हो.

और जब ये पूरी अमाउंट आप खर्च कर देते हो तो फिर पहले आपको ये अमाउंट बैंक को वापस देनी होती है, और इसपर थोड़ा सा चार्ज भी लगता है, और क्रेडिट की एक फीस भी होती है जो आपको देनी होती है.

लेकिन दोस्तों अगर आप इस अमाउंट को सही समय पर बैंक को वापस नहीं करते है तो बैंक आपका क्रेडिट कार्ड बंद भी कर देता है और इससे आपका क्रडिट स्कोर या CIBIL Score भी खरब हो जाता है जिससे आपको आगे जाके क्रेडिट कार्ड या लोन लेने में दिक्कत आती है.

लेकिन दोस्तों हम जिस कार्ड की बात कर रहे है Dhani One Freedom Card की इसको आपको किसी बैंक से लेने की जरूरत नहीं है. और न ही ये क्रेडिट कार्ड है.

चलिए आगे जानते है Dhani One Freedom Card क्या है

Read Also –

FD पर One Credit Card कैसे लें

Slice Credit Card Kaise Banaye

Dhani One Freedom Card क्या है? – Dhani one freedom card kya hai

Dhani credit card kya hai – Dhani One Freedom Card एक app based क्रेडिट कार्ड है जो आपको 0% पर (LOAN) मिलता है.
इसी लिए इसका नाम Freedom card है.

इस कार्ड में आपको जो भी क्रेडिट लिमिट मिलती है उससे आप कही भी शॉपिंग कर सकते है, इलाज करा सकते है, फीस भर सकते है, या अपने किसी पर्सनल काम में ले सकते है.

और इसको वापस करने में आपको कोई भी ब्याज नहीं देना होता, आप इसको आसान किश्तों (EMI) पर बिना ब्याज के वापस कर सकते है.

Dhani One Freedom Card (धनी फ्रीडम कार्ड) पर आपको 5 लाख तक का लोन 24 महीने के लिए बिना ब्याज पर मिलता है.
सिर्फ आपको KYC Documents सबमिट करने होता है और इसके अलावा कोई भी इनकम प्रूफ नहीं देना होता।

Dhani One Freedom Card के फायदे

Dhani Credit Card लेने से आपको काफी सरे फायदे होते है. कुछ हम आपको निचे बता रहे है.

  • आपको घर बैठे लोन मिलता है
  • कोई इनकम प्रूफ दिखाने की जरूरत नहीं है
  • किसी भी हॉस्पिटल में कही पर भी इलाज करा सकते है
  • बिना फीस के डॉक्टर से सलाह Dhani app के द्वारा
  • कार्ड से दवाई माँगा सकते है, हेल्थ चेकउप करा सकते है
  • 2 साल तक ब्याज रहित लोन की सुविधा
  • ऑनलाइन लोन अप्रूवल
  • घर बैठे app से लोन मिलना
  • सिर्फ KYC के जरिये instant loan
  • सभी transaction पर 2% cashback
  • 50% हर दवाई मंगाने पर छूट
  • 24*7 डॉक्टर सलाह
  • दवाई की फ्री होम डिलीवरी
  • और साथ में Free demat अकाउंट की सुविधा
  • 5 लाख तक इंस्टेंटपैसा मिलता है.

दोस्तों देखा कितने सारे फायदे है Dhani One Freedom Card के. आगे हम जानेंगे के Dhani One Freedom Card apply online कैसे करे और Dhani One Freedom Card कैसे ले.

Dhani One Freedom Card कैसे ले?

इसके लिए आपको dhani app को install करना होगा और फिर ऑनलाइन घर बैठे इस app की मदत से आप Dhani One Freedom Card के लिए apply कर सकते है.

अप्लाई करने के लिए आपको अपने KYC documents upload करने होंगे और अगर आप Dhani One Freedom Card के लिए एलिजिबल होंगे तो ये कार्ड आपको मिल जायगा।

Dhani One Freedom Card लेने के लिए क्या Eligibility है?

  • आपको इंडियन नागरिक होना चाइये
  • आपकी उम्र 22 से 55 तक की होनी चाइये
  • CIBIL Score सही होना चाइये
  • आपके पास smartphone होना चाइये
  • saving account होना चाइये
  • आपका नंबर आपके Aadhar से लिंक होना चाइये

Dhani One Freedom Card के लिए कोनसे Documents चाइये?

  • Adhaar Card
  • PAN Card
  • Saving Account

Dhani One Freedom Card की Fees और Charges क्या है? Dhani Credit Card Charges In Hindi

अलग अलग प्लान्स की अलग अलग Subscription फीस है.

  • Minimum 200rs. है पहले प्लान की फीस
  • अगर आप due date में पैसा वापस जामा नहीं करते तो आपको penalty देनी होती है
  • इसमें maximum 35% तक बज देना होता है
  • सभी charges के साथ 18% GST देनी होती है

Dhani One Freedom Card Apply Online कैसे करे – धनी क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें

Dhani credit card apply करने के steps

Dhani credit card kaise apply karen

  • गूगल प्ले स्टोर पर जाये
  • Dhani One Freedom Card search box में डाले
  • Dhani app को install करे
  • Install करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • अब आप Dhani One Freedom Card पर click करे
  • अपनी personal details भरे
  • KYC Documents Upload करे
  • अब dhani app आपको show कर देगी के आप Dhani One Freedom Card लेने के लिए eligible है के नहीं
  • अगर eligible है तो ये card आपको मिल जायगा
  • अब आप आप इस कार्ड को Offline या Online कही भी इस्तेमाल कर सकते है
  • ध्यान रहे आपको इसका पैसा वापस समय पर करना है जिससे आपकी एलिजिबिलिटी बढ़ती जायगी

Dhani One Freedom Card को Use kaise करे

Dhani One Freedom Card एक फिजिकल कार्ड है, जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है, जैसे online shopping, offline shopping, कही पर स्वैप कर सकते है, बस आप इसके जरिये ATM से पैसा नहीं निकल सकते।

Dhani One Freedom Card का Bill कब देंना होता है

जैसा की मैंने पहले बताया के ये कार्ड एक तरह से क्रेडिट कार्ड की तरह ही है, तो इसका भुगतान भी 30 दिन के बाद करना होता है.

अगर अपने 15 तारीख को ये कॉर्ड activate करा तो अगले 30 दिन बाद आपको बिल देना होगा।

Dhani One Freedom Card का पैसा वापस कैसे करे

ये काम भी Dhani app की मदत से ही कर सकते है, इस app में option आता है repayment का, वहा जाकर आप UPI, Internet Banking, या Debit card से बिल को जमा कर सकते है.

वैसे मैं आपको बता दू के इस app में आपको 24 month तक Free EMI option भी मिलता है अगर आप eligible है तो.

Dhani One Freedom Card के subscription charges क्या है – Dhani freedom card monthly charges

Dhani One Freedom Card की खूबियों के हिसाब से इसके सब्सक्रिप्शन चार्जेज ज्यादा नहीं है.

  • Joining Fee – 500 + GST
  • Monthly Fee – 200

आपकी limit आपके plan और आपके भुगतान के अनुसार होती है.
और इस card के जरिये आप दिन में 2000 -2500 तक ही खर्च कर सकते है.

Read Also –

Patanjali Credit Card Kya Hai

Credit Card Loan Na Chukane Par Kya Hota Hai

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना Dhani One Freedom Card क्या है, Dhani One Freedom Card कैसे इस्तेमाल करते है, Dhani One Freedom Card apply online कैसे करे, Dhani One Freedom Card पर interest rate क्या है, Dhani One Freedom Card के फायदे, dhani card apply कैसे करे, Dhani credit card के फायदे क्या है, और कुछ अलग चीजे।

मेरी राय में वैसे तो ये card अच्छा है पर कुछ fees ऐसी है जो ज्यादा है, पर interest न होना भी एक अच्छा option है.

अगर आप जरूरत है पैसो की और कही से नहीं मिल रहे है तो ही इसको आप अप्लाई करे.

पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करना न भूले।

Dhani credit card kya hai से जुड़े FAQs

Q. धनी 1 फ्रीडम कार्ड क्या है?

Ans. धनि 1 फ्रीडम कार्ड एक क्रेडिट कार्ड की तरह कार्ड है जिससे आप अपनी लिमिट के अनुसार खर्च कर सकते हो, वो भी 0 % ब्याज की दर पर.

Q. धनी कार्ड कैसे बनाये?

Ans. धनी कार्ड बनाने के लिए आपको गूगल पप्ले स्टोर से धनि एप्प को डाउनलोड करना होगा और वह जेक अपना अकाउंट बना के, अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड काके, धनि कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।

Q. Dhani Credit Card पर कितने % इंटेरेस्ट लगता है?

Ans. Dhani Credit Card पर 0% % इंटेरेस्ट लगता है.

Q. Dhani Credit Card से कितना क्रेडिट मिलता है?

Ans. Dhani Credit Card से 5 लाख तक का क्रेडिट मिलता है.

28 thoughts on “Dhani One Freedom Card Kya Hai | Dhani One Freedom Card Apply Online”

Leave a Comment