Customer Id Kaise Pata Kare | कस्टमर आई डी कैसे पता करें

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कस्टमर आईडी क्या होती है, कस्टमर आईडी के क्या फायदे होते है, Customer Id Kaise Pata Kare आदि। काफी लोगो को पता नहीं होता कि कस्टमर आईडी क्या होती है और कुछ लोग तो इसको सुनते ही पहले बार है। जो भी लोग कस्टमर आईडी के बारे में जानना चाहते हैं वो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Customer Id क्या होती है ?

कस्टमर आईडी का फुल फॉर्म होता है “Customer Identification”. यह बैंक के द्वारा अपने कस्टमर दी जाती है। इस आईडी को यूनिक आईडी कहते हैं। इस आईडी की मदद से कस्टमर की पहचान की जा सकती है। अंक और अंग्रज़ी के लेटर्स की मदद से यूनिक आईडी बनाई जाती है जैसे 8503mkp जो कस्टमर आईडी हमें बैंक के खाते के साथ मिलती है उसमें सिर्फ अंक ही होते है।

बैंक अपने कस्टमर को पहचानने के लिए कस्टमर आईडी का इस्तेमाल करता है। उदहारण के तौर पर अगर आप अपना बैंक अकाउंट नंबर भूल गए हैं और आपको अपना कस्टमर आईडी नंबर याद है तो आप अपने खाते के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपकी कस्टमर आईडी ही पूछी जाएगी।

बैंक अपने कस्टमर को पहचानने के लिए हर एक ग्राहक की अलग अलग कस्टमर आईडी बनाता है। हर एक कस्टमर की अलग पहचान उसकी आईडी से ही होती है। ऐसी कई सारी वेबसाइट है जो आपको अपना यूजरनेम बनाने को कहती है, और यह आईडी आप खुद ही बनाते हैं। और कभी कभी तो ऐसा होता है जो यूजरनेम हम इस्तेमाल करना चाहते हैं वो उपलब्ध ही नहीं होता क्योकि हर एक इंसान का यूजरनेम अलग ही होता है। इसी प्रकार बैंक खुद अपने कस्टमर को कस्टमर आईडी देता है।

कस्टमर आईडी के क्या फायदे है ?

  • अपनी इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते वक़्त अकाउंट बनायेंगे तो आपको अपनी कस्टमर आईडी देनी होती है और इसकी मदद से आप पैसो का लेन-देन कर सकेंगे।
  • कस्टमर आईडी के द्वारा बैंक मनी लॉन्ड्रिंग या आपके क्रेडिट कार्ड पर अधिक खर्च जैसी गतिविधियों पर भी नजर रखता है।
  • आप अपने बैंक में कई तरह के अकाउंट खोलते है जैसे फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट, सेविंग अकाउंट और भी अलग प्रकार के अकाउंट, इन सभी एकाउंट्स की कस्टमर आईडी अलग होती है।
  • आप कस्टमर आईडी की मदद से इंटरनेट बैंकिंग पेमेंट कर सकते हैं, अपना क्रेडिट स्कोर देख सकते हैं।

Customer Id कैसे पता करे ?

दोस्तों अब हम आपको बताएँगे कि आप अपनी कस्टमर आईडी कैसे पता कर सकते हैं और कैसे आप इन चीज़ो का फायदा ले सकते हैं। कस्टमर आईडी चेक करने के बहुत सारे ऑप्शंस होते हैं और अपनी कस्टमर आईडी पहचानने के लिए आप किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कस्टमर आईडी चेक करने का हर बैंक का अपना तरीका होता है।

  • अगर आप अपनी कस्टमर आईडी चेक करना चाहते हैं तो आप अपनी पासबुक के फ्रंट पेज पर देख सकते हैं।
  • आप अपनी कस्टमर आईडी बैंक स्टेटमेंट की मदद से भी देख सकते हैं।
  • आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग पर लॉगिन करके अपनी कस्टमर आईडी चेक कर सकते हैं।

बैंकिंग टोल फ्री नंबर

सभी बैंको का अपना अपना अलग टोल फ्री नंबर होता है। अब हम आपको विभिन्न बैंको के टोल फ्री नंबर बताएँगे। इन नंबरो की सहायता से आप अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है और उनसे अपनी कस्टमर आईडी पूछ सकते हैं। कस्टमर आईडी बताने से पहले बैंक आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर पूछेगा और उसके बाद ही बैंक आपको आपकी कस्टमर आईडी बताएगा। नीचे हमने कुछ बैंको के टोल फ्री नंबर बताये हैं :

State Bank of India – 1800 425 3800

India Post Payment Bank- 155299

Union Bank of India –  1800 22 2244

Punjab National Bank – 1800 180 2222

HDFC Bank – 1800 202 6161

Axis Bank – 1860 419 5555

ICICI Bank – 1800 200 3344

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट हमने जाना कि हम अपनी कस्टमर आईडी कैसे पता कर सकते है। कस्टमर आईडी का मतलब होता है Customer Identification. हमने इस पोस्ट में आपको कस्टमर आईडी के फायदे भी बताये है। कस्टमर आईडी आप बैंक पास बुक के द्वारा भी पता कर सकते हैं या फिर आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग पर लॉगिन करके भी पता कर सकते हैं। हमने आपको विभिन्न बैंको के टोल फ्री नंबर भी बताये हैं। इन नंबरो पर कॉल करके भी आप अपनी कस्टमर आईडी मालूम कर सकते हैं। उम्मीद करता हूँ जब भी कभी आपको कस्टमर आईडी पता करनी होगी तो यह पोस्ट आपकी मदद जरूर करेगा। यह पोस्ट अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें। अपना कीमती समय इस पोस्ट को देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment