Credit Card Se Paise Kaise Kamaye – credit card se paise kaise kamaye, credit card se paisa kaise kamaye, make money from credit cards, paisa kaise kamaye credit card se, क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाये, Credit Card Se Paise Kamane ka Smart Tarika, How to earn money from credit card in hindi,
Credit Card जो की हमारी जरूरत में हमारे काफी ज्यादा काम आने वाला एक कार्ड है। कई बार हम क्रेडिट को हम हमारे आर्थिक दोस्त के रूप में भी जानते है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हम ना केवल पैसे के लेनदेन करने के लिए कर सकते है बल्कि इस कार्ड का इस्तेमाल हम पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है। क्या आपको पता है की हम किस तरह से क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा सकते है ? नही ना! आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से –
वैसे तो क्रेडिट कार्ड हमारी जरूरत को पूरा करने के लिए होता है. लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे कमाने का जरिया ढूँढ रहे हैं तो भी ये पोस्ट ख़ास आपके लिए ही है.
क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए? – Credit Card Se Paise Kaise Kamaye
क्रेडिट कार्ड वैसे सीधे तौर पर हमे पैसे कमाने के कोई आप्शन नही देता है बल्कि इस कार्ड के अपने कुछ फायदे है जिसकी मदद से हम आसानी से क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा सकते हैं और वो भी काफी जल्दी और तेजी से। अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल Regular तौर पर करते है तो आपको इसके फायदों के बारे में तो पता ही होगा। लेकिन सभी तरीको का नहीं पता होगा. हम आपको ऐसे ही कुछ और फायदों के बारे में इस लेख में बताने जा रहे है –
इसको भी पढ़े –
Credit Card Ki Limit Kaise Pata Kare
उठाये फायदा Credit Card की कमजोरी का

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो उसके बारे में तो आपको पता ही होगा की इस कार्ड के कुछ नुकसान है तो इसके काफी फायदे भी है। क्रेडिट कार्ड की एक कमजोरी है जिसका फायदा आप उठा सकते है और इससे पैसे कमा सकते है और वो भी बहुत ही आसानी से –
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधा देती है जैसे क्रेडिट कार्ड की मदद से शौपिंग करने पर उसके बदले में कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स देती है साथ ही क्रेडिट कार्ड की इस्तेमाल की गई रकम को वापस 40 – 45 दिन में पुनः लौटाने का समय देती है।
इसी समय के दौरान आप क्रेडिट कार्ड की इस कमजोरी का फायदा उठा सकते है। आप शौपिंग अपने लिए भी कर सकते है और दुसरों के लिए भी कर सकते है। इससे आपको दोहरा फायदा होता है। इसमें पहला तो आपको इस कार्ड का इस्तेमाल करने से रिवॉर्ड मिलते है वही इस कार्ड की रकम को आप वापस 40 – 45 दिन में आराम से लौटा सकते है।
सामान्य तौर पर इस आप्शन की मदद से आप बचत कर सकते है। इसे एक उदाहरण से समझते है –
मान लीजिये आपको एक iPHONE लेना है जिसकी कीमत 1 लाख है। अब आप उस पैसों को क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान करेंगे तो इससे आपको दोहरा फायदा होगा। एक तो आपको इससे रिवॉर्ड मिलेंगे और दूसरा इससे आपको पैसे वापस चुकाने में समय मिल जायेगा।
इसी के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग करने पर हमे No Cost EMI का ऑप्शन भी मिलता है कई साइट पर. मतलब के आप सामान आसान किश्तों में खरीद सकते हैं जिसमे आपको कोई ब्याज भी नहीं देना होगा.
इसको भी पढ़े – Slice Credit Card Kya Hai
स्मार्ट तरीके से कमाए क्रेडिट कार्ड से पैसे
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो उसका इस्तेमाल आप थोड़ी चतुराई से करें और उसकी मदद से आप पैसा कमा सकते है। यह आप्शन थोडा जोखिम भरा है परन्तु इसमें कमाई काफी ज्यादा है –
मान लीजिये की आपको कोई सामान खरीदना है और उसकी कुल कीमत 1 लाख है। आप एक मोबाइल खरीदते है और उसकी कीमत 1 लाख है। अब आपके पास उसके पैसे चुकाने के 2 आप्शन है जिसमे से एक तो की आप आप अपने बैंक से इन पैसों को चूका सकते है और दूसरा आप्शन की आप इसको क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे चूका सकते है।
इसमें अगर आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते है तो आपके पास जो बैंक में पैसे पड़े वो तो सेफ रहते ही है वही दूसरी और आपको क्रेडिट कार्ड से लिए गये पैसों को चुकाने में आपको 40 – 45 दिन का समय मिल जाता है। अब आपके पास जो पैसे बैंक में है उनको आप Share Market में या Mutual Funds में Invest कर सकते है। Share Market और Mutual Fund से मिलने वाला प्रॉफिट ही आपकी कमाई होगी।
इस तरह से आप पैसे कमा सकते है परन्तु यह थोडा जोखिम भरा है।
या फिर आप इन पैसों की अपने बैंक में FD भी कर सकते हैं और 40 – 45 दिन बाद क्रेडिट कार्ड का बिल FD पूरी हो जाने पर चूका सकते हैं. और FD से मिलने वाला ब्याज पूरा आपका फायदा होगा.
क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले आप इन सभी बातों का ध्यान जरुर रखे –
- क्रेडिट कार्ड की जो लिमिट है उसको अपनी जरुरत के हिसाब से ही इस्तेमाल करे।
- क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर वापस चुकाए ताकि आपको भविष्य में क्रेडिट से जुडी कोई दिक्कत नही हो।
- क्रेडिट कार्ड से जहा तक संभव हो किसी भी तरह का Auto Debit का इस्तेमल नहीं करे क्योंकि भविष्य में अगर आप इसको भूल जाते है तो पैसे कट जाते है तो आपको भविष्य में दिक्कत हो सकती है।
- क्रेडिट कार्ड की लिमिट का पैसा शेयर मार्किट में लगाने से बचें.
आपके लिए खास बात
अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान करना भूल जाते हैं तो इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब होती है. जिससे आपके CIBIL पर फर्क पड़ता है.
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर वापस करना भूल जातें हैं तो इसके लिए आप CRED App का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपको समय पर बिल का भुगतान करने का रिमाइंडर देती है और बिल भरने के बदले रिवार्ड पॉइंट्स भी देती है.
इसको भी पढ़े – Dhani One Freedom Card Kya Hai
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के Golden Rules
- हमेशा समय से पहले अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरें।
- क्रेडिट कार्ड से पैसे अपने सेविंग अकाउंट के पैसों से ज्यादा ना खर्च करें, क्यूंकि आखिर में बिल उन्ही पैसो से देना है.
- अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट कार्ड का 60 – 70% ही खर्च करें।
- हमेशा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते समय अपने खर्चे पर कण्ट्रोल रखें.
इसको भी पढ़े – Credit Card Loan Na Chukane Par Kya Hota Hai
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने जाना के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाये (credit card se paisa kaise kamaye).
अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले। और कोई भी सवाल हो तो हमने नीचे कमेंट बॉक्स में बताये।
इनको भी पढ़े –
सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें
लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है
FAQs
Q. बैंक अकाउंट में क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
Ans. Paytm की मदद से आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
Q. क्या क्रेडिट कार्ड से कैश निकाला जा सकता है?
Ans. जी हाँ, ATM की मदद से क्रेडिट कार्ड से कैश निकाला जा सकता है