Credit Card Ki Limit Kaise Pata Kare – Credit Card एक ऐसा कार्ड है जो हमे जरूरत पड़ने पर हमारे काफी काम आता है। Credit card एक Physical Card होता है जो हमे बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा दिया जाता है। Credit Card को इस्तेमाल करने की एक लिमिट होती है जो बैंक द्वार हमे पहले ही बता दिया जाता है।
इसका मतलब है के बैंक द्वारा हमे पहले ही बता दिया जाता है के हम महीने में कितना खर्च कर सकते हैं अपने क्रेडिट कार्ड से.
ये लिमिट कितनी भी हो सकती है जैसे 10 हजार रुपए महीने से लेकर लाखो रुपए महीने के.
अगर आप भी Credit Card का इस्तेमाल करते है और यह जानना चाहते है की आपके Credit Card की Limit कितनी है. तो उसके लिए आपके पास 3 Option मोजूद है, जिसकी मदद से आप अपने Credit Card की लिमिट को देख सकते है।
हम हमारे इस आर्टिकल में यही बताने की कोशिश करेंगे की आप किस तरह अपने Credit Card की Limit देख सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से, तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से –
Credit Card क्या है?
क्रेडिट कार्ड एक तरह का फिजिकल कार्ड ही होता है लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है के अगर हमारे बैंक अकाउंट में पैसे नहीं भी है तब भी हम अपने खर्चे कर सकते हैं.
अगर हमे कोई सामान EMI पर लेना है तो वो भी हम ले सकते हैं.
लेकिन हम महीने भर में जो भी खर्चा करते हैं या पैसे खर्च करते हैं अपने क्रेडिट कार्ड से वो महीने के आखिर में बिल के रूप में बैंक को वापस करने होते हैं.
Read Also –
Credit Card Se Paise Kaise Kamaye
Credit Card Limit क्या है?

Credit Card Limit वो ज्यादा से ज्यादा अधिकतम लिमिट होती है जो बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के लिए सेट करता है. ये हर इंसान के कार्ड की अलग अलग होती है.
अगर आसान भाषा में कहें तो ये वो लिमिट होती है जो हम अधिकतम अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च कर सकते हैं जो की बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है.
Cash Limit और Credit Card Limit में क्या अंतर है?
Cash Limit वो लिमिट होती है जिसको क्रेडिट कार्ड धारक किसी भी ATM का इस्तेमाल करके Cash निकाल सकते हैं.
Credit Card Limit वो लिमिट होती है जो हमारे पूरे क्रेडिट कार्ड की होती है. ये लिमिट आपकी Cash Limit और Online Limit दोनों की होती है. मतलब जो आप ऑनलाइन चीजों को खरीदने, शॉपिंग करने, और QR Codes Scan करने में इस्तेमाल करते हैं.
Read Also –
Credit Card की लिमिट कैसे पता करें – Credit Card Ki Limit Kaise Pata Kare – How to know credit card limit
अगर आपके पास Credit Card है और आप चाहते है की आपको भी उस क्रेडिट कार्ड की लिमिट का पता हो तो उसके लिए आपके पास एक से अधिक आप्शन मोजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का पता कर सकते है।
यह है वो 3 तरीके जिसकी मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को चेक कर सकते है –
Read Also –
Billing History को देख कर पता करें – Check your billing statement
अगर आपके पास पहले से ही किसी भी तरह का Credit Card है तो उसका आपके पास हर महीने बिल तो आता ही होगा। यह बिल या तो मोबाइल पर या यह बिल डाक के जरिये घर या ऑफिस पर आता होगा। उस बिल में आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में लिखा होता है।
आप हर माह कितना खर्च करते है उसके बिल में भी इसकी जानकारी मिल जाती है। इसमें भी अगर आपको आपकी जानकारी सही से नहीं मिल पाती है तो उसके बाद एक दूसरा आप्शन यह भी रहता है की आप अपनी Credit Card की लिमिट के बारे में ऑनलाइन मोड के माध्यम से जान सकते है।
Read Also –
Dhani One Freedom Card Kya Hai
Online Application से पता करें क्रेडिट लिमिट – Find out through your online account)
अगर आप ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आपको इसके बारे में तो पता ही होगा की उसमे भी क्रेडिट कार्ड का आप्शन मिल जाता है। उसी क्रेडिट कार्ड के आप्शन में आपको क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में पता चल जाता है।
उसके लिए आपको सबसे पहले अपनी मोबाइल और इन्टरनेट बैंकिंग के आप्शन में आना होता है। उसके बाद इसमें लॉग इन करने के बाद आप डैशबोर्ड पर आ जाते है। यहा पर आने के बाद इसमें आपको क्रेडिट कार्ड का आप्शन मिल जाता है। इस आप्शन में ही आपको आपकी क्रेडिट लिमिट के बारे में लिखा हुआ मिल जाएगा। इसी में भी अगर आप संतुष्ट नही होते है तो आप तीसरे तरीके से अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में पता कर सकते है।
Bank में ऑफलाइन ले क्रेडिट रिपोर्ट की जानकारी – Find out by visiting your bank branch
यदि आपके ऊपर बताये गये दोनों तरीकों से संतुष्ट नही है तो आप तीसरे आप्शन की मदद से भी अपने क्रेडिट रिपोर्ट की जानकारी ले सकते है। इसके लिए आप बैंक में या उस बैंक में से जहा से आपने क्रेडिट कार्ड लिया है वहा जाकर अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में जानकारी ले सकते है। इतना ही नही। बैंक से आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट भी निकाल सकते है जिसमे इसकी पूरी जानकारी मिल जाती है।
बैंक में आपको दो तरीके से इसकी जानकारी मिलती है। एक तो आप बैंक में स्टेटमेंट लेते है या उसके लिए एप्लीकेशन के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते है और दूसरा तरीका यह है की आप इसके लिए बैंक के आला अधिकारियों से इसके बारे मौखिक रूप से पूछते है। इसके बाद बैंक आपको इसकी जानकारी देख सकते है।
Read Also –
Credit Card Loan Na Chukane Par Kya Hota Hai
बैंक क्रेडिट कैसे तय करता है? – How do banks decide the credit limit
बैंक आपकी क्रेडिट कैसे तय करता है इसके भी कई फैक्ट है जो की बैंक के द्वारा इस्तेमाल किये जाते है और उसकी मदद से आपकी लिमिट तय की जाती है की आप महीने में कितना खर्च कर सकते है ? बैंक यह कुछ निम्न फैक्टर तय करती है –
- क्या आपका पहले से कोई लोन चल रहा है?
- आप किसी भी बैंक से डिफाल्टर तो नही है?
- आपके महीने के कितने खर्चे हैं?
- बैंक की खुद की क्रेडिट पालिसी क्या है?
- इन सबको देखने के बाद आपकी जितनी कमाई है उसकी 2 से 3 गुना बैंक आपको क्रेडिट लिमिट देती है।
इस तरह से बैंक आपकी क्रेडिट तय करती है। इसके अलावा और भी कई फैक्टर हो सकते है जो बैंक इस्तेमाल कर सकती है।
इनको भी पढ़े –
सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें
लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने जाना के Credit Card की लिमिट कैसे पता करें (Credit Card Ki Limit Kaise Pata Kare).
अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले। और कोई भी सवाल हो तो हमने नीचे कमेंट बॉक्स में बताये।
FAQs
क्या हम ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड की लिमिट पता कर सकते हैं?
Ans. जी हाँ, हम ऑनलाइन एप्प और क्रेडिट कार्ड वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड की लिमिट पता कर सकते हैं.