सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है? | CIBIL Score Kitne Din Me Update Hota Hai?

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है – अगर आपका भी सिबिल स्कोर कम है तो आपके लिए भी ये जानना बहुत जरूरी है के सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है, सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए। जिससे आपको आसानी से लोन मिल सके.

क्यूंकि जब भी आप कोई लोन लेते हैं तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर ही देखा जाता है और उसी हिसाब से आपको लोन भी मिल है.

अगर आप सोच रहें है के सिबिल स्कोर से लोन पर क्या फर्क पड़ता है तो दोस्तों  सिबिल स्कोर से ही बैंक को ये पता चलता है के अपने अपना पुराना लोन समय पर चुकाया है या नहीं। और यही आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को भी दर्शाता है.

अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोरअच्छी है तो आपको आसानी से लोन मिल जायगा लेकिन अगर आपकी ये दोनों चीजे गलत हैं तो आपको लोन नहीं मिलेगा।

और अगर आपको लोन मिल भी जायगा तो उसमे आपको ब्याज बहुत ही ज्यादा देना होगा।

लेकिन दोस्तों अगर आपका भी सिबिल स्कोर ख़राब है तो आपको परेशांन होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि सिबिल स्कोर ठीक भी किया जा सकता है.

सिबिल स्कोर क्या है? – Cibil Score kya hai?

दोस्तों सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच की वो संख्या होती है जिससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को जाना जाता है. 

सिबिल में आपकी लोन से और क्रेडिट कार्ड से जुडी हुई सारी जानकारियों को सेव करता है. इसमें आपकी काफी सारी चीजों को नोटिस करता है. और इसी के हिसाब से आपका सिबिल स्कोर तैयार होता है. 

अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से जयदा है तो आपको लोन या क्रेडिट कार्ड बड़ी आसानी से मिल जाता है. लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर इससे कम है तो लोन या क्रेडिट कार्ड आपको आराम से नहीं मिलेगा।

सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच का एक नंबर होता है जिसमे 300 बहुत कम और 900 सबसे अच्छा होता है. इसमें ज़्यदातर लोगो का सिबिल स्कोर 700 से 800 के बीच  होता है अगर आप सही समय पर बैंक से लिया लोन वापस करते हैं.

जैसा मैंने ऊपर बताया के इसी सिबिल स्कोर के आधार पर बैंक से आपको लोन मिलता है. और इसी के आधार पर ही आपको क्रेडिट कार्ड भी मिलता है.

लेकिन पहले हम ये जानेंगे के सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है.

सिबिल स्कोर कैसे ठीक करें?

अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आप उसको आराम से ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर देना है, अगर अपने बैंक से कोई लोन रखा है तो उसकी किश्त भी समय पर देनी है, एक समय में एक ही लोन लें.

Read Also –

सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें

सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

आगर आपको भी सिबिल स्कोर चेक करना नहीं आता या फिर आपको अपने सिबिल स्कोर को करने में परेशानी होती है तो अब आप भी बड़े आराम से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं. 

नीचे हम कुछ वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप फ्री में सिबिल स्कोर चेक आकर सकते हैं. अगर आप इनसे सिबिल स्कोर चेक करना नहीं चाहते हैं तो इंटरनेट पर और भी कई सारी वेबसाइट मौजूद हैं जिनसे आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं.

फ्री में सिबिल स्कोर चेक करने के लिए नीचे दी गयी किसी भी वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं. लेकिन अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए पहले आपको इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। 

अकाउंट बनाने के लिए बस आपको अपनी ईमेल या fb से signup करना है जिसके बाद आपका सिबिल स्कोर आप खुद चेक कर सकते हैं. 

  • Cibil.com
  • Paisabazaar.com
  • wishfin.com
  • Bajajfinserv.in
  • cred.club
  • BankBazaar.com
  • Paytm App & Website

अगर आप इंटरनेट पर मौजूद किसी और वेबसाइट पर जाकर अपना सिबिल स्कोर चेक करते हैं तो ध्यान रहे के कुछ वेबसाइट सिबिल स्कोर चेक करने के लिए पैसे भी लेतीं हैं. तो आप उन वेबसाइट को छोर कर फ्री वाली वेबसाइट से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं.

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है? – CIBIL Score Kitne Din Me Update Hota Hai?

सिबिल स्कोर के बार एमए इतना सब जानने के बाद अब चलिए जानते है के सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है. तो दोस्तों वैसे तो सिबिल स्कोर समय समय पर अपडेट होता रहता है पर कितने दिनों में अपडेट होता है उसकी जानकारी हम आपको दे देते हैं. 

सिबिल के अनुसार आपका सिबिल स्कोर 30 – 45 दिनों में अपडेट होता है. जिसमे कम से कम 30 दिनों का समय लगता है और ज्यादा से ज्यादा 45 दिनों का समय लग जाता है. 

जैसे अगर आपने आज अपने किसी लोन की या क्रेडिट कार्ड के बिल की पेमेंट करी है तो उसको अपडेट होने में 45 दिनों तक का समय लग सकता है.

इसी के साथ आपको ये भी जानना चाहिए के सिबिल स्कोर अपने आप अपडेट नहीं होता, बल्कि बैंक और NBFC कंपनी के द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार आपका सिबिल स्कोर अपडेट होता है. 

जब बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनिया आपके लेन देन की रिपोर्ट सिबिल को भेजती हैं. तो उसी के अनुसार आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर तैयार होता है और समय समय अपडेट होता जिसमे 30 – 45 दिनों का समय लग जाता है।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज हमने जाना के सिबिल स्कोर क्या है, सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए, सिबिल स्कोर कैसे ठीक करें, सिबिल स्कोर कैसे चेक करें, सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है. साथ ही कुछ अन्य प्रश्नो के उत्तर दिए. 

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें. 

Leave a Comment