सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा? | CIBIL Khrab Hone Par Loan Kaise Milega?

सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा – अगर आपका भी सिबिल खराब है और आप भी सोच रहे हैं के सिबिल स्कोर खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा तो आप बिलकुल सही जगह आय हैं. आज के पोस्ट में हम जानेंगे के लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए, सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा, और आप अपना सिबिल स्कोर कैसे सुधार सकते हैं.

जब भी आप किसी बैंक, फाइनेंसियल इंस्टीटूशन से लोन लेते हैं, या फिर कोई क्रेडिट कार्ड लेते हैं. तो सबसे पहले आपका सिबिल ही देखा जाता है. क्यूंकि सिबिल ही एक ऐसी चीज है जिससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में पता चलता है. और सिबिल से ही बैंक को पता चलता है के आपको लोन या क्रेडिट कार्ड देना है या नहीं।

सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

सिबिल स्कोर हमेशा 300 – 900 के बीच में होता है. 300 सबसे कम और 900 सबसे ज्यादा। अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है तो आपको आराम से लोन या क्रेडिट कार्ड मिल जायगा। वहीँ अगर इससे कम तो थोड़ी मुश्किल होगी। लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर 300 है तो आपको न ही लोन मिलेगा और ना ही क्रेडिट कार्ड। इसी लिए हमे अपना सिबिल स्कोर हमेशा ठीक रखें चाहिए।

लेलिन अगर आपका भी सिबिल कोर खराब है और आपका खराब सिबिल स्कोर पर लोन चाइये तो आपको इस पोस्ट में बताये गए तरीके से लोन मिल जायगा।

सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा? | CIBIL Khrab Hone Par Loan Kaise Milega? 

अगर आपका भी सिबिल स्कोर ख़राब है और आपको भी लोन नहीं मिल रहा तो अब भी इस तरीके से लोन ले सकते है.

सिबिल स्कोर खराब होने की स्तिथि में बैंक आपको लोन देने से मन कर देतें है. ऐसे में आप NBFC (Non Banking Finance Company) से लोन ले सकते हैं. क्यूंकि NBFC आपका सिबिल कम होने पर भी लोन दे देतीं है. NBFC प्राइवेट फाइनेंस कंपनी होती हैं जिनसे आप इमरजेंसी में लोन ले सकते हैं. 

लेकिन NBFC से लोन लेने पर आपको ब्याज थोड़ा ज्यादा देना पड़ता है और लोन भी आपको कम ही पैसो का मिलता है.

सिबिल खराब होने पर लोन लेने का एक तरीका ये है के आप किसी ऐसे इंसान को अपना गारेंटर बना दें जिसका सिबिल स्कोर अच्छा है। तब भी आपको NBFC से खराब सिबिल होने पर लोन मिल जायगा।

या फिर आपका अगर जॉइंट खाता है तो भी आप अपने जॉइंट खाते में साझीदार दूसरे शख्स के ऊपर लोन ले सकते हैं.

अगर आपको बहुत जयदा पैसो की जरूरत है और आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आपके लिए गोल्ड लोन एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है. क्यूंकि गोल्ड लोन लेने में आपका सिबिल स्कोर चेक नहीं किया जाता। गोल्ड लोन जब आप लेते हैं तो उसमें आपको अपना कुछ गोल्ड जमानत के तोर पर कंपनी के पास रखा जाता है. जिसके बदले आपको लोन मिल जाता है. गोल्ड लोना एक सिक्योर्ड लोन है जिसमे पेपर वर्क बहुत कम होता है.

अगर आपके पास कोई फिक्स डिपाजिट है या फिर कोई बीमा पालिसी है तो उसपर भी आप लोन ले सकते हैं आपका सिबिल स्कोर खराब होने पर भी. क्यूंकि यहाँ पर आप आपकी फिक्स डिपाजिट या फिर बीमा पालिसी पर लोन मिल जाता है.

Read Also –

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें

सिबिल खराब होने पर ऑनलाइन एप्प्स से लोन लें?

अगर आपको भी लोन की जरूरत है और सिबिल स्कोर खराब होने से आपको लोन नहीं मिल प् रहा है तो आप किसी ऑनलाइन लोन देने वाली अप्प से भी लोन ले सकते हैं.

मार्किट में आज बहुत सारी ऐसी एप्प्स हैं जो थोड़ा बहुत सिबिल स्कोर खराब होने पर भी लोन दे देती हैं. बस आपको यहाँ से शुरू में कम लोन मिलता है. जैसे जैसे आप इनका लोन समय पर वापस कर देतें हैं तो आपकी लोन की अमाउंट बढ़ती जाती है.

मतलब अगली बार आपको ज्यादा लोन मिल जायगा।

यहाँ से लोन लेने का इ फायदा ये भी है के सारा काम ऑनलाइन है, कोई पेपर वर्क नहीं होता, लोन अप्प्रोवे होने के कुछ ही घंटो में आपके बैंक अकाउंट में लोन का पैसा आ जाता है.

सिबिल स्कोर कैसे सही करें?

अगर आप भी अपना सिबिल स्कोर सुधारना चाहते हैं और आपको नहीं पता के सिबिल स्कोर कैसे ठीक करें तो आप नीचे दिए गए तरीको को अपना कर सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं. जिसके लिए आपको कुछ ज्यादा ख़ास करने के भी जरूरत नहीं होती। 

तो चलिए जानते हैं के सिबिल स्कोर कैसे सही करें।

  • जो भी लोन ले उसकी emi समय पर चुकाएँ।
  • क्रेडिट कार्ड का बिल कभी देर से ना भरे।
  • एक बार में एक ही लोन लें।
  • अन-सिक्योर्ड लोन मत लें।
  • थोड़े थोड़े समय में अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहें।
  • किसी दूसरे के लोन में गारंटर बनने से बचें।

सिबिल स्कोर कितना होना चाइये?

जैसा की मैंने ऊपर बताया के सिबिल स्कोर 300-900 के बीच होना चाहिए। वहीँ अगर आपका सिबिल 300 है तो आपको लोन नहीं मिलता लेकिन अगर आपका सिबिल 750 है या इससे ऊपर तो आपको लोन आराम से मिल जायगा।

जब भी आप किसी लोन के लिए या फिर  लिए अप्लाई करें तो पहले अपना सिबिल स्कोर चेक करे लें. जिससे आपको पहले ही पता हो के आपका सिबिल स्कोर कितना है और आपको बैंक से लोन मिल भी पाएगा या नहीं।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आह हमने इस पोस्ट में जाना के सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए, सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा, और आप अपना सिबिल स्कोर कैसे सुधार सकते हैं. साथ ही सिबिल स्कोर के बारे में कुछ और जानकारी।

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें. 

Leave a Comment