दोस्तों कितने ही लोग होते है आप और हम जैसे जिनको कभी न कभी लोन की जरूरत पड़ती है, चाहे वो छोटा लोन हो या बड़ा.
किसी को अपने बच्चो की पढाई के लिए जरूरत पड़ती है तो किसी को बच्चो की शादी के लिए.
किसी को घर बनाने के लिए तो किसी को इलाज के लिए.
ऐसे कई मोके आते है इंसान की जिंदगी में, खास तोर पर मिडिल क्लास आदमी की जिंदगी में जब उसको लोन लेने की सख्त जरूरत पड़ती है.
लोन लेना कोई गलत बात भी नहीं है, आखिर एक सैलरी में सारे काम कैसे कर पाए एक इंसान।
लेकिंग दिक्कत तब आती है जब आपको लोन की सख्त जरूरत पड़ती है और आपको लोन नहीं मिलता।
आप अपने दोस्तों रिश्तेदारो से पैसे मांगते और वो मना कर देते है या उनपर भी नहीं होते।
और फिर आप बैंक से लोन लेने की सोचते है, पर बैंक से लोन लेना इतना आसान काम नहीं है ये सभी जानते है.
कितने ही सारे डाक्यूमेंट्स लगते है, फाइल बनती है, आपकी Credit history देखी जाती है, सैलरी देखी जाती है, और इन सबके बाद भी कुछ पक्का नहीं होता के लोन मिलेगा ही, हो सकता है बैंक आपसे मना करदे लोन देने के लिए.
या फिर अगर आपका लोन approve भी हो गया तो न जाने कितने ही दिन तक आपको लोन का इंतजार करना पड़े.
हो सकता है आप पर इतने समय न हो के आप लोन के लिए लम्बा इंतजार कर पाए.
तो इन्ही सब दिक्कतों की वजह से आज के टाइम में कुछ apps आ गयी है जो online loan देती है.
जी हां online loan भी मिलता है. वो भी घर बैठे सीधा आपके खाते में.
अगर आप सोच रहे है ऐसा भी होता है क्या के app से लोन मिल जाये और पैसे भी ऑनलाइन खाते में आजाए तो ये सच है.
वैसे तो मार्किट में बहुत सारी apps है जो ऑनलाइन लोन देती है पर आज इस पोस्ट में हम जिस app के बारे में बात करेंगे उसका नाम है CashBean Loan App.
इस पोस्ट में हम जानेंगे के CashBean Loan App क्या है, CashBean se loan kaise le, CashBean Loan details in hindi, CashBean Loan App से लोन लेने में कोनसे documents की जरूरत पड़ती है, CashBean Loan App से लोन लेने में कितना समय लगता है, CashBean loan apply kaise kare और CashBean Loan App कितने % ब्याज पर लोन देता है. ये सारी ही चीजे हम पोस्ट में discuss करेंगे और detail में समझेंगे।
तो चलिए शुरू करते है CashBean Se Loan Kaise Le
CashBean Se Loan कैसे ले इससे पहले हम ये जानते है CashBean Loan App है क्या।
CashBean Loan App क्या है?
Cashbean एक mobile app है जो लोगो को Instant short term लोन देती है, जो की RBI registered NBFC company है।
इसकी Registered company PC Financial Services Private Limited है.
CashBean Loan App से कितना लोन मिलता है?
Cashbean आपको instant personal loan online देती है, इसकी मदत से आप 15,000 रुपए से लेकर 60,000 तक का लोन घर बैठे online ले सकते है. इस app की सहायता से.
अन्य पढ़े – 1 लाख तक का आधार से लोन कैसे ले
CashBean Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?
Cashbean से लोन आपको 91 दिनों से लेकर 120 दिनों तक के लिए मिलता है.
CashBean से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है?
तो दोस्तों मैं बताना चाहूंगा के Cashbean पर हमको 33% हर साल ब्याज देना होता है और कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है जो 90 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक है. पर ये फीस आपको एक बार ही अदा करनी पड़ती है.इसके साथ ही
1.17% – 7 दिन के लिए
1.20% -14 दिन के लिए
1.32% – 28 दिन के लिए
इस फीस के साथ आपको 18% GST भी देनी होती है.
Cashbean कौन कोनसे Loan देती है
- Personal Loan
- cash loan
- Salary advance
- Private Loan
- Online Loan
- Instant loan (Recommended) – ₹ 1,500 to ₹ 50,000
- Quick Loan
- Small Loan Fast Loan
Cashbean से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है
- आपका इंडियन नागरिक होना
- आपकी उम्र 21 से 56 साल के बिच होनी चाइये
- आपके पास हर महीने एक फिक्स्ड इनकम होनी चाइये
Cashbean से लोन लेने के लिए कोनसे Documents चाइये
- Adhaar Card
- PAN Card
- Saving Account
Cashbean से लोन लेने के फायदे?
- इसमें कोई credit history की जरूरत नहीं है
- पूरा Online Digital process है
- घर बैठे online लोन मिलता है
- पुरे भारत में कही से भी कोई भी लोन ले सकता है
- लोन अप्प्रोवे होने के बाद एकदम आपके बैंक कहते में पैसे आ जाते है.
- आपका CIBIL Score बढ़ता है
अन्य पढ़े – PhonePe से लोन कैसे ले?
CashBean Loan App से लोन कैसे ले?
- सबसे पहले PlayStore पर जाये
- वहा पर Cashbean loan app टाइप करे और download करे
- डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
- इसके बाद आप अपना लोन अमाउंट चुने
- अब आप अपनी बेसिक जानकारी को इसमें भरे
- अपने डाक्यूमेंट्स जैसे आधार और पैन कार्ड अपलोड करे
- अपना बैंक खाता ऐड करे
- अब आपके पास एक कंपनी की तरफ से एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा
- अब आपका लोन अप्प्रोवे होने के बाद लोन आपके खाते में आ जायगा
CashBean Loan App Review
दोस्तों अगर आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन चाइये तो ये app आपके लिए काफी अच्छी है. आपको यहाँ से इंस्टेंट लोन मिल सकता है.
अभी तक इस app के गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 Review है. जो की काफी अच्छे है.
और अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने इस एप्प को डाउनलोड करा है. मतलब इनके 1 करोड़ कस्टमर्स है. जो की काफी ज्यादा है.
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने जाना की CashBean Loan App Se Loan Kaise Le, CashBean Loan App से लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, CashBean Loan App से आपको कितने % पर ब्याज मिलता है, CashBean Loan App से कितना लोन मिलता है.
अगर आपको भी दोस्तों लोन की जरूरत पड़े तो आप इस app को try कर सकते है.
पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. अगर कोई दिक्कत आय तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
अन्य पढ़े – फ़ोन पे KYC कैसे करे
CashBean Loan App Customer Care Number क्या है?
Customer Service Email: cashbean.help@pcfinancial.in
CashBean Customer Care Number: 18005728088, 0124-6036666
CashBean Legal है या नहीं?
CashBean एक बिलकुल लीगल कंपनी है. यहाँ से आपको बिलकुल आराम से और सही तरीके से लोन मिलेगा।
CashBean RBI रजिस्टर्ड है या नहीं?
जी हा CashBean RBI से रजिस्टर्ड कंपनी है. यहाँ से आपको जो भी लोन मिलता है वो किसी RBI रजिस्टर्ड NBFC से ही मिलता है.