अगर आपको पैसो की जरुरत है तो Buddy Loan App का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक ऑनलाइन लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है और सिर्फ यह ही नहीं आप इस app के जरिये नौकरी भी पा सकते हैं। अगर आपको एक दम से पैसो की जरुरत है और बिना पैसो के आपका कोई काम रुका हुआ है तो आप इस ऐप के माध्यम से लोन लेकर अपने काम को पूरा कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आपको ₹10 हजार से लेकर ₹15 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। यह लोन आपको 6 महीने से 5 वर्ष तक के लिए आसानी से मिल जाता है।
आज के इस पोस्ट में हम आपको Buddy Loan App के बारे में बताने वाले हैं कि कैसे आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, Buddy लोन ऐप से कैसे लोन ले सकते हैं, कितना लोन मिल सकता हैं, लोन को जमा करने के लिए कितना समय मिलता है, इसके अलावा कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा और क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं इसे जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में बताने वाले है।
इसको भी पढ़ें :
Two Wheeler Finance Company List
Buddy Loan App क्या है?
Buddy app लोन देने के लिए बहुत फेमस हो गया है। यह app आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा लोन प्रदान करता है। यह app Salaried Person, Self Employees लोगों को लोन देती है। इस ऐप की मदद से ग्राहकों को लोन के साथ साथ नौकरी भी मिल जाती है। यह app और भी कई ऑफर देता है और लोग इससे पैसे भी कमा सकते हैं और कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है। यह तेज सुरक्षित तरीके से लोन प्रदान करता है।
इस ऐप की शुरुआत 22 सितम्बर 2020 को “BVALUE SERVICES PRIVATE LIMITED” कंपनी के द्वारा की गई है। यह Non-Govt Company है और यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC (Non Banking Financial Company) के द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है। इसकी मुख्य ब्रांच कर्नाटका (बेंगलुरु) में है।
यह ऐप Android यूजर के लिए बनाया गया है। इस app का साइज केवल 31 MB है और इस app को आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस app को 50 लाख से भी ज्यादा लोग install कर चुके है और इसे रेटिंग 4.4 मिली है। अगर हम इसके Daily Active User की बात करे तो इसके Daily Active User दो लाख से भी ज्यादा है।
Buddy ऐप के द्वारा ग्राहक Refer and Earn फीचर का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही सभी क्षेत्रों के ब्रांडों से सौदों और ऑफ़र की खोज करने, और रोमांचक उत्पादों के लिए अंक अर्जित करने और रिडीम करने की महत्वपूर्ण सुविधाएं भी देता है। इसके अलावा यह ऐप आपको ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करने की सुविधा भी देता है।
इसको भी पढ़ें :
Buddy Loan Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | Buddy Loan Apply Online, Interest Rate, Eligibility, Application Status |
लोन का नाम | Buddy Loan |
ऋण दाता कंपनी का नाम | Buddy Loan – Get Instant Personal Loan |
Buddy Loan लेने के लिए उम्र | 21 से 60 वर्ष के बीच |
Buddy Loan के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड,पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि. |
Buddy Loan Interest Rate | 11.99% वार्षिक ब्याज दर से शुरू |
Buddy Loan जमा करने के लिए समय | 6 महीने से लेकर 5 साल के लिए |
Buddy Loan कितना मिलेगा? | ₹10000 से लेकर 15 लाख रुपए तक |
Buddy Loan अप्लाई करने का तरीका | ऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड |
Buddy Loan APP | CLICK HERE |
Official Website | CLICK HERE |
Buddy लोन लेने की योग्यता
- आपका भारत का नागरिक होना जरुरी है।
- आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आप सेल्फ एंप्लोई या कोई नौकरी करते हुए होने चाहिए।
- आपकी मंथली इनकम ₹12,000 से ज्यादा होनी चाहिए और आपके पास एक Active बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट भी होने जरूरी है जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड आदि।
इसको भी पढ़ें :
Aadhar Card Se Bank Account Kaise Khole
डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Details
- Employment ID
Buddy Loan कितने प्रकार के लोन देता है
- Personal Loan
- Two Wheeler Loan
- Car Loan
- Marriage Loan
- Travel Loan
- Education Loan
- Medical Loan
- Home Loan
- Gold Loan
Buddy लोन जमा करने की समय सीमा
यह app एक अधिकतम समय सीमा देने वाला मोबाइल app है। Buddy Loan को आप अपनी दैनिक जरुरतो को पूरा करने के लिए 6 महीने से लेकर 5 साल के लिए ले सकते हैं। इस लोन का भुगतान आप मासिक किस्तों में भी कर सकते हैं।
Buddy Loan ऐप से कितना लोन ले सकते है
अगर आप buddy app से लोन लेना चाहते हैं तो हो सकता है शुरू में आपको कम लोन मिले। आप घर बैठे Buddy Loan ऐप से अपनी पर्सनल जरुरतो के लिए लोन ले सकते हैं। यह लोन ₹10000 से लेकर 15 लाख रुपए तक ले सकते हैं। यह आपको बिना किसी Credit History के लोन प्रदान करता है।
Buddy Loan Features
- यह ऐप 100% ऑनलाइन लोन प्रदान करता है।
- जैसे ही लोन अप्प्रोव हो जाता है उसके बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है।
- यह app सुरक्षित, तेज है इसे हम आसानी से यूज़ कर सकते हैं।
- न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- यहाँ आपको बिना किसी पेपर वर्क के लोन मिल जाता है।
- लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार के Credit History की जरुरत नहीं है।
- यह ऐप अपने ग्राहकों को लोन देने के साथ साथ नौकरी देती है, नौकरी खोजने में मदद करती है, अतिरिक्त ऑफर देती है और पैसे कमाने की सुविधाएं भी उपलब्ध हो जाती है।
- यह ऐप अपने ग्राहकों को Refer and Earn फीचर से पैसे कमाने का भी मौका देता है।
Buddy Loan के लिए कैसे अप्लाई करें ?
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Buddy Loan App को Install करें।
Step 2. अपनी लोन राशि को चुनें और लोन जमा करने का समय भी चुने।
Step 3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और Sign Up करके OTP को सबमिट करना होगा।
Step 4. अब आपको अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल भरनी होगी जैसे Company name, Monthly Salary आदि।
Step 5. अब आपको अपना वर्क experience डालना होगा।
Step 6. अब आपको बैंक डिटेल भरनी है जिसमें आपकी सैलरी आती है।
Step 7. अब अपने पेनकार्ड की डिटेल्स भरें और अपनी एड्रेस डिटेल को भी सबमिट करें।
Step 8. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे DOB, मैरिटल Status आदि और Continue पर क्लिक करें।
Step 9. अब आपको EMI प्लान को चुनना होगा।
Step 10. अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।
Note: अगर आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपके पास कंपनी की तरफ से एक वेरिफिकेशन कॉल आएगी और उस कॉल पर पूछे गए सवालो की सभी जानकारियां आपको सही-सही बतानी होगी।
Step 11. लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपको Kotak 811 Saving Account को ओपन करना होगा।
Buddy Loan Interest Rate
Buddy Loan के लिए आपको इंटरेस्ट रेट (11.99% – 30%) वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते है। इसके साथ ही आपको लोन राशि पर (2%) प्रोसेसिंग फीस और कुछ अन्य चार्ज भी देने हो सकते हैं।
नोट: लोन अप्लाई करने से पहले इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस, समय, मासिक किश्त को जरूर चेक कर ले।
Buddy Loan Is Real Or Fake
Buddy Loan एक Real लोन एप्लीकेशन है। इस app को गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस app की रेटिंग 4.4 है।
Buddy Loan एक famous मोबाइल एप्लीकेशन है जो इंस्टेंट लोन प्रदान करती है। यह app तेज और सुरक्षित है। यह लोन ऐप आपके डेटा को किसी भी Third Party प्लेटफार्म के साथ शेयर नहीं करता। यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC (Non Banking Financial Company) के द्वारा रजिस्टर्ड है। यह एक Non-govt company है।
Q. क्या बडी लोन एप सुरक्षित है ?
Ans. हाँ, बडी लोन एप पूरी तरह से सुरक्षित है क्यूंकि यह RBI और NBFC द्वारा एप्रूव्ड है।
Q. बडी लोन कितने समय में अप्प्रोव होता है ?
Ans. Buddy लोन ऐप से लोन अप्रूव होने में अधिकतम 12 घंटे से 72 घंटे का समय लगता है।
Q. बडी लोन एप का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
Ans. यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप इमेल के द्वारा अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं Email ID – [email protected].