बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले? | Bina Salary Slip Personal Loan Kaise Le?

Bina Salary Slip Personal Loan Kaise Le – जब भी हम कोई लोन लेना चाहते हैं तो लोन देने से पहले बैंक हमने हमारी सैलरी स्लिप मांगता है. लेकिन हममे से कितने ही लोग ऐसे है जिनकी कंपनी आज भी उनको सालरी स्लिप नहीं देती। ऐसी स्तिथि में बिना सैलरी स्लिप के पर्सन लोन लेने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है.

अगर आपके साथ भी ऐसा ही है और आपकी कंपनी भी आपको सैलरी स्लिप नहीं देती और आप सोच रहे हैं के बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले. तो अब आपको ज्यादा परेशांन होने की की जरूरत नहीं है.

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के सैलरी स्लिप के बिना पर्सोनल लोन कैसे लें.

दोस्तों जब भी हमे किसी भी तरह के लोन की जरूरत पड़ती है चाहे वो पर्सनल लोन हो, होम लोन हो, एजुकेशन लोन हो, बिज़नेस लोन हो,  इन सभी को लेने के लिए हमे कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की आव्यशकता पड़ती है. 

लेकिन अगर आप नौकरी करते हैं तो आपसे अलग डॉक्यूमेंटंस मांगे जायँगे और वहीँ अगर आप बिज़नेस करते हैं तो आपको अलग डाक्यूमेंट्स देने होंगे।

अगर आप नौकरी करते हैं तो सबसे पहले आपसे सैलरी स्लिप मांगी जाती है. जो की ज्यादातर एम्प्लाइज को उनकी कंपनी से मिल जाती है. जब भी आपकी सैलरी आपके अकाउंट में आती है तो उसी के साथ आपकी कंपनी आपकी मेल पर आपकी सैलरी स्लिप खुद ही मेल कर देती है. जिसमे आपकी सैलरी से जुडी सारी डिटेल्स होती हैं.

तो जब भी आपसे कोई बैंक सैलरी स्लिप मांगता है तो आपको यही पिछले 3 महीनो की सैलरी स्लिप बैंक को दिखानी होती है.

लेकिन अगर आप नौकरी नहीं करते हैं, और बिज़नेस करते हैं तो आपको सैलरी स्लिप भी नहीं मिलती है. ऐसे  अपनी बैंक स्टेटमेंट दिखा कर बैंक से लोन लेना होता है.

बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले? – Bina Salary Slip Personal Loan Kaise Le?

कोई भी बैंक हो वो बिना सैलरी स्लिप के लोन नहीं देता अगर आप नौकरीपेशा हो तो. अगर आप नौकरी करते हैं, फिर भी आपके पास सैलरी स्लिप नहीं है तो आप अपनी कंपनी में सैलरी स्लिप के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. आज के समय में सभी कम्पनियाँ सैलरी स्लिप मुहैया कराती हैं. जो नहीं कराती वो आपके मांगने पर दे देती है.

लेकिन अगर आप कोई और पेशा करते हैं जैसे वकील, CA, डॉक्टर है और खुद की प्रैक्टिस करते हैं तो आपके पास भी सैलरी स्लिप नहीं होगी। ऐसे में आप अपनी बैंक स्टेटमेंट दिखा कर लोन प्राप्त कर सकते हैं. या फिर 3 साल की आईटीआर दिखा कर भी लोन ले सकते हैं.

अगर आप बिज़नेस करते हैं तो बैंक को सैलरी स्लिप दिखाना आपके लिए भी पॉसिबल नहीं है. ऐसे में अगर आपको बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल चाहिए तो आप अपने बिज़नेस से जुडी आईटीआर दिखा कर या जीएसटी के पेपर्स दिखा कर भी बैंक से लोन ले सकते हैं.

इसके अलग आपके पास सैलरी स्लिप के बिना पर्सनल लोन चाहिए तो आप अपनी किसी प्रॉपर्टी जैसे खेत, मकान, प्लाट, या दूकान के कागजात पर लोन ले सकते हैं. 

Read Also –

1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है

मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे लें

या फिर अगर आप किसान है तो आप किसान क्रेडिट कार्ड पर भी लोन ले सकते है। इसके लिए आपको बैंक में जाकर अपने किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन के लिए अप्लाई करना है.

लेकिन अगर आप ऐसे भी लोन नहीं ले सकते हैं तो एक और तरीका भी है जो सभी के लिए है. और इस तरीके के बाद आपको सोचना नहीं पड़ेगा के सैलरी स्लिप के बिना पर्सनल लोन कैसे लें.

आज के समय में जब सब डिजिटल हो गया है तो अब लोन भी digitally मिलने लग गए है. जी हाँ, अब मार्किट में ऐसी बहुत सारी एप्प आ गयी हैं जो ऑनलाइन पर्सनल लोन मुहैया कराती है. और यहाँ पर आपको ज्यादा कुछ डाक्यूमेंट्स देने की भी जरूरत नहीं पड़ती। सबसे अच्छी बात इन एप्प की ये है है के ये आपको घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन देती है वो भी कुछ ही मिंटो में.

इन एप्प्स की मदद से आप बिना सैलरी स्लिप के पर्सोनल लोन ले सकते हैं. 

ये लोन एप्प आपकी क्रेडिट हिस्ट्री या सिबिल स्कोर पर ही लोन दे देती हैं. तो इनसे लोन लेने के लिए आपको सैलरी स्लिप की जरूरत नहीं होती है.

कम सैलरी पर लोन कैसे लें?

बैंक लोन हमेशा आपकी सैलरी के हिसाब से देता है. कितनी ज्यादा आपकी सैलरी होती है उतना ही ज्यादा आपको लोन मिलता है. लेकिन सैलरी पर लोन होने के लिए आपके पास सैलरी स्लिप होना जरूरी है. 

लेकिन अगर आपको सैलरी कम है और बैंक आपको लोन नहीं दे रहा है तो भी आप लोन ले सकते है. ऐसे में आपको पर्सनल लोन एप्प का सहारा लेना होता है. ये अप्प्स आपको कम सैलरी पर भी लोन दे देती है. 

बिना सैलरी स्लिप के लोन कैसे लें?

बिना सैलरी स्लिप लोन लेने के लिए आप नीचे बताई गयी अप्प्स सेलोन ले सकते है. लेकिन देखने वाली बात ये है के इन एप्प्स की मदद से आपको बिना सैलरी के लोन तो मिल जाता है लेकिन यहाँ पर आपको लोन ज्यादा ब्याज दर पर मिलता है, और शुरू में कम लोन भी मिलता है.

जैसे जैसे आप लोन लेने के बाद लोन का पैसा वापस करते रहते हैं अगली बार आपको लोन ज्यादा अमाउंट का मिलने लगता है.

Kissht AppMoneyView App
IndiaLends AppGoogle Pay App
SmartCoin AppQikmoney App
Kreditbee AppPhonePe App
Navi Loan AppCashbean App

बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कहाँ से ले – Best Personal Loan Apps 2022 

बिना सैलरी स्लिप के आप नीचे बताई गयी किसी भी अप्प से लोन ले सकते हैं. लेकिन किसी भी अप्प से लोन लेने से पहले उससे जुडी सारी जानकारी जरूर ले लें.

बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें?

  • ऊपर दी गयी जिस भी लोन अप्प से आप लोन लेना चाहते हैं उसको अपने फोन में इनस्टॉल करें।
  • अपने फ़ोन नंबर से रजिस्टर करें।
  • KYC डाक्यूमेंट्स के साथ अपनी पर्सनल डिटेल भरे.
  • अपनी बैंक डिटेल भरे.
  • अब जितना लोन लेना है वो चुने।
  • कितनी emi देनी है वो चुने।
  • कितने समय के लिए लेना है वो चुने।
  • अब अप्लाई पर क्लिक करें।
  • आप एलिजिबल होंगे तो लोन का पैसा कुछ ही घंटो में आपके अकाउंट में आ जायगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने जाना के बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले (Bina Salary Slip Personal Loan Kaise Le) और इससे जुडी कुछ और जानकरी। 

अगर आपको अचानक से पैसो की जरूरत पद गयी है और आपके पास सैलरी स्लिप भी नहीं है और आप सोच रहे हैं के सैलरी स्लिप के बिना पर्सनल लोन कैसे लें तो उसका उत्तर आज हमने आपको अपने इस पोस्ट में दिया है. 

आप चाहें तो बताई गयी किसी भी एप्प से लोन ले सकते हैं.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Leave a Comment