अब बिना Pan Card के लोन लेना हुआ आसान, इस तरह घर बैठे लें 50 हजार रुपए का लोन

Bina Pan Card Ke Loan Kaise Le – हम सभी को कभी ना कभी पैसों की बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ जाती है जिस वजह से हमें अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से उधार भी पैसे मांगने पड़ते हैं। जैसे-जैसे Technology बढ़ रही है तो उसी के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के लिए लोन लेना भी बहुत ही ज्यादा आसान हो चुका हैं।

कुछ समय पहले तो लोन लेने के लिए हमें कई महीनों तक बैंकों के चक्कर काटने पड़ते थे परंतु अब हमें घर बैठे ही केवल कुछ ही घंटों में लोन की राशि प्राप्त हो जाती हैं। लोन लेने के लिए पैन कार्ड की बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ती है l

परंतु कुछ तरीके ऐसे हैं जिनसे बिना Pan Card के भी लोन लिया जा सकता है जिन लोगों को लोन लेने का तरीका पता है तो है तो आसानी से लोन ले लेते हैं। जिन लोगों को लोन लेने का तरीका नहीं पता तो वह इंटरनेट पर भी अक्सर खोजते हैं कि Bina Pan Card Ke Loan Kaise Le

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि बिना पैन कार्ड के लोन कैसे लिया जा सकता हैं, तो हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया समझाएंगे जिसके बाद आप बिना Pan Card के भी लोन ले सकेंगे।

क्या बिना पैन कार्ड के लोन संभव है

ज्यादातर लोगों के मन में तो यही सवाल रहता है कि हम बिना Pan Card के लोन नहीं ले सकते हैं। परंतु हम आपको बता दें कि आप बिना Pan Card के भी आसानी से लोन ले सकते हैं। क्योंकि ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो केवल उन्हीं लोगों के लिए बनी है जो कि बिना Pan Card के लोन लेना चाहते हैं।

  • वह कंपनियां केवल Aadhar Card से संबंधित जानकारियों के बलबूते पर ही लोन दे देती हैं। यदि आप इन कंपनियों से Aadhar Card पर लोन लेते हैं तो आपको बहुत से फायदे भी होते हैं साथ ही आपको Loan चुकाने के लिए भी काफी ज्यादा समय मिलता हैं। 
  • इसी वजह से आप बिना किसी परेशानी के लोन चुका पाते हैं। परंतु Loan लेते समय बहुत सी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। इन सभी सावधानियों के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे ताकि लोन लेने के पश्चात आपको परेशान ना होना पड़ें।

अन्य पढ़े – सिबिल से नाम कैसे हटाये

Bina Pan Card Ke Loan लेने के क्या फायदे हैं ?

•यदि आप बिना Pan Card के लोन लेते हैं तो आपके बहुत से फायदे हैं जैसे कि

जैसा कि आपको पता ही है कि इस लोन का सबसे बड़ा फायदा तो यही होता है कि, आपको इसमें Pan Card देने की आवश्यकता नहीं होती हैं। जो लोग गरीब हैं और उनके पास Pan Card नहीं है तो वह बिना पैन कार्ड के भी आसानी से लोन ले पाते हैं।

•Aadhar Card के माध्यम से भी आपको 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाता है जिसे चुकाने के लिए भी आपको पर्याप्त समय मिलता हैं।

•यह तरीका खासतौर पर महिलाओं के लिए उपयोगी साबित हुआ हैं क्योंकि जिन महिलाओं के पास Pan Card नहीं है, तो वह भी अपने Aadhar Card के जरिए

आसानी से लोन लेकर अपनी व अपने परिवार की जरूरत है पूरा कर पाती हैं।

•यह एक ऐसा लोन है जो कि आपको घर बैठे ही मिल जाता है इसलिए आपको इधर से उधर चक्कर काटने में अपना समय भी व्यर्थ नहीं करना पड़ता हैं।

अन्य पढ़े – क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये

Bina Pan Card Ke Loan लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए

यदि आप Bina Pan Card Ke Loan लेना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले तो जरूरी यह है कि आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।

•लोन लेने वाले की आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।

•आपके पास Aadhar Card होना अनिवार्य है साथ ही आपका Mobile Number भी Aadhar Card से Link होना जरूरी हैं।

•आपका खुद का Bank Account होना जरूरी है और आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से Link होना जरूरी हैं।

•आपके पास Income Source होना जरूरी है तभी आप को लोन मिल सकता हैं।

•यदि आपके पास Income Source नहीं है तो आपको लोन भी नहीं मिलेगा।

•बिना Pan Card के लोन लेने के लिए आपका Cibil Score 750 या उससे अधिक होना जरूरी है साथ ही आपके पास एक अच्छा Smart Phone भी होना जरूरी हैं।

अन्य पढ़े – ग्रामीण होम लोन कैसे लें

Bina Pan Card Ke Loan Kaise Le Sakte Hai

बिना पैन कार्ड के लोन लेने के बहुत से तरीके हैं जैसे कि – 

1. Aadhar Housing

•यह कंपनी मुख्य तौर पर उन्हीं लोगों के लिए बनी है जिनके पास Aadhar Card नहीं हैं। Aadhar Housing कंपनी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र ऐसी कंपनी है जो कि केवल Aadhar Card पर ही लोगों को Online Loan प्रदान करती हैं। 

•यह कंपनी मुख्य तौर पर भवन लोन प्रदान करती है परंतु आप इस कंपनी से व्यापार रोजगार चिकित्सा व शिक्षा जैसे कामों के लिए भी आसानी से लोन ले सकते हैं।

लेने का तरीका बहुत ही लोन ज्यादा आसान है जैसे कि –

•आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Chrome Browser खोलना है और उसमें Aadharhousing.com टाइप करके Search करना हैं।

•आपके सामने Aadhar Housing की Official Website खुल जाएगी। यहां होम पेज पर ही आपको बिना Pan Card के लोन का विकल्प दिख जाएगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।

•अब आपको अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने एक New Page खुल जाएगा।

•नए पेज पर आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा। आपको इस फॉर्म को अच्छी तरह भरना है और इसमें सभी जानकारियों को चेक करके भर देना है। साथ ही जरूरी Documents भी Upload करके Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।

•अब आपको अपना Income Proof देना होगा इसीलिए आपको बहुत से विकल्पों में से अपनी इनकम के अनुसार विकल्प का चयन करना है और फिर Next पर क्लिक कर देना हैं।

•अब आपको यह चयन करना है कि आपको किस प्रकार का लोन लेना है और फिर Next पर क्लिक करके Loan Type को सेलेक्ट करना हैं।

•अब आपको Loan Amount भरना है और Next पर क्लिक कर देना हैं।

•अब आपको अपना Mobile Number Verify करना है इसलिए आपके नंबर पर OTP आएगा। उसे भरने के पश्चात आपको Submit कर विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।

•अब आपके Document Verify किए जाएंगे जैसे ही आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाएंगे, तो Loan Amount आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

अन्य पढ़े – गोल्ड लोन कैसे लें

2. True Balance

•यह भी एक ऐसी कंपनी है जिसकी सहायता से बिना पैन कार्ड के ही 50 हजार रुपए तक का लोन लिया जा सकता हैं। यदि आप True Balance के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ Steps फॉलो करने होंगे जैसे कि –

•सबसे पहले आपको True Balance Application को डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में Install कर लेना हैं।

•अब आपको सारी Permissions को Allow कर देना है और फिर अपने मोबाइल नंबर की मदद से Account बनाकर Login कर लेना हैं।

•LogIn करने के पश्चात आपको होम पेज पर ही Cash Loan का विकल्प दिख जाएगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।

•अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा यहां पर आपको लोन की राशि व EMI Duration चेक करनी हैं।

•अब आपको अपनी कुछ Persional Details भरनी है जैसे नाम, आधार कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि अब आपका Aadhar Verify किया जाएगा।

•Aadhar Verification Complete होते ही आपको Notification के माध्यम से बता दिया जाएगा कि आपका Loan Approved हुआ है या फिर नहीं।

•यदि Loan Approved हो गया है तो आपको अपनी Bank Details डालनी हैं। इसके बाद कुछ ही घंटों में लोन की राशि आपके Bank Account में आ जाएगी।

अन्य पढ़े – क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में हमने जाना के Bina Pan Card Ke Loan Kaise Le. बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए क्या क्या चाहिए होता है. और बिना पैन कार्ड के कितना लोन मिलता है.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Leave a Comment