Bina CIBIL Online loan (बिना सिबिल ऑनलाइन लोन कैसे ले) : जब भी हम कभी लोन लेने जाते है तो सबसे पहले हमारा सिबिल स्कोर चेक किया जाता है और अगर वो कम होता है तो हमें लोन नहीं दिया जाता। पर आज हम जानेंगे कि बिना सिबिल ऑनलाइन लोन कैसे लिया जा सकता है।
अगर हमे पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो अब हम Bina CIBIL Online Loan ले सकते है। इसको लेने के लिए सिर्फ़ KYC करवाने की जरुरत है और हमें ये लोन घर बैठे मिल जाता है। हमें यह लोन लेने के लिए कोई भी भाग दौड़ करने की जरुरत नहीं पड़ती।यह लोन हमें बिना किसी इनकम प्रूफ के मिल जाता और हमें लोन लेने से पहले किसी भी तरह का भुगतान करने की भी जरुरत नहीं होती। हमें यहाँ लगभग 60 हजार तक का लोन मिल जाता है।
अब हम Bina CIBIL Online loan के फायदों के बारे में जानेगे। इसके फायदे जानने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है कि यह पोस्ट आपकी मदद करने के लिए है इसलिए अगर आप बिना सिबिल ऑनलाइन लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो अपनी पूरी सूझ भूझ के साथ ही इस लोन को ले।
बिना सिबिल ऑनलाइन लोन के फ़ायदे | Bina CIBIL Online loan Benefits
- सबसे बढ़िया बात तो यह है कि यहाँ आपको सिबिल स्कोर की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्यूंकि यह लोन हमें बिना सिबिल स्कोर के मिल जाता है।
- इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह के income proof जैसे सैलरी स्लिप या ITR की जरूरत नहीं पड़ती।
- यहाँ आपको 1 हजार से लेकर 60 हजार तक का लोन मिल जाता है जिसको चुकाने के लिए आपको 12 महीनो तक का समय भी दिया जाता है।
- यह लोन आप घर बैठे फोन की मदद से मिल जाता है वो भी बिना किसी भागदौड़ के।
- बिना सिबिल ऑनलाइन लोन आपको बिना किसी गारंटी या सिक्योरिटी के सिर्फ documents KYC करवाने से मिल जाता है।
- Bina Salary Slip Short Term Loan एनबीएफसी रजिस्टर होने के कारण पूरी तरह से secure है।
- जब आप इस लोन को लेते है तो इसको लेने से पहले आपको किसी भी तरह का भुगतान करने की जरुरत नहीं होती जैसे जोइनिंग फीस, सालाना फीस या कोई और फीस।
- जैसा कि हमने पढ़ा कि यह लोन आपको घर बैठे मिल जाता है वैसे ही आपको लोन का भुगतान करने के लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं पड़ती, आप लोन का भुगतान घर बैठे ही कर सकते है।
बिना सिबिल ऑनलाइन लोन के नुक़सान | Bina CIBIL Online loan Loss
- यह लोन आपको बहुत महंगा पड़ता है क्यूंकि यहाँ आपको 36% साल का ब्याज देना होता है।
- जैसा की आपने पढ़ा कि यहाँ आपको 60 हजार तक का लोन मिल सकता है पर आप एक दम से बड़ा लोन लेना चाहते है तो आपको परेशानी हो सकती है क्यूंकि आपको बड़ा लोन सिर्फ तब ही मिलेगा जब आप अपने लोन का भुगतान समय पर करेंगे।
- हमेशा लोन का भुगतान समय पर करे क्यूंकि अगर आपने लोन का भुगतान समय पर नहीं करा तो आपको रोजाना के हिसाब से पेनल्टी देनी पड़ सकती है।अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते है तो लोन की रिकवरी के लिए आपको ढेरो कॉल्स भी आ सकते है और ये कॉल तब तक आपको परेशान करेंगे जब तक लोन नहीं चुका देते। इन सबसे बचे और लोन का भुगतान समय पर करे।
- जैसा की हमने पढ़ा इस लोन को लेने के लिए किसी भी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी की जरुरत नहीं होती , लेकिन जब हम online आवेदन करते है तो अपने फ़ोन से कई permission देते है जैसे की हमारा लोकेशन, कैमरा आदि जो मेरे हिसाब से किसी गारंटी या सिक्योरिटी से कम नहीं है।
इसको भी पढ़े –
(Urgent 4 लाख) महिला पर्सनल लोन फ़ोन से घर बैठे Mahila Personal Loan
बिना सिबिल ऑनलाइन लोन के लिए योग्यता | Bina CIBIL Online loan Eligibility
- अगर आप भारतीय नागरिक है तो आपको यह लोन आराम से मिल जाता है।
- आपकी monthy income होनी जरुरी है।
- आपकी उम्र 21 वर्ष से 59 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आपके पास स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट होना चाहिए।
- आपका सेविंग अकाउंट भी खुला होना चाहिए और उसके साथ आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी होनी चाहिए।
- आपको यह भी जांच कर लेनी चाहिए कि बिना सिबिल ऑनलाइन लोन देने वाली संस्था की सेवा आपके शहर में है भी या नहीं।
बिना सिबिल ऑनलाइन लोन के लिए डॉक्युमेंट्स | Bina CIBIL Online loan Documents
- अगर आपके पास आधार कार्ड है तो यह लोन आपको आसानी से मिल जाएगा।
- आपके पास पैन कार्ड भी होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन सेल्फी भी देनी होगी।
- लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन sign करने के लिए आपको आधार OTP की भी जरुरत पड़ेगी।
इसको भी पढ़े –
(Urgent 1 लाख) बिना इनकम प्रूफ के Aadhar Card Se Loan 2023 फोन से
बिना सिबिल ऑनलाइन लोन पर ब्याज और खर्च | Bina CIBIL Online loan Interest & Fees
- Interest – यहाँ आपको सालाना ब्याज 28 % से 36% तक देना पड़ता है।
- Processing Fees – आपको इस लोन के लिए 10 % प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है जो कि अनिवार्य है।
- Penalty – अगर आप लोन का भुगतान समय पर नहीं करते है तो आपको रोजाना के हिसाब से पेनल्टी भी देनी पड़ती है।
- Extra – यहाँ आपको कोई भी जोइनिंग फीस , सालाना फीस या किसी भी तरह की अन्य फीस लोन से पहले नहीं देनी होती।
- GST -यहाँ लोन लेने के लिए आपको सभी खर्चो पर 18 % का GST देना होगा जो की अनिवार्य है।
बिना सिबिल ऑनलाइन लोन की जानकारी | Bina CIBIL Online loan Details
जैसे की हम सब डिजिटल हो चुके है तो अब लोन लेना भी आसान हो गया है क्यूंकि अब हमें लोन घर बैठे मिल जाता है। इसी तरह हम बिना सिबिल ऑनलाइन लोन भी ले सकते है जिसको लेने के लिए हमें भागदौड़ करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। यह लोन आपको 30 मिनट में मिल जाता है।
हमे यहाँ 60 हजार तक का लोन आराम से मिल जाता है जिसको चुकाने के लिए 12 महीनों तक का समय भी दिया जाता है। अगर आप लोन का भुगतान समय पर कर देते है तो आपको और कहीं भी लोन आराम से मिल जाता क्यूंकि लोन का भुगतान समय पर करने पर आपका सिबिल स्कोर बढ़ जाता है।
हमें मोबाइल में कई तरह की apps होती है जो अलग अलग कामों के लिए use होती है। इसी तरह पैसो की ज़रूरत पड़ने पर हम यहाँ लोन ले सकते है जिसके लिए हमें लोन app की जरुरत पड़ेगी। हमे सिर्फ़ इन लोन app को अपने फ़ोन में install करना होगा और उसके लिए हमें किसी भी तरह का भुगतान करने की ज़रूरत नहीं। हमें यह लोन सिर्फ़ KYC करके ही हमारे खाते में आ जाता है।
Rapidrupee रैपिडरूपी लोन ऐप : अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो यह लोन app आपको कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन देती है। ये लोन app NBFC रजिस्टर और RBI द्वारा अप्रूव्ड होने के कारण पूरी तरह से सुरक्षित है। इस लोन को लेने के लिए आपको कही भी जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। यह लोन app आपको 1 हजार से 60 हजार तक का लोन देती है और आपको कोई भी इनकम प्रूफ या बैंक स्टेटमेंट देने की जरुरत नहीं पड़ती।
हम कहीं भी लोन लेने जाते है तो हमरा सिबिल स्कोर चेक किया जाता है अगर वो कम होता है तो हमें लोन नहीं दिया जाता लेकिन अब यहाँ आपको बिना सिबिल ऑनलाइन लोन मिल जाता है तो अगर आपका सिबिल स्कोर थोड़ा कम भी है और आपको पैसों की ज़रूरत है तो आप ये लोन ले सकते है।
Rapidrupee लोन app को अभी तक 1 मिलियन से भी ज़्यादा लोग इस्तेमाल कर चुके है। इस loan app को 2 लाख से भी ज़्यादा Review मिल चुके है। ये सभी reviews पॉजिटिव है लेकिन फिर भी जब भी आप लोन ले तो सभी बातो का ज़रूर ध्यान रखे। इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी या सिक्योरिटी देने की ज़रूरत नहीं होगी।
बिना सिबिल ऑनलाइन लोन लोन कैसे ले | Bina CIBIL Online loan Apply
- सबसे पहले Rapidrupee loan app को अपने फ़ोन में install करे।
- आपको इस app पर अपना account बनाना होगा उसमे आप अपना वो मोबाइल नंबर डालेंगे जो आपका आधार कार्ड से link होगा।
- इसमें आपको KYC करनी होगी फिर आपको आपके बारे में पूरी जानकारी डालनी होगी, बैंक डिटेल्स और ऑनलाइन सेल्फी भी डालनी होगी
- लोन ऑफर लेने के लिए आपको एक एग्रीमेंट भी साइन करना होता है , उसे साइन करने के लिए आपको एक OTP की जरुरत पड़ेगी
- यहाँ आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की भी जरुरत पड़ेगी
- जब आपका लोन approve हो जाएगा तो बिना किसी देरी के यह आपके account में आ जाएगा वो भी बिना भागदौड़ के।
इसको भी पढ़े –
(Urgent लोन घर बैठे) Online Short Term Loan बिना इनकम प्रूफ
बिना सिबिल ऑनलाइन लोन समीक्षा | Bina CIBIL Online loan Review
जैसा की आपने पढ़ा कि आपको अगर पैसो की जरुरत है तो बिना सिबिल ऑनलाइन लोन से लोन आसानी से कुछ मिनटों में ही मिल जाता है। इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह की भागदौड़ नहीं करनी पड़ती और कुछ ही मिनटों में मिल जाता है। यह लोन आपको घर बैठे मिल जाता है वो भी सिर्फ KYC करने से।
अगर आप एक दम से यहाँ बड़ा लोन लेने की सोच रहे है तो आपको यह एक दम से नहीं मिलता, जैसे जैसे आप लोन का भुगतान समय पर करेंगे वैसे वैसे आपकी लोन की लिमिट भी बढ़ा दी जाएगी। और जैसा की आपने पढ़ा इस लोन पर ब्याज देना बहुत महंगा पड़ता है तो आप इस लोन को तभी ले जब बिलकुल जरुरी हो।
उम्मीद है की जब भी आपको लोन की जरुरत पड़ेगी तो यह पोस्ट आपकी मदद जरूर करेगा। दोस्तों आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारी में भी शेयर करे जिससे की जब भी उन्हें जरुरत हो तो वो भी इसका इस्तेमाल कर सके।आपने अपना कीमती समय इस पोस्ट को पड़ने में दिया उसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया। आपका दिन शुभ हो।
इनको भी पढ़े –
सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें
लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है