Bina Bank Statement Loan Kaise Le इन तरीको से मिलेगा Urgent लोन

Bina Bank Statement Loan Kaise Le – दोस्तों अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं तो लोन लेने से पहले लोन के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होते है वो चेक कर लें. के वो आपके पास है या नहीं। लोन लेने के लिए हमे KYC डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है जिनमे हमे आधार कार्ड, पैन कार्ड, और bank statement की जरूरत पड़ती है.

अगर आपके पास ये सब चीजे नहीं है तो आपको लोन नहीं पाता या फिर लोन मिलने में मुश्किल होती है. और अगर मिलता भी है तो या तो ब्याज बहुत ज्यादा होता है या फिर लोन कम मिलता है.

अगर आपके पास भी Bank Statement नहीं है और आपको लोन चाहिए तो आज मई आपको ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप Bina Bank Statement Loan Kaise le वो जान सकते हैं.

Bina Bank Statement Loan उन लोगो के लिए अच्छा होता है जो कही जॉब तो करते हैं लेकिन salary cash में लेते है. जिस वजह से उनकी बैंक स्टेटमेंट में सैलरी के पैसे नहीं आ पाते। और यही वजह होती है के बैंक भी उनको लोन नहीं देता।

Bina Bank Statement Loan Kaise Le

जैसा की मैंने ऊपर बताया के ऐसे भी कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप बिना बैंक स्टेटमेंट लोन ले सकते हैं. तो ऐसे ही कुछ तरीके मैं आपके साथ Share कर रहा हु. इन तरीको की मदद से आप बिना बैंक स्टेटमेंट लोन ले पायंगे। 

  • Loan Application
  • Gold Loan
  • Over Draft Loan
  • Pension Loan
  • Credit Card Loan
  • Bank Pre Approved Loan
  • Government Scheme Loan

Loan Application

सबसे पहला और सबसे अच्छा तरीका है बिना बैंक स्टेटमेंट के लोन लेने का Online Loan Apps. आजकल काफी सारी लोन अप्प आ गयी है मार्किट में जिनकी मदद से आप लोन ले सकते हैं. 

यहाँ पर आपको 10 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन आराम से और बिना बैंक स्टेटमेंट के मिल जाता है. यहाँ से लोन लेने के लिए आपको सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स जमा करने होते है. 

आपका सारा काम ऑनलाइन ही होता है और कही जाए बिना आपका लोन आपके बैंक खाते में आ जाता है वो भी कुछ ही घटो में.

नीचे मैं कुछ लोन एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हु आप उनके बारे में पढ़ सकते हैं और लोन ले सकते हैं.

Kissht AppMoneyView App
IndiaLends AppGoogle Pay App
SmartCoin AppQikmoney App
Kreditbee AppPhonePe App
Navi Loan AppCashbean App

Gold Loan

Bina Bank Statement Loan लोन लेने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है Gold Loan. गोल्ड लोन लेने के लिए भी आपको बैंक स्टेटमेंट की जरूरत नहीं होती। 

अगर आपके पास घर में सोना है तो आप उस सोने को गिरवी रख के उसपर भी लोन ले सकते हैं.

गोल्ड लोन लेने के लिए बस आपको KYC डाक्यूमेंट्स ही देने होते हैं.

गोल्ड लोन लेने के लिए आप आप नजदीकी बैंक, या लोन दने वाली किसी और संस्था में जाकर लोन ले सकते हैं. 

गोल्ड लोन कैसे जानने के लिए नीचे दिए गए article को पढ़ सकते हैं.

Rupeek Gold Loan Kaise Le

Overdraft Loan

Bina Bank Statement Loan लेने का एक तरीका है Overdraft loan. आज के समय में सभी बैंक और लोन देने वाली संस्था आपको Overdraft Loan देती है. 

ये लोन लेने के लिए आपको ना तो बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती है और ना ही इनकम प्रूफ की. 

Overdraft Loan आपको आपकी की हुई Fixed Deposit (FD) के ऊपर मिलता है. अगर आपके पास भी कोई (FD) है तो आप उसके ऊपर 90% तक का Loan ले सकते हैं.

Overdraft Loan लोन लेने के दो फायदे हैं, एक तो ये जल्दी या कहें तो चरण लोन मिल जाता है. और दूसरा के इसपर ब्याज बहुत कम लगता है.

Pension Loan

अगर आपकी पेंशन आ रही है और आपको लोन चाहिए तो Pension Loan आपके लिए एक अच्छा option हो सकता हैं. क्यूंकि Pension Loan लेने के लिए आपको किसी बैंक स्टेटमेंट की जरूरत नहीं होती है.

Pension Loan लेने के लिए आपको उसी बैंक में लोन के लिए आवेदन देना होता है जिसमे आपकी पेंशन आ रही है. 

Pension Loan लेने के लिए आपको pension letter और KYC डाक्यूमेंट्स बैंक में देने होते हैं. और फिर बंक से आपको लोन मिल जाता है.

Credit Card Loan

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो उस क्रेडिट कार्ड पर आप बिना बैंक स्टेटमेंट के लोन ले सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने के लिए आपके क्रेडिट कार्ड में लिमिट बची होनी चाहिए। अगर आपके क्रेडिट कार्ड में भी लिमिट बची हुई है तो आप उस लिमिट को Withdrawal कर सकते हैं.

Bank Pre Approved Loan 

अगर आपका अकाउंट किसी प्राइवेट बैंक में है तो वहां से आप Pre Approved Loan ले सकते हैं. Pre Approved Loan तभी मिलता है जब आप बैंक के साथ अच्छा लेन देन कर रहे हों.

Pre Approved Loan लेने के लिए आपको बस बैंक में आवेदन करना होता है. और जरूरी KYC डाक्यूमेंट्स देने होते हैं. 

Government Scheme Loan

बिना बैंक स्टेटमेंट के लोन लेने के लिए आप किसी सरकारी योजना के अंतर्गत लोन ले सकते है. आज के समय में सरकार द्वारा काफी सारी लोन स्कीम चला रखी है. 

ये स्कीम गरीब आदमी और ऐसे आदमीओ के लिए चलाई जा रही हैं जो खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं. 

यहाँ से लोन लेने के लिए भी आपको KYC डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है बस और आप जिस बिज़नेस के लिए लोन लेना चाहते हैं उसकी जानकारी देनी होती है.

Read Also –

नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लोन कैसे लें

गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा

दुकान के लिए लोन कैसे ले

बिना बैंक स्टेटमेंट के लोन लेने के लिए क्या जरूरी है?

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ 
  • बैंक खाता 
  • कम से कम 750 का CIBIL Score

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में हमने जाना के बिना बैंक स्टेटमेंट के लोन लेने कैसे लें (Bina Bank Statement Loan Kaise Le). इस पोस्ट में हमने काफी सारे ऐसे तरीके जाने जिनसे आप Without Bank Statement Loan ले सकते हैं.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Leave a Comment