व्यापारियों के लिए लोन लेना हुआ आसान, जानें BharatPe Se Loan Kaise Le घर बैठे

BharatPe Se Loan Kaise Le – जो व्यापारी बड़े स्तर पर व्यापार करते हैं, उन्हें तो व्यापार करने में परेशानी नहीं होती है। परंतु जो व्यापारी छोटे स्तर पर व्यापार करते हैं उन्हें व्यापार में काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं। कभी-कभी तो उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता हैं। 

इस प्रकार के छोटे व्यापारियों को कभी-कभी तो बैंक से लोन भी लेना पड़ जाता है परंतु बैंक से लोन लेने में बहुत ही ज्यादा समय बर्बाद करना पड़ता हैं। इसीलिए बहुत से व्यापारी तो लोन भी नहीं ले पाते हैं जिस वजह से उन्हें अपना व्यापार बीच में ही बंद करना पड़ता है।

इसी समस्या को देखते हुए BharatPe बहुत ही अच्छी लोन सुविधा लेकर आया हैं। इसके माध्यम से व्यापारी घर बैठे अपनी जरूरत के हिसाब से व्यापार चलाने के लिए आसानी से लोन ले सकते हैं। जो व्यापारी यह सोच रहे हैं कि Bharatpe Se Loan Kaise Le तो उन्हें हम इस विषय में पूरी जानकारी देंगे ताकि वह आसानी से भारत पर से लोन ले सकें।

अन्य पढ़े – सिबिल से नाम कैसे हटाये

BharatPe Kya Hai In Hindi

यह भारत की एक Leading Fintech Company है जो देशभर के व्यापारियों को एक ही BharatPe QR Code के द्वारा किसी भी UPI से Payment को Accept करने की सुविधा प्रदान करती हैं।  इस कंपनी की सबसे अच्छी खास बात तो यह है कि यह अपने व्यापारियों को 7 लाख रुपए तक का Business Loan भी प्रदान करती हैं। यदि किसी भी व्यापारी को अपना व्यवसाय आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत हैं, तो वह BharatPe से आसानी से लोन ले सकते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश में 10 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा BharatPe App को Install किया जा चुका हैं। इसीलिए BharatPe App को Google Play Store पर 4.1 की रेटिंग भी प्राप्त हुई हैं। 

•आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कंपनी को अशनीर ग्रोवर तथा शाश्वत नक्रानी के द्वारा 20 मार्च 2018 को लांच किया गया था तभी से ही यह कंपनी देश भर के व्यापारियों को अच्छी सुविधाएं प्रदान कर रही हैं।

अन्य पढ़े – क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये

Benefits of BharatPe Loan

•BharatPe Se Loan लेने का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि, आपको लोन लेने के लिए किसी भी बैंक या अन्य संस्थान के पास नहीं जाना पड़ेगा आपको घर बैठे ही आसानी से लोन मिल सकेगा।

•BharatPe से आपको 21 से लेकर 30% प्रतिवर्ष ब्याज दरों पर Loan मिलता हैं। लोन की राशि पर लगने वाला ब्याज ग्राहक की Profile तथा उसके QR Code से Recieve होने वाली Payment पर निर्भर करता हैं। 

•यदि आप BharatPe QR Code से ज्यादा ही Payment Recieve करते हैं तो आपको कम ब्याज पर भी Loan मिल जाता हैं।

•BharatPe Se Loan लेने पर आपको इसे चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 15 महीने तक का समय मिल जाता हैं। इस बीच आपको हर महीने EMI भरनी पड़ती हैं।

•BharatPe Se Loan लेने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई Processong Fee नहीं देनी पड़ती हैं। जबकि अन्य किसी भी संस्था या बैंक से लोन लेने पर आपको Processing Fee भी देनी पड़ती हैं।

•यदि आप एक बार BharatPe Se Loan लेकर समय पर चुका देते हैं तो अगली बार आपको ज्यादा राशि का लोन भी चुटकियों में मिल जाता हैं।

•BharatPe एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो कि RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। इसीलिए आप इस एप्लीकेशन पर आसानी से भरोसा कर सकते हैं।

अन्य पढ़े – ग्रामीण होम लोन कैसे लें

Eligibility For BharatPe Loan

•यदि आप Bharat Pe से Loan लेना चाहते हैं, तो आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

•BharatPe Business Loan के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए तभी आपको Loan मिल सकता हैं।

•आपका Business Account भी BharatPe से Link होना जरूरी है।

•आपका Cibil Score 700 या उससे अधिक होना जरूरी है तभी आपको भारत पर से Business Loan मिल सकेगा l

•बिजनेस लोन लेने वाला व्यक्ति व्यापारी होना जरूरी हैं, क्योंकि यह लोन केवल बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए ही दिया जाता है, ताकि छोटे व्यापारी भी लोन लेकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें।

•यदि आप BharatPe Se Loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगातार एक महीने तक BharatPe QR Code के द्वारा Payment लेनी होगी तभी आपको BharatPe Se Loan लेने का विकल्प मिल सकता हैं।

•भारत पर से जल्दी ही लोन लेने के लिए आपको अपनी हर एक Payment केवल इसी के QR Code से लेनी होती है तभी आपको जल्दी लोन मिल पाता हैं।

अन्य पढ़े – गोल्ड लोन कैसे लें

Important Documents For BharatPe Business Loan

  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • बैंक डिटेल

BharatPe से कितना लोन मिलता है

दोस्तों अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो आपको Bharatpe से 10 हजार से लेकर 10 लाख तक एक लोन आराम से मिल जाता है.

लेकिन कोई भी लोन लेने से पहले लोन देने वाली कंपनी और उसके मापदंड को जरूर जान लेना चाहिए तभी लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए।

अन्य पढ़े – क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए

BharatPe Loan Interest Rates

जब भी किसी भी एप्प से लोन लें, सबसे पहले उसकी ब्याज दर के बारे में जरूर जान लें. क्यूंकि आपको लोन का पैसा ब्याज के साथ ही चुकाना होगा।

अगर हम बात करें के BharatPe कितना लोन देती है तो आपको बता दें के BharatPe से आपको 21% से लेकर अधिकतम 30% वार्षिक दरों पर ब्याज मिल जाता है।

BharatPe Se Loan Kaise Le

•यदि आप BharatPe Se Loan लेना चाहते हैं तो इसका तरीका बहुत ही ज्यादा आसान हैं। आप हमारे द्वारा बताई गई जानकारियों को Follow करके आसानी से Loan Apply कर सकते हैं जैसे कि –

•सबसे पहले तो जरूरी यह है कि आपके पास BharatPe App होनी जरूरी हैं। यदि आप व्यापारी हैं और आपके पास BharatPe App नहीं है तो आपको इसे Google Play Store से Download कर लेना हैं।

•अब आपको अपने Mobile Number की सहायता से BharatPe App में Register कर लेना है और अब लगातार एक महीने तक BharatPe QR Code से ही Payment Accept करनी हैं।

•जब आप लगातार एक महीने तक BharatPe QR Code से ही Payment Accept करेंगे तो भारत पर एप्लीकेशन में लोन का विकल्प खुल जाएगा। इसके पश्चात आपको Loan के विकल्प पर क्लिक करना हैं। 

•अब आपको अपनी सभी जरूरी दस्तावेजों को Upload करके लोन के लिए आवेदन करना है इसके पश्चात आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा।

यदि आप Loan के लिए Eligible है तो BharatPe की तरफ से Loan की राशि Offer की जाएगी जिसे आपको Accept कर लेना हैं।

•BharatPe के द्वारा आपके Cibil Score व Business के हिसाब से ही आपको Loan Amount Offer किया जाएगा। जब आप इसे Accept कर लेंगे तो इसके 2 से 3 Working Days में आपके Bank Account में Loan Amount Transfer कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में हमने जाना के BharatPe Se Loan Kaise Le. BharatPe से लोन लेने के लिए क्या क्या चाहिए होता है. और BharatPe से कितना लोन मिलता है.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Leave a Comment