बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ǀ Bank Statement Application In Hindi

Bank Statement Application in Hindi – नमस्कार दोस्तों, बैंक से अपने वित्तीय लेनदेन के बारे में जानकारी लेने के लिए हमे किसी भी बैंक के नाम एक Application लिखनी होती है. किसी भी बैंक में स्टेटमेंट लेने के लिए हमे जिस तरह से एप्लीकेशन लिखनी होती है वो तरीका आज हम आपको इस पोस्ट में बतायंगे के कैसे आप बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी में लिख सकते हैं. 

लेकिन उससे पहले जानते हैं Bank Statement होती क्या है.

Bank Statement क्या है?

हमारे द्वारा हमारे बैंक खाते में किए गए लेनदेन का का सारा हिसाब किताब बैंक स्टेटमेंट में होता है। 

आसान भाषा मे कहें तो बैंक स्टेटमेंट हमारे खाते मे निकासी, नकद जमा, चेक, UPI, ऑनलाइन लेनदेन, एटीएम ट्रांजेक्शन, ब्याज या किसी के द्वारा भेजा गया पैसा आदि का एक लेखा-जोखा होता है।

आज के इस पोस्ट में हम Saving Account और Current Account के लिए बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें दोनों तरीके बतायंगे। 

बैंक स्टेटमेंट के लिए हम किस तरह से एप्लीकेशन लिख सकते है उसके बारे में जानकारी आपको हम यहा दे रहे है. Application का Format कुछ इस तरह से रहता है. 

इसको भी पढ़े –

बिना ब्याज लोन कैसे ले

Bank Statement Application का Format

Bank Me Statement Ke Liye Application – बैंक में स्टेटमेंट लेने हेतु आपको एप्लीकेशन लिखने से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है जो की इस प्रकार है –

  • एप्लीकेशन किसे लिखनी है – Application को किसके नाम लिखना होता है,यह सबसे ज्यादा जरुरी है. अगर आपको बैंक में एप्लीकेशन लिखनी है तो आपको Bank Manager यानी शाखा प्रबंधक के नाम Application होती है. 
  • बैंक की शाखा का पता – इसके बाद अगला बिंदु होता है जिसमे आपको Application के साथ Application जिस शाखा में देते है उसके बारे में लिखना होता है जैसे शाखा कहा है और किस गाँव या शहर में है. 
  • Application का विषय – इसके बाद एप्लीकेशन में उस विषय के बारे में लिखना होता है जिस विषय के बारे में आप एप्लीकेशन लिख रहे है. मान लीजिये की आप बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है तो उसके बारे में लिखना होता है. 
  • Main Body – इसके बाद एप्लीकेशन में उस चीज़ को लिखना होता है जिस चीज़ के बारे में आप जानकारी बैंक से मांग रहे है. मान लीजिये की आपको बैंक स्टेटमेंट के बारे में जानकारी लेनी है तो इस एप्लीकेशन में उसके बारे में लिखना होता है. 

यह होती है वो ख़ास बिंदु जिनको आपको Application में Mention करना होता है. Application लिखने के लिए इस Format में लिखे. 

इसको भी पढ़े –

5 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करें

Bank statement application in Hindi

Saving Account Bank Statement Application in Hindi

Saving Account Bank Statement Application in Hindi Image

सेवा मे, 

श्रीमान शाखा प्रबंधन महोदय, 

बैंक ऑफ़ इंडिया ( आपकी बैंक का नाम यहाँ लिख सकते है )

शाखा – मुंबई ( यहाँ आप अपनी शाखा का पता लिख सकते है

विषय बचत खाते का स्टेटमेंट लेने हेतु.

महोदयजी,

उपरोक्त विषय में निवेदन है की मेरा नाम कपिल मिश्रा ( यहाँ आप अपना नाम लिख सकते है ) है और मैं आपकी बैंक में एक खाताधारी हूँ. मेरा बचत खाता संख्या 123456 ( यहा आप अपना खाता नंबर लिखे ) हूँ. मुझे आय कर भरना है जिस वजह से मुझे इस खाते का स्टेटमेंट चाहिए. 

अत आपसे निवेदन है की आप मुझे 1 अप्रैल 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 तक का बैंक खाते का विवरण प्रिंट निकलवा कर देने की कृपा करें। ताकि मुझे आय कर भरने में आसानी रहे. मैं सदेव आपका आभारी रहूँगा.

सधन्यवाद

आपका विश्वासी

नाम – कपिल मिश्रा

खाता स्नाख्या – 123456

दिनांक

हस्ताक्षर 

मोबाइल नंबर  

Current Account Bank Statement Application in Hindi

Statement nikalne ke liye application – अगर आपको किसी करंट अकाउंट से स्टेटमेंट लेना है तो उसके लिए भी यही Same Application लिखी जाती है. हालांकि इनमे कुछ जानकारी अलग हो सकती है जिसमे खाते का प्रकार, खाता धारक का नाम, और खाता संख्या. इसके अलावा Application में भी कुछ छोटे बदलाव करने होते है. यह सभी बदलाव निम्न है. सामान्य बदलाव के बाद Application कुछ इस तरह से रहती है. 

सेवा मे, 

श्रीमान शाखा प्रबंधन महोदय, 

बैंक ऑफ़ इंडिया ( आपकी बैंक का नाम यहाँ लिख सकते है )

शाखा – मुंबई ( यहाँ आप अपनी शाखा का नाम लिख सकते है

विषय चालु खाते का स्टेटमेंट लेने हेतु.

महोदयजी,

उपरोक्त विषय में निवेदन है की मेरा नाम रोहन मिश्रा ( यहाँ आप अपना नाम लिख सकते है ) है और मैं आपकी बैंक में एक खाताधारी हूँ. मेरा चालु खाता संख्या 1023456 ( यहा आप अपना खाता नंबर लिखे ) हूँ. मुझे आय कर भरना है जिस वजह से मुझे इस खाते का स्टेटमेंट चाहिए. 

अत आपसे निवेदन है की आप मुझे 1 अप्रैल 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 तक का बैंक खाते का विवरण प्रिंट निकलवा कर देने की कृपा करें। ताकि मुझे आय कर भरने में आसानी रहे. मैं सदेव आपका आभारी रहूँगा.

सधन्यवाद

आपका विश्वासी

नाम – रोहन मिश्रा

खाता स्नाख्या – 1023456

दिनांक

हस्ताक्षर 

मोबाइल नंबर

इसको भी पढ़े –

Money View पर्सनल लोन कैसे लें

Application लिखते समय इन बातों कर रखे ध्यान

जब भी आप कोई एप्लीकेशन लिखे तो इन कुछ निम्न बातों का ध्यान जरुर रखे – 

  • एप्लीकेशन को एक निश्चित Format में ही लिखे, फॉर्मेट में कोई बदलाव नही करे. 
  • एप्लीकेशन को सरल भाषा में लिखने का प्रयास करे. 
  • एप्लीकेशन में चाही गई जानकारी के बारे में ही लिखे, उसके अलावा किसी अन्य बातों का वर्णन करने से बचे. 
  • एप्लीकेशन में खाता संख्या और नाम सही लिखे ताकि खाते की पहचान करने में आसानी हो. 

इनको भी पढ़े –

सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें

बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के तरीके

आपके लिए ये जानना भी बहुत जरूरी है के हम किसी भी तरह के बैंक खाते का स्टेटमेंट हम दो तरीकों से ले सकते है। 

पहला तरीका है नेट बैंकिंग – अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप बड़ी आसानी से कुछ ही समय मे ऑनलाइन घर बैठे अपने फोन या कंप्यूटर की मदद से ही अपबे बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है। यहाँ से आप जितने समय का चाहें उतने समय का बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं और PDF में डाउनलोड कर सकते हैं.

दूसरा तरीका है ऑफलाइन – ये तरीका है जो हमने ऊपर इस पोस्ट में बताया है. इस तरीके से बैंक खाते का स्टेटमेंट या अकाउंट का विवरण प्राप्त करने के लिए आपको अपनी बैंक की ब्रांच मे जाना होगा और बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखकर बैंक मेनेजर या बैंक कर्मचारी को देनी होगी। इसके बाद आप कुछ ही समय में बैंक कर्मी के द्वारा अपनी बैंक स्टेटमेंट का प्रिन्ट प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष 

आज के पोस्ट में हमने जाना के Bank Account Statement Application In Hindi के बारे में. आप ऑनलाइन Bank Statement Application कैसे निकल सकते हैं और Bank Statement निकालने का तरीका क्या है. 

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

इसको भी पढ़े –

Kissht App Se Loan Kaise Le

Bank Statement Application In Hindi से जुड़े FAQs

Q. क्या ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?

Ans. जी हाँ, किसी भी बैंक का स्टेटमेंट आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग से आसानी से निकाल सकते है।

Q. बैंक स्टेटमेंट कितने दिनों के बाद मिलता है?

Ans. ज्यादातर बैंक बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन देने के कुछ ही समय बाद आपको आपकी बैंक स्टेटमेंट दे देते हैं.

Q. बैंक स्टेटमेंट देने का बैंक कितना पैसा लेते हैं?

Ans. ज्यादातर बैंक इसके लिए कुछ भी पैसे चार्ज नहीं करते।

Q. बैंक स्टेटमेंट की जरूरत क्यों पड़ती है?

Ans. लोन लेने के लिए या फिर ITR जमा करने के लिए आपको आपकी बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है.

Q. SBI Bank Statement Application कैसे लिखे?

Ans. इस पोस्ट में बताई गयी बैंक स्टेटमेंट के अनुसार आप SBI Bank Statement Application लिख सकते हैं.

Q. बैंक विवरण हम कितनी बार ले सकते है?

Ans. बैंक विवरण आप 1 महीने में एक से दो बार बैंक से प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment