वैसे तो हर किसी के bank account से उनका mobile number linked होता है, जिसके through उन्हें अपने account की सारी details उनके mobile पर SMS के जरिए मिलती रहती है। लेकिन कई बार लोग अपने bank account से linked mobile number को बदलना चाहते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में ऐसा कर नहीं पाते। इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना आज के इस पोस्ट में हम Bank of baroda me mobile number kaise change kare online (बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े) तथा Bank of baroda me mobile number kaise update kare के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दें। तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं, ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें?
Bank Of Baroda Me Mobile Number Kaise Change Kare Online | बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
जैसा कि हर किसी को पता है, चाहे किसी भी branch में आपका bank account हो उनके साथ आपका एक mobile number जरूर linked होता है, जिसे आप account खुलवाते समय bank में देते हैं। यह वही number होता है, जिनके जरिए आपके account की सारी updates जैसे अपने bank account से पैसे debit या credit करना, loan, OTP तथा आपके account से संबंधित अन्य गोपनीय जानकारी सीधे आपके registerd या linked mobile number पर SMS के जरिए मिलती रहती हैं।
इसलिए mobile number चोरी होने पर सबसे पहले telecom company के customer service से बात करके अपने mobile number नंबर को block करवा देना चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं करने पर आपके bank account की सारी details leak हो सकती है। Number block करने के बाद अपने bank में जाकर दूसरा मोबाइल नंबर चेंज कर ले या update करवा ले। नीचे हम bank of baroda me mobile number change करने के दो तरीकों के बारे में बात करेंगे। जिनमे-
1 . एटीएम मशीन से अपना मोबाइल नंबर चेंज करना।
2 . बैंक के ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर चेंज करना।
इसको भी पढ़े –
Bank of Baroda Me Account Kholne Ke Liye Documents
एटीएम मशीन से अपना मोबाइल नंबर चेंज करना (Bank of Baroda mobile number change ATM)
तो अगर आप Bank of Baroda में अपने account से linked mobile number को बदलना चाहते हैं, और यदि आपको ATM इस्तेमाल करना आता हैं, तो आप ATM machine के माध्यम से आसानी से अपना mobile number change कर सकते हैं। आपको बस इसके लिए Bank of Baroda के ATM में जाना होगा।
- ATM में जाकर आपको sabse पहले अपना ATM card ATM machine में डालना है।
- ATM card डालने के बाद अपना 4 digit का PIN enter करना है।
- जैसे ही आप अपना 4 digit का pin enter करेंगे, वैसे ही आपको ATM के screen पर कई सारे options दिखाई देंगे। जिनमें आपको m-connect नामक ऐसा एक option दिखाई देगा।
- आप m-connect के विकल्प को select करें और फिर आपको अपना जो भी new number अपने bank account से linked करना है, उस number के दस digit को आपको ATM पर enter करना है।
- उसके बाद आपको उस number re inter करने को कहा जाएगा। आपको अपने नंबर को re enter करके confirm करना है।
- उसके बाद आपका नया नंबर आपके अकाउंट से link हो जाएगा। यह बहुत ही आसान तरीका है।
बैंक के ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर चेंज करना
यदि आपको ATM मशीन use करना नहीं आता है या किसी कारणवश ATM के माध्यम से आपके account का mobile number change नहीं हो पा रहा है, तो आप अपने बैंक के ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं। यह सबसे आसान तरीका है, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज करने का।
- इसके लिए सबसे पहले आपको जिस भी बैंक में आप का अकाउंट है मान लीजिए बैंक ऑफ बड़ौदा में आपका अकाउंट है, तो उस बैंक के branch मे आपको जाना हैं।
- Branch मे जाने के बाद आपको बैंक के कर्मचारी से Bank of Baroda ka Mobile Number Change karne ka Form लेना होगा।
- Form लेने के बाद आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारियां जैसे कि आपका नाम, आपका पुराना मोबाइल नंबर, आपका नया मोबाइल नंबर जिसे आप बदलना चाहते हैं आदि सही-सही information भर देनी है।
- अपनी details भर देने के बाद मांगी गई कुछ महत्वपूर्ण documents जिनके बारे में हमने ऊपर भी आपको बताया है, उन सभी के xerox को उस form के साथ attach करके bank के manager को submit कर देना है।
- इतना करते ही तकरीबन 2 से 3 दिन के अंदर आपका नया मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ linked हो जाएगा।
जैसे ही आपका नया मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक हो जाता है, आपको बैंक की तरफ से एक notification आपके नए मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा देखने को मिल जाएगा। जिससे आपको पता लग जाएगा कि, आपका नंबर सफलतापूर्वक आपके अकाउंट से लिंक हो चुका है।
इसको भी पढ़े –
InCred App Se loan Kaise le
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी। जिनका इस्तेमाल करके ही आपके mobile number को update किया जाएगा और उसके बाद आपका नया मोबाइल नम्बर आपके account से link किया जाएगा।
- आपके पास अपना एक identity proof होना चाहिए, जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड।
- आपके पास अपने account का एक passbook होना चाहिए।
- Address proof होना ज़रूरी है इसके लिए आपके पास वोटर कार्ड, बिजली बिल होना ज़रूरी है।
- आपके पास अपना पुराना ragisterd mobile number होना चाहिए।
हालांकि यदि आपके पास अपना पुराना mobile number नहीं है, तब भी आप अपना number update कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास पुराना number है, तो इससे आपको अपना number update करने में आसानी होगी और समय भी कम लगेगा।
पुराना मोबाइल नम्बर नही होने पर नम्बर कैसे चेंज करे
अगर आपके पास आपका पुराना मोबाइल नंबर नहीं है और आप अपना नया नंबर अपने bank account के साथ link करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना होगा और वहां मौजूद कर्मचारियों से नंबर चेंज करने के लिए एक form लेना है और फिर उसमें पूछी गई सभी information को सही-सही भरना है और जो नंबर आप नया बदलना चाहते हैं उस नंबर को भी उस form में mention करना है।
Form भरने के बाद form के साथ कुछ Important documents attach करके bank manager को सबमिट करना है और तकरीबन 4 से 5 दिन इंतजार करना है। जैसे ही आपका नया मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा, वैसे ही आपके नए registered या linked mobile number पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा। जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि आपका नंबर सफलतापूर्वक चेंज हो गया है।
How to change mobile number in Bank of Baroda through SMS | SMS के माध्यम से मोबाइल नम्बर कैसे बदले
कुछ लोगों का सवाल है, कि ऑनलाइन बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए क्या करें? तो जानकारी के लिए आपको बता दें, कि बैंक ऑफ बड़ौदा में कुछ सिक्योरिटी रीजंस के कारण वर्तमान समय में ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्टर या लिंक करने का कोई विकल्प नहीं है। उम्मीद की जा रही है, कि भविष्य में हो सकता है बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट या चेंज करने की फैसिलिटी शुरू करें।
लेकिन फिलहाल होम ब्रांच में जाकर registerd mobile number बदलने के लिए फॉर्म भरना ही अनिवार्य है। इसके अलावा यदि आप चाहे तो ATM मशीन के जरिए भी अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं जैसा कि हमने ऊपर बताया। लेकिन ऑनलाइन यह सुविधा फिलहाल बैंक ऑफ इंडिया अपने यूजर्स के लिए शुरू नहीं की है।
इसको भी पढ़े –
Home Credit Personal Loan Kaise Le
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Bank Of Baroda Me Mobile Number Kaise Change Kare Online. हम जब भी अपना नंबर बदलने के बारे में सोचते है तो हमें टेंशन हो जाती है कि बैंक में चेंज हो पाएगा भी या नहीं। यह सब टेंशन दूर करने के लिए हमने आपके लिए यह पोस्ट लिखा है। उम्मीद है की अगर आपको कभी भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर चेंज करना होगा तो यह पोस्ट आपकी मदद जरूर करेगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करे।
FAQs
Q. क्या ATM मशीन द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है ?
Ans. जी हाँ, आप ATM मशीन द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।
Q. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए क्या आपके पास पुराना नंबर होना जरुरी है ?
Ans. नहीं, अगर आपके पास पुराना नंबर नहीं है तो भी आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करवा सकते है।