वर्तमान समय में बैंक में अपना अकाउंट होना बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि आज किसी भी तरह का लेन-देन अपने बैंक अकाउंट के जरिए घर बैठे आसानी से हो सकता है। इसके अलावा यदि आप कहीं नौकरी कर रहे हैं, तो आपका वेतन हर महीने सीधा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। इतना ही नहीं आप बैंक से अनेक प्रकार के लाभ का आनंद भी ले सकते हैं। हालांकि आज के समय में लोगों के पास एक नहीं बल्कि दो तीन अलग-अलग बैंको में अपना अकाउंट होता है।
आज हम यहां Bank of baroda में अकाउंट कैसे खोलें, Bank of baroda me account kholne ke liye documents तथा जीरो बैलेंस में अकाउंट कैसे खोलें (How can I open zero balance account in Bank of Baroda) आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं-
बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट कैसे खोले | Bank of baroda में अकाउंट कैसे खोलें
वैसे तो आज के समय मे किसी भी bank में अपना account open करवाना कोई मुश्किल काम नहीं है, यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है। दूसरे अन्य बैंकों के भाँति ही बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन अकाउंट तथा ऑफलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है। इतना ही नहीं बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग और Bank of Baroda zero balance Account opening की facilities भी provide कर रहा है।
यदि आप इस बैंक में खाता खुलवा कर उनकी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यह अवश्य सुनिश्चित करें कि आप इस बैंक में किस तरह का अकाउंट खुलवाना चाहते हैं क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा चालू खाता, बचत खाता तथा ऋण खाता के अलावा भी कई तरह के खाता खुलवाने के ऑप्शन देते हैं। वैसे हम यहां नीचे बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट खुलवाने के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं।
इसको भी पढ़े –
Home Credit Personal Loan Kaise Le
Bank of Baroda me account kholne ke liye documents | बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स
बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए कुछ Important documents की जरूरत होती है, इसलिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स (What documents are required to open a bank account in Bank of Baroda) के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। नीचे हम उन्हीं कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में बता रहे हैं। जैसे कि –
Bank of Baroda me account kholne ke liye Identity Proof | बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए आइडेंटिटी प्रूफ
Identity Proof यानी पहचान के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जैसे कि –
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पासपोर्ट (Passport)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)
- पैन कार्ड (Pan card)
इसको भी पढ़े –
L&T Finance se Loan Kaise le
Bank of Baroda me account kholne ke liye Address Proof | बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए एड्रेस प्रूफ
एड्रेस प्रूफ यानी कि आप जहां रहते हैं उसके प्रमाण के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है जैसे कि –
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- पानी का बिल
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
Bank of Baroda me account kholne ke liye other documents | बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए अन्य दस्तावेज
इन सब दस्तावेजों के अलावा भी कुछ अन्य डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। जैसे कि –
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- जन्म प्रमाण पत्र
- यदि पैन कार्ड ना हो तो फॉर्म 16 भरना अनिवार्य है।
ऑफलाइन बैंक अकाउंट खोलना
यह तरीका बहुत पुराने समय से चला आ रहा है। आपको जिस भी bank में अपना account open करवाना है, उस bank की branch में जाकर आप offline तरीके से अपना account open करवा सकते हैं। तो अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफलाइन अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको BOB के किसी भी branch में जाना होगा।
वहाँ आपको account open करने के लिए एक form दिया जाएगा। लेकिन यदि आप चाहे तो बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर से भी अकाउंट ओपन करने के लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। वहां पूछी गई सभी details सही सही आपको fill करना होगा, और जरूरी documents attache करके वहां counter पर submit करना होगा। इतना करते ही कुछ दिनों के अंदर आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में ओपन हो जाएगा।
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना
अन्य दूसरे बैंकों की तरह है Bank of baroda भी ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने की facility provide कर रहा है। अब कोई भी व्यक्ति जो online माध्यम से Bank of baroda में अपना account खुलवाना चाहता है, वह आसानी से खुलवा सकता है। इसके लिए उन्हें केवल smartphone या laptop/ computer की आवश्यकता होगी और बस वे घर बैठे या कहीं से भी आसानी से online अपना bank account, बैंक ऑफ बड़ौदा में open करवा सकते हैं।
नीचे हम ऑनलाइन Bank of baroda में अकाउंट कैसे खोलें के बारे में step by step पूरी जानकारी दे रहे हैं। यदि आप भी smartphone या laptop/ computer के माध्यम से अपना सेविंग अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में ओपन करवाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए steps को ध्यान पूर्वक follow करें –
Step 1
ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने के लिए आपको सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की official website पर जाना होगा। आप चाहे तो बैंक ऑफ बड़ौदा ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा आप उसे से वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। हालाकि हम यहां website के माध्यम से account open करने की जानकारी दे रहे है।
Step 2
BOB का official website open करते ही आपको homepage दिखाई देगा, जहां आपको सबसे ऊपर दिए गए खाता (Accounts) के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 3
Accounts के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे options दिखाई देंगे। जहां आपको बचत खाता (Savings Account) वाले विकल्प के दूसरे नंबर यानी एडवांटेज सेविंग अकाउंट (Baroda Advantage Saving Account) के option पर click करना है।
Step 4
Click करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जहां दिए गए Open Now (आवेदन करें) button पर क्लिक करें।
Step 5
क्लिक करते ही आपके सामने process को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रश्न पूछा जाएगा ‘Do you want to proceed?’ जहां आपको Yes button पर click करके process को आगे बढ़ाना है।
Step 6
Yes पर click करते ही आपके सामने screen पर account खुलवाने के लिए एक form दिखाई देगा, जो 4 अलग अलग steps में बंटा हुआ होगा।
- 1st step में आपको Basic details enter करनी होगी जैसे email adress, आधार कार्ड से linked mobile number.
- 2nd step में आपको Pan card तथा Aadhar card की जानकारी सही सही enter करनी है।
- 3rd step में आपको adress और branch selection संबंधित सारी information सोच समझ लेकर सही सही enter करनी है।
- 4th step यानी आखिरी step में आपको अपनी Personal details Nomination और Additional Services से संबंधित सारी information भरनी है।
सभी information भरने के बाद नीचे दिए गए submit button पर click करके form submit कर दें।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Bank of Baroda me account kholne ke liye documents की जरुरत पड़ती है तो वे कौनसे डाक्यूमेंट्स है। हमें जरुरत पड़ती है आइडेंटिटी प्रूफ की, एड्रेस प्रूफ की, इसके साथ और भी अन्य डाक्यूमेंट्स की। उम्मीद है कि जब भी आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलेंग तो यह पोस्ट आपकी मदद जरूर करेगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करे।
FAQs
Q. क्या घर बैठे बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोल सकते है ?
Ans. हाँ, आप घर बैठे अपने फ़ोन या लैपटॉप की मदद से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोल सकते है।
Q. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है ?
Ans. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए आपको identity proof, address proof, passport size photo etc. की जरुरत पड़ती है।