आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के Bank Of Baroda Ka Statement Kaise Nikale. जैसा की हम सभी जानते है कि जब भी हमें बैंक स्टेटमेंट चाहिए होती थी तो हमें बैंक जाकर लम्बी लाइन में लगना पड़ता था। लम्बी लाइन में लगने के बाद हमें हमारी पास बुक में एंट्री करवानी होती थी तब जाके हम पूरी स्टेटमेंट देख पाते थे। पर आज कल ऐसा कुछ नहीं होता। अब हम घर बैठे ही बैंक स्टेटमेंट देख सकते है। अब बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए हमें कहीं भी जाने की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि यह अब बहुत ही आसान हो चुका है।
हम अपने मोबाइल की मदद से घर बैठे बैंक स्टेटमेंट की PDF देख सकते है। जिन भी लोगो को घर बैठे बैंक स्टेटमेंट देखनी नहीं आती और वो आज भी बैंक के चक्कर काट रहे है तो उनके लिए यह पोस्ट बहुत जरुरी है क्यूंकि आज हम इस पोस्ट में पढ़ेंगे कि किन तरीको से हम BOB की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।
BOB बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले (Bank of Baroda Ka Statement Kaise Nikale)
हम एक एक करके कुछ आसान तरीके बताएंगे जिससे हम BOB की बैंक स्टेटमेंट देख पाएंगे।
- SMS से बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक का स्टेटमेंट निकालें
- मिस्ड कॉल से बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक का स्टेटमेंट चेक करें
- ATM जाकर बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेटमेंट निकालें
- इंटरनेट बैंकिंग से ऑनलाइन स्टेटमेंट निकालें
- बीओबी वर्ल्ड से स्टेटमेंट निकालें
Read Also –
किसी भी बैंक की बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
SMS से बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक का स्टेटमेंट निकालें
अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आप SMS द्वारा भी यह स्टेटमेंट निकाल सकते है। SMS द्वारा स्टेटमेंट पाने के लिए आपके पास मोबाइल होना जरुरी है। इसके लिए आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती। एक बात का जरूर ध्यान रखे कि आपका मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रजिस्टर होना चाहिए। अगर आपका नंबर रजिस्टर है तो आपको अपने फ़ोन के मैसेज inbox में जाकर SMS टाइप करना होगा – MINI स्पेस फिर अपने अकाउंट नंबर के लास्ट के 4 digit लिखने होंगे और फिर 8422009988 नंबर पर send करना होगा। चलिए इसको एक उदहारण की मदद से देखते है।
मान लीजिये आपका अकाउंट नंबर है 0082397281356, तो आपको टाइप करना होगा – MINI 1356 और इसको टाइप करके 8422009988 पर send करना होगा। इसे सेंड करते ही कुछ ही मिनट में आपके पास मैसेज आएगा जिसमे आप अपनी मिनी स्टेटमेंट देख पाएंगे।
मिस्ड कॉल से बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक का स्टेटमेंट चेक करें
अगर आपको BOB की बैंक स्टेटमेंट देखनी है तो आप यह मिस्ड कॉल करके भी देख सकते है। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी और आपका कॉल खुद ही कट जाएगा। कॉल कटने के कुछ ही देर बाद आपके inbox में बैंक स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा। आपको 8468001122 इस नंबर पर मिस कॉल देनी होगी।
ATM जाकर बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेटमेंट निकालें
बैंक ऑफ बड़ौदा की बैंक स्टेटमेंट ATM जाकर भी निकाली जा सकती है। ATM जाने के लिए तो आपको घर से बहार जाना ही पड़ेगा। जो भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ATM आपके घर के पास हो आप उस पर जा सकते है। चलिए तो इसके स्टेप्स देखते है –
- ATM पहुंचने के बाद मशीन में आपको अपना डेबिट कार्ड इंसर्ट करना होगा।
- उसके बाद आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करनी होगी।
- अब आपको अपना ATM का पिन डालना होगा।
- जैसे ही आप पिन डालेंगे आपको स्क्रीन पर स्टेटमेंट का option दिखाई देगा।
- अब आपको स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपके सामने आपको आपके transactions की डिटेल्स दिखेगी।
इसको भी पढ़े –
5 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करें
इंटरनेट बैंकिंग से ऑनलाइन स्टेटमेंट निकालें
अगर आप अपनी बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन तरीके से पाना चाहता है तो यह भी संभव है। इसके लिए आपको इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी। बैंक स्टेटमेंट को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
- आपको गूगल पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा टाइप करना होगा या Link को ओपन कीजिये।
- अब ऊपर मेनू में Login बटन को चूज़ करे।
- जैसे ही आप लॉग इन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नया पेज दिखाई देगा उसमे आपको Baroda Connect (Net Banking India) को सेलेक्ट करना है।
- अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, उसमे आपको User Id और Password डालना होगा। इसके बाद आपको लॉग इन का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपको services पर क्लिक करके Statement का option भी दिखेगा उसको सेलेक्ट करना होगा।
- जिस भी महीने से आपको स्टेटमेंट चाहिए उसको डालना होगा।
- अब View option पर क्लिक करे और अपने अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करे।
बीओबी वर्ड से स्टेटमेंट निकालें
आज कल हम सभी जानते है हर काम के लिए हमें app की जरुरत पड़ती है। तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा की बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए भी हम इस बैंक की app का use कर सकते है। इस app का नाम है BOB World. चलिए तो अब हम कुछ easy steps देखेंगे जिसकी मदद से हम अपने अकाउंट की स्टेटमेंट देख पाएंगे।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में playstore या किसी भी app store से BOB World ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- अब app डाउनलोड होने के बाद आपको login करना होगा।
- अब आपको बैंक की home screen दिखेगी।
- अब My BOB के अंदर Passbook के option पर क्लिक करना है और अपना अकाउंट टाइप select करना है जैसे सेविंग अकाउंट, current अकाउंट आदि।
- अब आपका अकाउंट नंबर शो हो जाएगा फिर आपको View Transaction पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप View Transaction पर क्लिक करेंगे आपकी अकाउंट स्टेटमेंट ओपन हो जाएगी।
इसको भी पढ़े –
6 महीने का बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकालें
अगर आप 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आपके इंटरनेट बैंकिंग होनी चाहिए। इंटरनेट बैंकिंग के साथ साथ आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड भी होना चाहिए। अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा की official website पर जाना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा। उसके बाद आपको कुछ easy steps फॉलो करने है।
- जैसे ही आप लॉगिन करेंगे तो आपके सामने एक प्लेन dashboard ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद आपको Accounts हैडिंग को सेलेक्ट करना है, उसमे मोर डिटेल का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अकाउंट समरी पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप देखेंगे कि डैशबोर्ड में सबसे नीचे सेविंग अकाउंट के सामने आपको 3 dots दिखाई देंगी और आपको उन 3 dots पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक नया पेज खुलेगा।
- फिर अकाउंट स्टेटमेंट के एक दम नीचे आपको transaction search का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको डेट सेलेक्ट करनी होगी जैसे अगर आपको 6 महीने की चाहिए तो आप डाल सकते है 15 मई 2022 से लेकर 15 नवंबर 2022 तक।
- आप अपनी बैंक स्टेटमेंट को किसी भी फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं जैसे कि पीडीएफ या अन्य कोई फॉर्मेट।
- इन्ही स्टेप्स को फॉलो करके आप कितने भी महीनो की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का पीडीएफ पासवर्ड
अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते है तो वो या तो पीडीएफ फॉर्मेट डाउनलोड होती है या किसी अन्य फॉर्मेट में। तो आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा की PDF फाइल को कैसे खोल सकते है। आपकी बैंक स्टेटमेंट PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो तो जाती है पर खुल नहीं पाती। उसको खोलने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमें यह PDF खोलने के लिए इसका पासवर्ड पता होना चाहिए। बिना पसवर्ड के आप इस pdf फाइल को नहीं खोल पाएंगे। चलिए तो अब हम देखते है इसका पासवर्ड क्या होता है।
इसका पासवर्ड होता है आपका नाम और आपकी डेट ऑफ़ बर्थ। मान लीजिये आपका नाम Raman है और DOB 15 मार्च 1995 तो आपका पासवर्ड होगा- raman1503. ध्यान रहे की आपके नाम के सभी अक्षर small letters में होने चाहिए और DOB में डेट और महीना लेना है।
इनको भी पढ़े –
सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें
लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Bank Of Baroda Ka Statement Kaise Nikale . हमने इस पोस्ट में पढ़ा कि कुछ आसान तरीको से हम बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेटमेंट निकाल सकते है। इसमें हमने कुछ तरीके ऐसे भी देखे जो घर बैठे हो सकते है और कुछ ऐसे भी थे जिसमे हमें घर से बाहर जाने की जरुरत पड़ती। इस पोस्ट में हमने ये भी जाना कि 6 महीने की स्टेटमेंट कैसे निकाल सकते है और स्टेटमेंट की Pdf कैसे देखते है।
आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें।
FAQs
Q. Bank of Baroda Ka Statement Kaise Nikale?
Ans. Bank of Baroda ka statement निकालने के लिए पोस्ट में 5 तरीके बताये हैं। आप किसी से भी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
Q. क्या हम कितने भी दिनों की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?
Ans. जी हाँ, ऑनलाइन आप कितने भी दिनों की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
Q. Bank of Baroda Statement PDF Password क्या होगा?
Ans. अगर आपका नाम Raman है और आपकी DOB 15.03.1995 है, तो आपका PDF का Password हुआ raman1503 .
Q. बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर क्या है ?
Ans. बैंक ऑफ बड़ौदा का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर 8468001122 है।
Q. बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट चेक करने वाली मोबाईल ऐप का नाम क्या है ?
Ans. BOB Account Statement Check करने की आधिकारिक मोबाईल ऐप का नाम BOB World है। ये एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है।