वर्तमान समय में लोगों का बैंक में खाता होना बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि आज के समय लगभग हर तरह का लेन-देन डायरेक्ट बैंक अकाउंट के जरिए होता है। यही कारण है कि आज लोग एक नहीं बल्कि दो या तीन बैंकों में अपना अकाउंट खुलवाते हैं। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है, कि बैंक अकाउंट खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए (bank account kholne ke liye kya kya documents chahiye) यदि नहीं तो इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि आज हम यहां बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए डाक्यूमेंट्स (bank account open karne ke liye document) के बारे में विस्तार से बताएंगे, साथ ही बैंक खातों के प्रकार पर भी चर्चा करेंगे। तो आइए शुरू करते हैं –
बैंक खाता क्या होता है | Bank Khata Kya Hota Hai
Bank account kholne ke liye document के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि बैंक अकाउंट क्या होता है? दोस्तों बैंक खाता बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली ऐसी सुविधा होती है, जिसमें की वह अपने ग्राहक की विभिन्न लेनदेन का विवरण रखती है।
बैंक अकाउंट के बिना कोई भी व्यक्ति बैंक का ग्राहक नहीं बन सकता और ना ही उसकी सुविधाओं को प्राप्त कर सकता है। बैंक खाते की मदद से ही लोग अपने पैसे को बैंकों में जमा करवाते हैं, जिन पर उन्हें बैंक के द्वारा ब्याज भी दिया जाता है।
इसको भी पढ़े –
Tractor Loan Nahi Chukane Par Kya Hota Hai
बैंक खातों के प्रकार | Types Of Bank Accounts
Bank account कई तरह के होते है, जिसकी जानकारी account open करवाते समय लोगों होनी बहुत जरूरी होती हैं। नीचे हम कुछ जरूरी बैंक खातों के नाम बता रहे है। जैसे –
चालू खता | Current Account
चालू खाता को अधिकतर बड़े-बड़े व्यापारियों द्वारा ही बैंकों में खुलवाया जाता है, क्योंकि इसमें उन्हें रोज लेनदेन करने की आवश्यकता होती है। चालू खाता में बैंक के द्वारा जमा राशि पर ब्याज नहीं दिया जाता है। इसलिए जिन व्यापारियों को प्रत्येक दिन या ज्यादा लेन-देन करने की जरूरत होती है, तो वह बैंक में अपना चालू खाता ही खुलवाते हैं।
साथ ही इस खाते को ओपन करवाने के लिए आपको कोई भी अकाउंट ओपनिंग फीस नहीं देनी होती है। अगर बात करें चालू खाते से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में, तो खातेदार को बैंक के द्वारा overdraft, direct debit, एवं mobile banking जैसी सुविधाएं मिलती है।
बचत खाता | Saving Account
जैसा कि इसके नाम से ही पता लग जाता है कि, बचत खाता यानी कि यह लोगों के पैसों की बचत के लिए बनाया गया है। अगर कोई व्यक्ति बैंक में बचत खाता खुलवाता है, तो उसे बैंक के द्वारा निर्धारित एक निश्चित राशि को ही वे अपने अकाउंट में जमा कर सकते है।
बचत खाता खुलवाने से बैंक के तरफ से खातेदार को बहुत सारी सुविधाएं मिलती है। जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक, Internet banking आदि। बचत खाता में मिनिमम पैसे रखने की लिमिट के साथ-साथ इसमें पैसे निकालने की भी लिमिट निर्धारित होती है।
अगर आप उससे ज्यादा पैसे निकालना चाहे, तो आपको कुछ अन्य शुल्क का भुगतान करना पड़ता है, और साथ ही अगर आपके खाते में निर्धारित मिनिमम जमा राशि नहीं है, तो उसके लिए भी बैंक आप पर मिनिमम बैलेंस का चार्ज लगाती है।
इसको भी पढ़े –
Cheque Se Kitna Paisa Nikal Sakte Hai
ऋण खाता | Loan Account
यह एक प्रकार का ऋण खाता होता है। इसमें खातेदार से ब्याज लिया जाता है। इसकी खास बात यह होती है, कि इस खाते में बैंक के द्वारा एक निर्धारित समय सीमा दी जाती है। जिस समय सीमा के अंतर्गत व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकता है, इसके बदले उसे बैंक में सिक्योरिटी के तौर पर कुछ दस्तावेज देने होते हैं, ताकि उसे ऋण प्राप्त हो सके।
सावधि जमा खाता | Fixed Deposit Account
सावधी जमा खाता को फिक्स डिपाजिट अकाउंट या फिर एफडी अकाउंट भी कहा जाता है। इस अकाउंट में सभी अकाउंट के मुकाबले सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है। लेकिन इसके लिए बैंक की कुछ शर्तें भी होती है, जैसे कि इसमें ग्राहक जब पैसे जमा करवाता है, तो बैंक के द्वारा एक निर्धारित समय ग्राहक को दिया जाता है, कि वह इस समय से पहले अपने पैसे अकाउंट से नहीं निकाल सकता है।
अगर वह उस निर्धारित समय से पहले पैसे निकलवाना चाहे, तो उसे कुछ शुल्क देना पड़ता है। लेकिन अगर आपने निश्चित समय तक इसमें पैसे रखे है, तो आप निर्धारित समय खत्म होने के बाद ब्याज सहित आप अपने सारे पैसे निकाल सकते हैं।
इसको भी पढ़े –
Cheque Kitne Din Me Clear Hota Hai
बैंक में अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट | Bank Me Khata Kholne Ke Liye Documents
अगर आप बैंक में अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, नीचे हमने सेविंग और करंट दोनों ही अकाउंट (Saving, current account both documents) खोलने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों के नाम बताएं। जैसे कि –
- Id proof के लिए Aadhar card, पैन कार्ड, बिजली बिल या स्थाई निवास प्रमाण पत्र।
- आपको पासपोर्ट साइज की दो या तीन फोटो लगेगी।
- Voter Id card.
- Pan card और निगमन प्रमाण पत्र, current account खुलवाने के लिए।
- आवेदन हेतु फॉर्म।
- Mobile number जो आप के Aadhar card से लिंक हो।
बैंक में अकाउंट ओपन कैसे करवाएं
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बैंक में अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। दोनों तरीको के बारे में आपको नीचे बताया गया है।
ऑफलाइन प्रक्रिया | Offline Process
ऑफलाइन बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो अवश्य करें –
1. ऑफलाइन प्रक्रिया से आपको जिस भी बैंक की शाखा में अकाउंट ओपन करवाना है, सबसे पहले उस बैंक के ब्रांच में जाना होगा।
2. आपको अकाउंट ओपन करवाने के लिए एक फॉर्म भरना होगा, उस फॉर्म में सही सही जानकारी देने के बाद आपको उस फॉर्म को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करना है।
3. इसके बाद बैंक के कर्मचारियों द्वारा आपके अकाउंट पर kyc पूरा किया जाएगा।
4. Kyc के बाद आपको अपने बैंक में एक निर्धारित राशि को जमा करना होगा। जिसके बाद आपको बैंक की तरफ से चेक बुक और passbook मिल जाएगी।
इस तरीके से आप आसानी से ऑफलाइन तरीके से अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
इसको भी पढ़े –
SBI Bank Me Account Kholne Ke Liye Document
ऑनलाइन प्रक्रिया | Online Process
यहाँ हम आपको बैंक अकाउंट खुलवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं –
1. ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको जिस बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना है, उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2. जब आप उस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे, तब आपको वहां अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन मिल जाएगा। जहां आपको अपने बैंक की ब्रांच और आप कौन सा अकाउंट ओपन करना चाहता है उसे सेलेक्ट करना है।
3. उसके बाद आपको वहां मांगी गई कुछ Important details form में फील करना होगा और फिर उसे सबमिट करना होगा।
4. जिसके बाद verification के लिए आपके Aadhar card लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसे आपको verify करना है।
5. Verify के बाद आपको अपने बैंक के लिए आप कौन कौन सी सुविधाएं चाहिए उनको सेलेक्ट करना है। जैसे कि net banking , passbook , check book आदि। उसके बाद आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट upload करके फॉर्म को सबमिट करना है।
6. इतना करने के बाद बैंक आपके द्वारा सबमिट किए गए documents को verify करेगा और फिर चंद दिनों के अंदर आपका बैंक अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा तथा आपके दिए गए पते पर आपके बैंक का passbook , चेक तथा ATM card पहुंच जाएगा।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस पोस्ट में हमने पढ़ा कि बैंक अकाउंट खोलने के लिए किन किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है। आप अलग अलग टाइप के अकाउंट खोल सकते है जैसे करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट , फिक्सड डिपोसिट अकाउंट आदि। किसी भी अकाउंट को खोलने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आदि डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी। उम्मीद करता हूँ जब भी आपको बैंक में अकाउंट खुलवाने की जरुरत पड़ेगी तो यह पोस्ट आपकी मदद जरूर करेगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। आपका दिन शुभ हो !
FAQs
Q. बैंक में अकाउंट कैसे ओपन करे ?
Ans. बैंक में अकाउंट दो तरीके से ओपन होता है: ऑफलाइन तरीका और ऑनलाइन तरीका।
Q. बैंक खाता होना क्यों जरुरी है ?
Ans. बैंक खाता होने से आप अपना पैसा उसमे डिपोसिट कर सकते हैं और आपका पैसा वहाँ बिलकुल सुरक्षित होता है और इस पैसे पर आपको ब्याज भी मिलता है।