अगर आप अपना सेविंग अकाउंट एक्सिस बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट वीडियो KYC के माध्यम से ओपन किया जा सकता है। अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए। यह बैंक आपको 100 से भी अधिक सुविधाएं देता है जिनका उपयोग आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इस बैंक में बहुत ही तेजी से आपका सेविंग अकाउंट खुल जाता है।
अगर आप एक्सिस बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते है तो अब आपको लंबी लंबी लाइनों में लगने की कोई भी जरूरत नहीं है और ना ही आपको बैंक की ब्रांच में जाने की जरूरत पड़ेगी। आप घर बैठे ही Video KYC से अपना अकाउंट ओपन कर सकेंगे।
Axis Bank जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?
भारत में प्राइवेट सेक्टर का तीसरा सबसे बड़ा बैंक एक्सिस बैंक है। इस बैंक में आप डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं वो भी घर बैठे। दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको अकाउंट खोलने के स्टेप बताएंगे कि कैसे आप एक्सिस बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। आपके मन में सवाल होगा कि एक्सिस बैंक कैसा बैंक है, एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए किन किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, इसमें अकाउंट खोलने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, इस बैंक में अकाउंट खोलने के क्या बेनिफिट्स और फीचर है ? यह सब जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।
इसको भी पढ़ें:
Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le
एक्सिस बैंक कैसा बैंक है?
एक्सिस बैंक वास्तव में एक अच्छा बैंक है जिसका उपयोग लोग अपने पैसे को सुरक्षित रखने और अन्य वित्तीय कार्यों के लिए कर सकते हैं। इसे यूटीआई बैंक कहा जाता था और यह भारत के मुंबई में स्थित है। अभी बैंक के CEO अमिताभ चौधरी हैं।
इस बैंक की शुरुआत 1993 में अहमदाबाद में हुई थी। यह बड़ी और मध्यम आकार की कंपनियों, छोटे व्यवसायों और नियमित लोगों को उनके पैसे से मदद करता है। 30 जून 2016 तक, बैंक शुरू करने वाले लोगों और उनके दोस्तों के पास बैंक का लगभग 30.81% हिस्सा है।
सीईओ | अमिताभ चौधरी (1 जनवरी 2019-) |
मुख्यालय | मुंबई |
स्थापित | 1993, अहमदाबाद |
Axis Bank Saving Account Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | एक्सिस बैंक में जीरो से अकाउंट कैसे ओपन करें? |
बैंक का नाम | Axis Bank |
खाते का प्रकार | Digital Savings Account |
जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड ,पैन कार्ड |
उम्र | 18 वर्ष से अधिक |
एक्सिस बैंक में अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
मोबाइल एप्लीकेशन | CLICK HERE |
ऑफिशियल वेबसाइट | CLICK HERE |
इसको भी पढ़ें:
एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें
एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे। अगर आप ऑफलाइन अपना सेविंग अकाउंट खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको ब्रांच में जाना होगा और वहां पर अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवाना होगा और आप अपना अकाउंट खोल पाएंगे।
अगर आप अपना अकाउंट ऑनलाइन ओपन करना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
- आपको सबसे पहले एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको 3 डॉट मेन्यू के 3 बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे, इसके बाद एक्सप्लोरर प्रोडक्ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद अकाउंट सेक्शन से Savings Account को choose करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको Easy Access Digital Savings Account को सेलेक्ट करना होगा और Open Online पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नया पेज ओपन होगा और इसमें आपको इस अकाउंट के कुछ बेनिफिट्स के बारे में बताया जाएगा।
- अब आपको Easy Access को select करके Apply Now पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको लोकेशन की परमिशन को allow करना होगा।
- अब आपको पैन नंबर, आधार नंबर और अपने मोबाइल नंबर को एंटर करके Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Terms of condition को I agree करना होगा।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है उस ओटीपी को एंटर करना होगा।
- अब आपको अपनी कुछ डिटेल भरनी होगी जैसे: Personal, Family, Address, Email Id, Marital status, Education Qualifications, Occupation Type, Source fund, Annual income आदि।
- अगर आपने अपनी सभी जानकारी सही -सही भरी है तो Save ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपनी नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट करें।
- अब आपको यह फॉर्म भरना होगा और फिर आप एक अलग पेज पर जाएंगे जहां आपको अपने खाते की पुष्टि करने के लिए एक वीडियो जांच करनी होगी।
- Video KYC करने के लिए Start your video KYC ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- वीडियो केवाईसी करने के लिए कुछ जरूरी बातों के बारे में बताया जाएगा सभी बातों को पढ़ने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Click Here to start your video kyc पर क्लिककरना होगा।
- अब Axis Bank का एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा।
- अब आपकी एक सेल्फी, पैन कार्ड की फोटो, एक सिग्नेचर की फोटो ली जाएगी इसके अलावा आपको एक लाइव सिग्नेचर भी करने होंगे।
- एक बार जब आप सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर देंगे, तो आपकी वीडियो केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद, हम आपको आपका सीआईएफ नंबर, खाता नंबर और आईएफएससी कोड आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज देंगे।
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन वीडियो केवाईसी के माध्यम से एक्सिस बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे। अकाउंट को ओपन करने में 10 से 15 मिनट का समय लग जाता है।
इसको भी पढ़ें:
330+ Chinese Loan App List Banned in India
एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट ओपनिंग डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- Required Capital for Minimum Balance
एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट Eligibility
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आप भारत के एक नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना होना जरुरी है।
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड।
- एक ब्रांच में और कोई बैंक अकाउंट नहीं होना चाहिए।
AXIS Bank Zero Balance Account Fees and Charges
Axis Bank | Charges |
Initial Funding | Nil |
Total Relationship Value(Balances maintained across Savings and Fixed deposits) | Nil |
Average Balance Required across all locations | Nil |
Average Balance Required (Metro) | Nil |
Account Service Fee (Metro) | NA |
Average Balance Required (Urban) | Nil |
Account Service Fee (Urban) | NA |
Average Balance Required (Semi Urban) | Nil |
Account Service Fee (Semi Urban) | NA |
Average Balance Required (Rural) | Nil |
Account Service Fee (Rural) | NA |
Total Relationship Value (for all locations) | NA |
Primary Debit Card: Type | Rupay Debit Card |
Primary Card: Issuance Fees | Nil |
Primary Card: Annual Fees | Nil |
Joint Debit Card: Type | Rupay Debit Card |
Joint Card: Issuance Fees | Nil |
Joint Card: Annual Fees | Nil |
My Design Card Issuance | Original Card Issuance cost + Rs. 250+GST. Angry Bird images priced at Rs. 500+GST |
Account Closure | 500 |
Chequebook Issuance: No. of Chequebooks Free | 1 cheque book free per quarter. Above free limits: – Rs. 2.5/leaf |
NetSecure with 1 Touch Issuance fee | Rs.1000 |
CHIP & PIN enabled card – Issuance | NA |
DD/PO Issuance: No. of free DD/PO | Upto 4 per month if part of 4 withdrawal transactions allowed per month.* |
इसको भी पढ़ें :
एक्सिस बैंक बचत खातों के प्रकार (Types of Axis Bank Savings Accounts)
EASY ACCESS Savings Account |
PRIME Savings Account |
LIBERTY Savings Account |
PRESTIGE Savings Account |
PRIORITY Savings Account |
BURGUNDY Savings Account |
एक्सिस बैंक टोल–फ्री नंबर
Call | 1800-419-5959 |
SMS BAL to 56161600 or | +918691000002 |
Axis Bank Saving Account New Update
एक्सिस बैंक ने अपने बचत खातों में कुछ बदलाव किए हैं। वे चाहते हैं कि लोग अतिरिक्त शुल्क देने से बचने के लिए अपने खातों में अधिक पैसा रखें और कम लेनदेन करें। वे खाते में कम से कम 10,000 रुपये मांगते थे, लेकिन अब उन्हें 12,000 रुपये चाहिए. वे लोगों को 2 लाख रुपये तक का लेनदेन मुफ्त में करने की सुविधा भी देते थे, लेकिन अब वे केवल 1.5 लाख रुपये तक का लेनदेन मुफ्त में करने की अनुमति देते हैं।
कुछ लोगों के पास कुछ शहरों में बैंक खाते हैं, उन्हें हर समय अपने खाते में एक निश्चित राशि रखनी होती है। यह राशि पहले 10000 होती थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. यदि ये लोग अपने खाते में इतना पैसा नहीं रखना चाहते हैं, तो वे एक्सिस बैंक में अपने खाते को एक अलग प्रकार के खाते में बदल सकते हैं। नए ग्राहक एक अलग प्रकार का खाता भी खोल सकते हैं जिसमें बहुत अधिक धनराशि रखने की आवश्यकता नहीं होती है। वे इसे अपने घर से ही कर सकते हैं।
इसको भी पढ़ें :
Two Wheeler Finance Company List
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट हमने जाना कि Axis Bank Me Zero Balance Account Kaise Khole. एक्सिस बैंक का CEO अमिताभ चौधरी हैं। इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद Video KYC करके एक्टिवेट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। जब भी आपको एक्सिस बैंक में अकाउंट खोलना होगा तो यह पोस्ट आपकी मदद जरूर करेगा।
FAQs
Q. एक्सिस बैंक में अकाउंट कैसे खुलवाए ?
Ans. एक्सिस बैंक में अकाउंट ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर भी खोल सकते है और आप ब्रांच जाकर भी खुलवा सकते हैं।
Q. बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए minimum कितने रूपए का भुगतान करना होगा ?
Ans. बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए शुरुआती समय में आपको Initial Funding Rs.16,000 की करनी होगी।