Application For Unblock Atm Card In Hindi, Bank Application In Hindi Atm Unblock, Application To Bank Manager For Unblock Atm Card In Hindi, Unblock Atm Card Application In Hindi, ATM Card unblock karvane ke liye application,
जब भी हमारा ATM Card किसी वजह से Block हो जाता है, तो हमको मालूम नहीं होता है, कि एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे होगा? आज की पोस्ट में हम आपको ATM Unblock Application In Hindi के बारे में जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से अपने ATM Card को अनब्लॉक करवा सकते हैं। चलिए एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने की एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं।
ATM Unblock Application In Hindi | एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
हम आपको ATM Unblock Application In Hindi से संबंधित कई सारे सैंपल दे रहे हैं। जिनको आप या तो हूबहू या फिर उनके जैसी Application लिखकर अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवा सकते हैं।
ATM Unblock Application In Hindi Sample 1 | एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम
बैंक का पता,
विषय : एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
मेरा नाम अशोक गुप्ता है।मेरा बैंक अकाउंट आपकी बैंक शाखा में है। जिसमें मेरा खाता नंबर xxxxxxxxxxxxxx है। किसी कारणवश बैंक के द्वारा मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है। जिसकी वजह से मुझे बैंक से लेनदेन करने में समस्या आ रही है।
इसलिए आपसे अनुरोध है,कि मेरा एटीएम कार्ड या तो अनब्लॉक करवा दें या फिर मुझे नया एटीएम कार्ड जारी कर दें। आपकी अति कृपा होगी।
भवदीय
अशोक गुप्ता
बैंक खाता नंबर xxxxxxxxxxxx
मोबाइल नंबर
पता
हस्ताक्षर
इसको भी पढ़े –
SBI Bank Me Account Kholne Ke Liye Document
ATM Unblock Application In Hindi Sample 2 | एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय : एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है,कि मेरा बैंक खाता आपकी बैंकिंग शाखा में है। मेरे पास आप की शाखा के द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड है। लेकिन कल मेरे द्वारा जब एटीएम कार्ड का उपयोग किया गया। तुम मुझे अपने एटीएम कार्ड का पिन याद नहीं था। इसलिए गलत पिन डालने की वजह से मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है। इस वजह से मैं जरूरी लेन-देन नहीं कर पा रहा हूं।
इसलिए आपसे निवेदन है,कि आप मेरा एटीएम कार्ड किसी तरह से अनब्लॉक करवा दें या फिर मुझे नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें। ताकि मैं अपना लेनदेन अच्छे से कर सकूं। आपकी अति कृपा होगी।
भवदीय
आपका नाम
बैंक खाता संख्या xxxxxxxxxxxx
एटीएम कार्ड संख्या xxxxxxxxxxxxxxx
मोबाइल नंबर
पता
ATM Unblock Application In Hindi Sample 3 | एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय : एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए निवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है,कि मेरा नाम अनुभव गुप्ता है। मेरा बैंक अकाउंट नंबर xxxxxxxxxxxxxxxx है। जो कि आपके बैंक शाखा में मौजूद है। परसों रात मेरे बैंक अकाउंट से ₹500000 फ्रॉड तरीके से निकाल लिए गए। जिसके बाद मैंने बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दिया था।
लेकिन एटीएम कार्ड ब्लॉक होने के बाद मैं जरूरी ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहा था। इसलिए आपसे अनुरोध है, कि या तो आप मेरे एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कर दीजिए या फिर आप मुझे नया एटीएम कार्ड जारी कर दीजिए। आपकी अति कृपा होगी।
भवदीय
अनुभव गुप्ता
खाता संख्या xxxxxxxxxxxxx
एटीएम कार्ड xxxxxxxxxxxxxx
मोबाइल नंबर
पता
हस्ताक्षर
इसको भी पढ़े –
Bank Of Baroda Me Mobile Number Kaise Change Kare Online
ATM Unblock Application In Hindi Sample 4 | एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय : एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवाने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम सुशील गुप्ता है। मेरा बैंक खाता आपकी बैंक शाखा में हैं। मेरे बैंक खाते का नंबर xxxxxxxxxxxxxxxx है। मुझे आप की बैंक शाखा द्वारा एक एटीएम कार्ड जारी किया गया था। जिसको मैं कई दिनों से अपने घर में ढूंढ रहा था। लेकिन यह एटीएम कार्ड मुझे मिल नहीं रहा था। मैंने सोचा कि मेरा एटीएम कार्ड कहीं गुम हो गया है। इसलिए मैंने बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दिया था।
जिसके बाद से मैं कोई भी जरूरी ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहा था। लेकिन कल मुझे अचानक से यह एटीएम कार्ड मेरी अलमारी में मिल गया है। लेकिन इस एटीएम कार्ड को मैं पहले ही ब्लॉक करवा चुका हूं।
इसलिए मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है, कि कृपा करके आप या तो मेरा पुराना एटीएम कार्ड ही चालू कर दें या आप मुझे नया एटीएम कार्ड जारी कर दें। आपकी अति कृपा होगी।
भवदीय
सुशील गुप्ता
खाता संख्या xxxxxxxxxxxxx
एटीएम कार्ड xxxxxxxxxxxxx
मोबाइल नंबर
पता
हस्ताक्षर
ATM Unblock Application In Hindi Sample 5 | एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय : एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम राहुल गुप्ता है। मेरा बैंक खाता आपकी बैंक शाखा में है। जिसमें मेरा बैंक अकाउंट नंबर xxxxxxxxxxxxxx है। परसों रात मेरा एटीएम कार्ड पानी में गिर गया था। जिसके बाद मुझे लगा कि कहीं यह एटीएम कार्ड खराब तो नहीं हो गया है। इसलिए मैं कल एटीएम में अपना एटीएम कार्ड चेक करने गया था। तब मुझे पता चला कि मेरा एटीएम कार्ड खराब हो चुका है। क्योंकि मैं इस एटीएम कार्ड से कोई भी लेनदेन नहीं कर पा रहा था। उसके बाद मैंने बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के बाद अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दिया था।
इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है,कि आप मेरा नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
भवदीय
आपका नाम
खाता संख्या xxxxxxxxxxxx
एटीएम कार्ड xxxxxxxxxxxx
मोबाइल नंबर
पता
हस्ताक्षर
इसको भी पढ़े –
Bank Se Loan Lene Ke Liye Kya Karna Hoga
ATM Unblock Application In Hindi Sample 6 | एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में
बैंक प्रबंधक
बैंक शाखा का नाम
बैंक का पता
विषय : एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवाने के लिए निवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम अखिलेश गुप्ता है। मेरा बैंक खाता आपकी बैंकिंग शाखा में है। मेरा अकाउंट नंबर xxxxxxxxxxxxxxxx है। कल बाइक से आते वक्त मेरा एटीएम कार्ड जेब से निकलकर कहीं गिर गया है। मैंने अपना एटीएम कार्ड बहुत ढूंढा। लेकिन मुझे अपना एटीएम कार्ड नहीं मिला। इसके बाद मैंने बैंक कस्टमर केयर पर फोन मिला कर अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दिया है।
इसलिए मुझे आपसे अनुरोध है, कि कृपा करके आप मेरा नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें। क्योंकि बैंकिंग से संबंधित लेनदेन में मुझे काफी दिक्कत हो रही है। आपकी अति कृपा होगी।
भवदीय
आपका नाम
अकाउंट नंबर xxxxxxxxxxx
एटीएम कार्ड xxxxxxxxxx
मोबाइल नंबर
पता
हस्ताक्षर
इसको भी पढ़े –
Home Credit Personal Loan Kaise Le
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस पोस्ट में हमने पढ़ा कि एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है। हमने इसमें 6 तरीको से एप्लीकेशन लिखी है, जो भी एप्लीकेशन आपकी सिचुएशन से मैच हो उस एप्लीकेशन को आप लिख कर बैंक में दे सकते है। उम्मीद करता हूँ जब भी आपको ATM card Unblock करने के लिए एप्लीकेशन लिखनी होगी तो यह पोस्ट आपकी मदद जरूर करेगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करे। आप हमें कमेंट करके भी बता सकते है। अपना कीमती समय इस पोस्ट को देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया !