ATM Card Banwane Ke Liye Application | ATM कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन

कभी कभी ऐसा होता है कि हमारा ATM कार्ड खो जाता है, या कार्ड की डेट expire हो जाती है तो हमें नए ATM कार्ड की जरुरत पड़ती है। नया ATM कार्ड बनवाने के लिए आपको बैंक में एक एप्लीकेशन देनी होती है और बैंक आपके खाते में से कार्ड के लिए शुल्क काट लेता है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ATM Card Banwane Ke Liye Application कैसे लिखते है। हम इस पोस्ट में आपको अलग अलग सिचुएशन के हिसाब से पत्र लिखना बताएंगे, जो भी आपकी सिचुएशन से मैच होगा वह एप्लीकेशन आप लिख सकते है।

सैंपल 1

एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें (Atm Card Banwane Ke Liye Application)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम :- (जैसे बैंक ऑफ़ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, जिस भी बैंक में आपका खाता हो उस बैंक का नाम)

पता :- (बैंक शाखा का पता)

विषय :- नए एटीएम कार्ड हेतु

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मेरा ATM कार्ड कुछ दिन पहले बाजार में खो गया था, मैंने एक दम से उस कार्ड को ब्लॉक करवा दिया था। अब मुझे नए ATM card की जरुरत है। मेरा खाता आपके बैंक में पिछले 5 सालो से है। अतः आपके विनम्र निवेदन करता हूँ कि आप जल्द से जल्द मुझे नया ATM Card देने की कृपा करें, मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

मोहन

खाता संख्या :-

मोबाइल न० :-

हस्ताक्षर :-

इसको भी पढ़े –

ATM Unblock Application In Hindi

सैंपल 2

एटीएम कार्ड बनवाने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें (Atm Card Banwane Ke Liye Application)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखिए)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखिए)

विषय :- एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर पत्र।

मोहदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मोहित आपके बैंक में एक खाताधारी हूँ। मेरे एटीएम कार्ड की वैलिडिटी expire हो चुकी है, उसकी वैधता 20 /6 /2023 तक थी। अगर नियम के हिसाब से देखा जाये तो मुझे अब तक एक नया एटीएम कार्ड मिल जाना चाहिए था लेकिन अभी तक मुझे कोई भी एटीएम कार्ड नहीं मिला है और ना ही इससे सम्बंधित कोई इनफार्मेशन प्राप्त हुई है। एटीएम कार्ड न होने के कारण मुझे खर्चे करने में बहुत दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप मुझे जल्द से जल्द एक एटीएम कार्ड प्रदान करें, इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :-मोहित

खाता संख्या :-

पुराना एटीएम नंबर :-

हस्ताक्षर :-

इसको भी पढ़े –

फ्लेक्स सैलरी एप से लोन

सैंपल 3

एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें (Atm Card Banwane Ke Liye Application Hindi Me Kaise Likhe)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- नया ATM कार्ड बनवाने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रचना है। मेरा आपके बैंक में अकाउंट पिछले 3 साल से है। जब मैंने शुरू में खाता खुलवाया था तब मैंने ATM कार्ड नहीं लिया था। पर आज कल सभी पेमेंट आसानी से ATM card से हो जाती है तो इसलिए ATM कार्ड की जरुरत पड़ती है। अब मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और नकद लेन-देन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आप मुझे नये ATM कार्ड देने की कृपा करे।

मेरे खाते की जानकारी इस प्रकार है –

खाता संख्या Xxxxxxxxxx
नाम …………………………….
मोबाइल नं. Xxxxxxxxxx
पता ……………………………..

अत: मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे खाते के लिए आप शीघ्र से शीघ्र एक ATM card जारी करने की कृप्या करे। इसके लिए मैं आप का सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :-

खाता संख्या :-

हस्ताक्षर :-

इसको भी पढ़े –

Payme App से लोन कैसे ले

Leave a Comment