हम सभी का किसी न किसी बैंक में अकाउंट होता है। कभी कभी हमारे पास एक दम से पैसे कटने का मैसेज आता है तो हम एक दम से चिंता में पड़ जाते है। तो जब भी कभी आपके अकाउंट से पैसे काटे जाये तो ऐसे में आपको बैंक को एक एप्लीकेशन लिखनी चाहिए कि आपके बैंक से पैसे काटे गए हैं। हम यहाँ आपको कुछ सैंपल एप्लीकेशन दिखाएंगे कि किन किन वजहों से आपके अकाउंट से पैसे काटे जाते है और आप उसके लिए कैसे एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
बैंक खाते से पैसे कट जानें पर Application | Application For Deduction Of Money From Bank Account In Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
(बैंक का नाम , पता )
विषय – बैंक खाते से पैसे कट जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा बचत खाता नंबर 234567892 (अकाउंट नंबर) आप की शाखा में कई वर्षो से चल रहा है। अभी दो दिन पहले मुझे एक मैसेज मिला जिसमें मेरे खाते से 2000 रूपये काटे गए हैं। अतः आपसे निवेदन है कि कृपया करके पैसे काटने का कारण बताये और उसका समाधान करें। अगर हो सके तो यह राशि मेरे खाते में जल्द से जल्द वापिस जमा करवाएं।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद,
भवदीय,
नाम:
खाता नंबर:
मोबाइल नंबर:
हस्ताक्षर:
इसको भी पढ़े –
Gramin Bank Application In Hindi
ATM से पैसे कट जाने पर Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता)
विषय – बैंक खाते से पैसे कट जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मनोज आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरे खाते से हर महीने 300 रुपये काटे जा रहे है और मुझे पता नहीं ऐसा क्यों हो रहा है? कृपया आप मुझे पैसे कटने का कारण बताये और यह हर महीने पैसे कटना बंद करवाने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी मनोज
धन्यवाद,
भवदीय,
नाम:
खाता नंबर:
मोबाइल नंबर:
हस्ताक्षर:
इसको भी पढ़े –
Bank of Baroda Ka Statement Kaise Nikale
लेन-देन में विफल होने पर और खाते से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन
जब कभी हम ऑनलाइन पेमेंट करते है तो कभी न कभी हमें लेन-देन में विफल हो जाता है लेकिन पैसा खाते से काट लिया जाता है। इस स्थिति में अगर हमें पैसा वापस चाहिए तो हमें बैंक को इसकी जानकरी देने के लिए एप्लीकेशन लिखनी होती है।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता)
विषय – लेन-देन में विफल हो रहा है लेकिन पैसा खाते से काट लिया है के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं फोन पे के माध्यम से 15 जून 2023 को बिजली का बिल भरने की कोशिश कर रहा था लेकिन बहुत बार कोशिश के बाद भी लेने-देन विफल हो रहा था और मेरे खाते से 1600 रूपये काट लिए गये। अब परेशानी की बात यह है कि मेरे खाते से पैसे भी कट चुके है और बिजली का बिल भी भरा नहीं गया है।
अतः आपसे निवेदन हैं कि आप मुझे लेने देन की जानकारी दें साथ ही जो पैसे कटे है उसको वापिस करने की कृपा करें।
आपका विश्वासी
धन्यवाद,
भवदीय,
नाम:
खाता नंबर:
मोबाइल नंबर:
हस्ताक्षर:
इसको भी पढ़े –
Makan Girvi Rakhkar Loan Lena Hai Kaise Milega
ATM में पैसे फसने पर एप्लीकेशन हिंदी में
कभी कभी ऐसा होता है जब हम एटीएम से पैसे निकालते है तो हमारे पैसे एटीएम में ही फस जाते है तो ऐसे में हम उस पैसे को वापिस कैसे पा सकते है। इसके लिए हमें बैंक को एक एप्लीकेशन लिखनी होती है।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता)
विषय – एटीएम से पैसा निकालते वक्त पैसा फंसने के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं अपने पास के पी एन बी एटीएम मेरठ से 20 जून 2023 को 5000 रूपये निकाल रहा था। पैसे निकालते वक़्त मेरे खाते से पैसे तो कट गए लेकिन एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकले। मुझे लगता है मेरे पैसे एटीएम मशीन में ही फंसे रह गए।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि जो पैसे मेरे खाते से कट चुके है लेकिन मुझे नहीं मिले उसे लौटाने की कृपा करे। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
धन्यवाद,
नाम:
खाता नंबर:
मोबाइल नंबर:
हस्ताक्षर:
इसको भी पढ़े –
ATM Card Banwane Ke Liye Application
निष्कर्ष (Conclusion)
इस पोस्ट में हमने Application For Deduction Of Money From Bank Account In Hindi के कुछ सैंपल दिए हैं। अगर आपके साथ भी इनमे से कोई भी सिचुएशन घटित हुई हो या आगे कभी हो तो आप इन सैम्पलों की मदद से एप्लीकेशन लिख सकते है। एप्लीकेशन लिख कर अपने खाते से कटे हुए पैसे वापिस ले सकते है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करे। आपका दिन शुभ हो !
FAQs
Q. अगर लेनदेन विफल हो गया और पैसा डेबिट हो जाये तो क्या होगा ?
Ans. अगर आपका लेनदेन विफल हो जाता है और पैसे भी कट जाते हैं तो इस केस में बैंक को जुर्माना देना पड़ सकता है और यदि पैसे खुद आपके खाते में नहीं आते हैं तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं या फिर बैंक में एप्लीकेशन की मदद से पैसे वापस भी पा सकते हैं।
Q. अकाउंट से पैसा कट जाने पर क्या करें ?
Ans. अगर आपके अकाउंट से पैसा कट गया है तो आप अपने बैंक में एक एप्लीकेशन लिख कर सकते है और पैसे वापिस मांगने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।