आज कल हमें कोई भी काम करना हो तो उसके लिए हमें आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है। आधार कार्ड हर काम को करने के लिए एक सबसे अहम डॉक्यूमेंट बन चुका है। अब तो हम आधार कार्ड की मदद से अपना बैंक खाता भी खोल सकते हैं। आज के समय में कई सारे बैंक आपको आधार कार्ड के जरिये केवाईसी करने पर ही एक सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा दे देते हैं।
अगर आपको ब्रांच जाने में आलस आता है और बैंको की लम्बी लाइनों में खड़े होने से कतराते है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आएगा क्यूंकि अब आप बिना बैंक जाए और बिना बैंकों की लाइन में लगे अपना एक डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड के माध्यम से आप अपना जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोल सकते हैं।
इसको भी पढ़ें :
आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे खोलें?
अगर आप आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पास के किसी भी प्राइवेट सेक्टर बैंक या पब्लिक सेक्टर बैंक की ब्रांच में जाना होगा और वहां पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स भरनी होगी जिससे आसानी से आप अपना बैंक खाता खोल पाएंगे। वर्तमान समय में HDFC बैंक, ICICI बैंक, Axis बैंक , Kotak Mahindra बैंक इत्यादि आपको सिर्फ 5 मिनट में वीडियो KYC करने के बाद ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा देते हैं। ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के बाद आपको चेक बुक, डेबिट कार्ड वेलकम किट के साथ-साथ मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।
यहां पर हमने भारत के टॉप 10 उन बैंकों के नाम बताए हैं जिनसे आप विडियो केवाईसी के माध्यम से घर बैठे खाता खोल पाएंगे।
Sr no. | Bank Name |
---|---|
1 | HDFC Bank |
2 | State Bank of India |
3 | ICICI Bank |
4 | Axis Bank |
5 | Kotak Mahindra Bank |
6 | Federal Bank |
7 | Indian Bank |
8 | Union Bank |
9 | Punjab National Bank |
10 | RBL Bank |
आधार कार्ड से नया बैंक खाता कैसे खोलें?
अगर आप अपना नया खाता आधार कार्ड के माध्यम से एचडीएफसी बैंक में खोलना चाहते हैं तो इसे खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड के साथ साथ पैन कार्ड भी होना जरूरी है। अगर आपके पास पैनकार्ड नहीं है तो सिर्फ आधार कार्ड से भी आप अपना खाता खोल सकते हैं।
नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना खाता सिर्फ 15 मिनट में खोल सकते हैं।
- एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट को ओपन करें
- डिजिटल सेविंग अकाउंट को चुने
- अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
- ओटीपी को एंटर करें
- अपनी पर्सनल जानकारी भरें
- एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें
- वीडियो केवाईसी को कंप्लीट करें
- आधार कार्ड से सक्सेसफुल खाता खुल गया
इसको भी पढ़े –
Gramin Bank Application In Hindi
बैंक में नया खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
- पहचान प्रमाण पत्र के तौर पे आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास पैन कार्ड भी होना चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आपके पास एक स्मार्टफोन भी होना चाहिए।
आधार कार्ड से बैंक खाता खोलने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?
- आपका एक भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आपके पास में एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी होनी चाहिए।
आधार कार्ड से बैंक खाता खुलवाने के फायदे
- आधार कार्ड मदद से बैंक अकाउंट ऑनलाइन प्रोसेस से खोला जा सकता है।
- इसके लिए आपको ब्रांच में किसी भी तरह से फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं होती।
- यहाँ आपको बिना लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए सिर्फ 5 मिनट में वीडियो KYC से ही खाता खुल जाता है।
- खाता खुलने के बाद इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI जैसी सुविधाएं भी दी जाती है जिसके माध्यम से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- जब आप आधार कार्ड से खाता खोलते हैं तो आपको वेलकम किट के साथ-साथ चेक बुक एटीएम कार्ड की सुविधा भी मिलती है।
- ऑनलाइन प्रोसेस होने की वजह से आपका कहीं जाने का खर्चा और समय बच जाता है।
- आधार कार्ड से खाता खोलने के 10 से 15 मिनट बाद आपको अकाउंट नंबर और IFSC कोड मिल जाता है।
इसको भी पढ़े –
Bank of Baroda Ka Statement Kaise Nikale
आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खुलवाते समय किन किन बातों का ध्यान रखें ?
- ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करते समय यह निश्चित करे कि आप कौन से बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं।
- जिस बैंक में अकाउंट खोलने का आपने फैसला किया है उसकी नजदीकी ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर कर अपना खाता खुलवा सकते हैं।
- एक बार बैंक खाता खोलने से पहले यह अवश्य जांच कर ले कि कहीं आपको कोई मेंटेनेंस बैलेंस तो नहीं देना पड़ रहा।
- बैंक द्वारा निर्धारित सभी terms & conditions को पढ़ लेना चाहिए।
- अगर आप डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप किसी को भी अपनी बैंकिंग डिटेल शेयर नहीं करनी चाहिए।
- हमेशा एक ऐसा बैंक चुने जो आपके घर के पास हो और जहां पर आप फिजिकली जाकर अपने बैंक से पैसे निकाल सकें।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे खोल सकते हैं। इसे खोलने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है। आधार कार्ड की मदद से आप आसानी से बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी इस पोस्ट को जरूर शेयर करें।
FAQs
Q. सिर्फ आधार कार्ड की मदद से बैंक अकाउंट खुल सकता है ?
Ans. हाँ, सिर्फ आधार कार्ड की मदद बैंक अकाउंट खुल सकता है।
Q. आधार कार्ड से कौन कौन से बैंक में खाता खोला जा सकता है?
Ans. आधार कार्ड की मदद से आप किसी भी प्राइवेट बैंक,सरकारी बैंक, पेमेंट्स बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं।