अब लें 50 लाख तक का लोन घर बैठे – AadhaarCash Se Loan Kaise Le

AadhaarCash Se Loan Kaise Le – अगर आप भी अपना घर बनवाने के लिए, बच्चों की पढाई के लिए, शादी या फिर कार खरीदने के लिए घर बैठे लोन लेना चाहते हैं तो आज का पोस्ट आपके लिए ही है. क्यूंकि आज के पोस्ट में हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं.

वैसे तो मार्किट में काफी सारी एप्प्स हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं. पर वहां से कम लोन मिलता है. लेकिन यहाँ इस साइट से आपको 50 लाख तक का लोन मिल सकता है.

इस एप्प से लोन लेने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती है. सारा काम ऑनलाइन ही हो जाता है. और पैसा सीधा आपके खाते में.

आज हम जिस एप्प के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है. Aadhaar Cash. आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के aadhaar cash से personal loan कैसे लें, aadhaar cash से कितना लोन मिलता है, aadhaar cash से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, aadhaar cash कितने समय के लिए लोन देता है, और aadhaar cash से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है.

लेकिन सबसे पहले जानते हैं aadhaar cash है क्या?

इसको भी पढ़े – 10000 Ka Loan Kaise Le

Aadhaar Cash क्या है?

Aadhaar Cash एक ऑनलाइन लोन देने वाली वेबसाइट है. इसकी मदद से हम काफी आसानी से ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यहाँ से आपको कुछ ही घंटो में ऑनलाइन लोन मिल जाता है. जो बिना किसी पेपर वर्क के और बिना घर से बहार जाये मिल जाता है.

Aadhaar Cash Highlights

लोन का नामAadhaar Cash Personal Loan
लोन की राशि50 हजार से 50 लाख
लोन पर लगने वाला ब्याज7% से 8.5% तक
लोन कैसे मिलता है बैंक मे ट्रान्सफर
लोन कौन ले सकता है भारत का नागरिक

इसको भी पढ़े – नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें

Aadhaar Cash से कितना लोन मिलता है?

इस वेबसाइट की मदद से अगर कोई लोन लेता है तो उसे इस वेबसाइट की मदद से आपको 50 हजार से लेकर 50 लाख तक का लोन मिल जाता है।

अगर आपको 50 हजार रुपयों की अर्जेंट जरूरत है तो वो इस वेबसाइट की मदद कुछ ही समय में मिल जाता है।

ये काफी आसानी से और सरल प्रोसेस के साथ ही लोन देती है।

इसको भी पढ़े – Kissht App Se Loan Kaise Le

Aadhaar Cash से लोन हेतु दस्तावेज?

Aadhaar Cash से लोन लेने हेतु यह कुछ जरुरी दस्तावेज चाहिए होते है, जो इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक दस्तावेज
  • आईटीआर
  • बैंक स्टेटमेंट

ये निम्न दस्तावेज लोन के लिए आवश्यक होते है।

Aadhaar Cash पर लगने वाला ब्याज

अगर आप Aadhaar Cash से लोन लेते हैं तो यहाँ पर लगने वाले ब्याज की दर 7% से लेकर 8.5% तक की है. ये ब्याज दर काफी कम है. जो काफी सारी ऑनलाइन लोन देने वाली एप्प से भी बहुत ज्यादा कम है.

इसको भी पढ़े – Bina Bank Statement Loan Kaise Le

Aadhaar Cash पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस

Aadhaar Cash की सबसे अच्छी बात ये है के यहाँ पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है. जो की इस साइट से लोन लेने के लिए एक सबसे बड़ा फायदा बनाती है. क्यूंकि जितनी भी ऑनलाइन लोन देने वाली एप्प हैं वो सभी प्रोसेसिंग फीस चार्ज करती हैं.

लेकिन Aadhaar Cash ने अपनी साइट पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है No Processing Fee.

Aadhaar Cash से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

लोन कितने समय के लिए मिलेगा ये आपके लोन के ऊपर है. के आप कितना लोन ले रहे हैं और कितने की किश्त बनवाना चाहते हैं.

Aadhaar Cash से लोन लेने के लिए eligibility

  • CIBIL score की जरूरत नहीं है.
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाइये।
  • आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले की आयु कम से का 18 साल होना जरुरी है।
  • बचत खता होना चाइये जिसमे Net Banking की सुविधा हो.

Aadhaar Cash से लोन कैसे लें – Aadhaar Cash Se Loan Kaise Le

  • सबसे पहले aadhaarcash.limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अपनी ईमेल से रजिस्टर करें।
  • अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें।
  • लोन की अमाउंट चुने।
  • लोन के लिए अप्लाई करें।
  • लोन अप्प्रोवे होने के कुछ ही घंटो बाद आपके खाते में आ जायगा।

इस तरह से आप Aadhaar Cash से ऑनलाइन पर्सोनल लोन ले सकते हैं.

Aadhaar Cash Customer Care Number क्या है?

Aadhaar Cash ने अपनी वेबसाइट पर कोई नंबर तो नहीं दिया है. पर Email ID जरूर दी है. जिस पर आप अपनी परेशानी बता सकते हैं.

Email ID – [email protected]

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना के Aadhaar Cash Se Personal Loan Kaise Le, Aadhaar Cash से लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, Aadhaar Cash से आपको कितने % पर ब्याज मिलता है, Aadhaar Cash से कितना लोन मिलता है.

तो अगर आपको भी इंस्टेंट पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप भी इस Aadhaar Cash से पर्सनल लोन ले सकते है. जो की कुछ ही समय में आपके खाते में आ जाता है.

अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले। और कोई भी सवाल हो तो हमने नीचे कमेंट बॉक्स में बताये।

इनको भी पढ़े –

सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें

AadhaarCash Se Personal Loan Kaise Le से जुड़े FAQs

Q. क्या एक बार लोना लेने के बाद फिरसे लोन ले सकते हैं?

Ans. जी हाँ, अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री सही है तो आप लोन ले सकते हैं.

Q. क्या जल्दी लोन वापस करने के अलग चार्जेज हैं?

Ans. जी नहीं, जल्दी लोन वापस करने के कोई अलग चार्जेज नहीं हैं.

Q. हमे कितने समय में लोन मिल जाता है?

Ans. लोन आपको कुछ घंटो से लेकर 1 वर्किंग डे में मिल जाता है.

Leave a Comment